Bollywood News Today | Priyanka Chopra | Rashmika Mandanna | Malaika Arora | 20th Mar 2025 | 8 Am
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर एक
बड़ी खबर सामने आ रही है. उन दोनों के तलाक पर फैसला आज आ सकता है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने
बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को आदेश दिया है कि वो चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री द्वारा
शुरू की गई आपसी तलाक की कार्यवाही पर गुरुवार तक फैसला करे. फैमिली कोर्ट के मुताबिक,
चहल द्वारा धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने की बात कही थी. इसमें से वह अब तक 2.37 करोड़
रुपये दे चुके हैं.
प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड कमबैक का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो
एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 में नजर आने वाली हैं. जिसके चलते प्रियंका चोपड़ा मुंबई
आ गई हैं. वो एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. उनका लुक बहुत पसंद किया जा रहा है.उन्होंने एयरपोर्ट पर
पैपराजी के लिए पोज किया. प्रियंका की फोटोज पर फैंस भी ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. प्रियंका ने
ब्लैक कलर का को-अर्ड सेट पहना था.
मलाइका अरोड़ा 51 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस और स्टाइल से कहर ढाती हैं. बुधवार
सुबह भी एक्ट्रेस बन ठन कर निकलीं तो हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिकी रहीं. इस दौरान
एक्ट्रेस स्लीवलेस लॉन्ग व्हाइट आउटफिट में बला की हसीन लग रही थीं. मलाइका ने अपने बालों
को ओपन रखा था और सटल मेकअप किया हुआ था. मलाइका ने अपने व्हाइट आउफिट के साथ
मैचिंग पर्स लिया था. साथ ही मैचिंग हिल्स भी पेयर की थी.
साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर, जिसे ए.आर.मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं, में सलमान खान
और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे। इसी बीच, डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस ने फिल्म
से जुड़ी कुछ मजेदार बातें शेयर की हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।डायरेक्टर
ने कहा, "हां, बिल्कुल। ये सिर्फ एक मास एंटरटेनर फिल्म नहीं है, इसमें फैमिली इमोशन्स बहुत
स्ट्रॉन्ग हैं। गजनी में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की लव स्टोरी थी, लेकिन सिकंदर पति-पत्नी के रिश्ते के इर्द-
गिर्द घूमती है।
सनी देओल के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. उनकी 1996 में आई फिल्म घातक री-रिलीज के लिए
तैयार है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने बनाया था. फिल्म में मीनाक्षी
शेषाद्री, अमरीश पुरी और डैनी डेंजोंपा भी अहम रोल में नजर आए थे. वाही घातक की री-
रिलीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि घातक 21 मार्च को री-रिलीज हो रही है.
1996 में फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. उस समय घातक ने सिर्फ 5.75 करोड़ कमाए
थे.
फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी एक्टिंग के लिए दर्शकों में काफी मशहूर हैं. उन्होंने 'कपूर
एंड संस' फिल्म की एक क्लिप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की. सिद्धार्थ ने
कपूर एंड संस के 9 साल पूरे होने पर एक पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने
वीडियो के साथ लिखा, "कपूर एंड संस की फिल्म बनाना वाकई बहुत खास था. बहुत मजा आया
और बहुत सारी अविस्मरणीय यादें हैं. आपके प्यार के लिए शुक्रिया." शकुन बत्रा द्वारा लिखित
और निर्देशित "कपूर एंड संस" में ऋषि कपूर, फवाद खान, आलिया भट्ट, रत्ना पाठक शाह और
रजत कपूर भी लीड रोल में थे.
ऑरमैक्स मीडिया की फरवरी 2025 में भारत में मोस्ट पॉपुलर फीमेल फिल्म स्टार्स की लिस्ट
सामने आ गई है. इस लिस्ट में 10 हसीनाओं के नाम शामिल हैं जिनमें बॉलीवुड से लेकर साउथ
इंडस्ट्री तक की एक्ट्रेसेस शामिल हैं. पॉपुलैरिटी के मामले में इस बार साउथ अदाकारा ने बाजी
मार ली हैं. भारत में मोस्ट पॉपुलर फीमेल फिल्म स्टार्स की लिस्ट में इस बार साउथ एक्ट्रेस
सामंथा रूथ प्रभु ने टॉप पर जगह बनाई है.
औरमैक्स ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट जारी की है.
इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया, 'औरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स: मोस्ट पॉपुलर मेल स्टार्स
इन इंडिया फरवरी 2025. दिलचस्प बात ये है कि औरमैक्स की टॉप 10 स्टार्स की लिस्ट में
बॉलीवुड एक्टर्स पर साउथ के सितारे भारी पड़े हैं. और इनमें नंबर वन की पोजिशन पर प्रभास
है.
सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में सुप्रिया शुक्ला ने हर्षद चोपड़ा संग अपने बॉन्ड की बात की.
उन्होंने बताया कि हर्षद चोपड़ा किसी से खुलने में समय लेते हैं. शो तेरे लिए के सेट पर उनका
हर्षद के साथ अच्छा बॉन्ड था. सुप्रिया ने कहा, वो अपनी चीजों में ही रहता है और अपनी ही
चीजें करता है. उसको खटखटाना पड़ता है थोड़ा. इसी इंटरव्यू में सुप्रिया ने उस समय को याद
किया जब हर्षद ने अपनी मां को खोया था. हर्षद ने उस वक्त सुप्रिया को पर्सनली कॉल किया था
और उन्होंने हर्षद के साथ रहने के लिए शूट कैंसिल किया था. हर्षद ने उन्हें गले लगाया था और
बहुत रोए थे.
जाने-माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज एडोलसेंस देखी और
इसकी जमकर तारीफ की. लेकिन उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया पर जमकर भड़ास भी निकाली.
अनुराग ने इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को भ्रष्ट और बेईमान कहते हुए इस पर पाखंडी होने के आरोप
भी लगाए. अनुराग कश्यप ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया को जमकर लताड़ लगाई है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है.
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/