Advertisment

Bollywood News Today | Rashmika Mandanna | Vidya Balan | Diljit Dosanjh | Akshay | 7 Aug 2025 | 8 Am

-OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने अनी नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'अंधेरा' है। 'अंधेरा' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। 'अंधेरा' का प्रीमियर 14 अगस्त, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood News Today | Rashmika Mandanna | Vidya Balan | Diljit Dosanjh | Akshay | 7 Aug 2025 | 8 Am

1)-OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने अनी नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'अंधेरा' है। 'अंधेरा' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। 'अंधेरा' का प्रीमियर 14 अगस्त, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। OTT प्लेटफॉर्म ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'तैयार हो जाइए, यह अंधेरा सिर्फ डराता नहीं, शिकार भी करता है।' सीरीज का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें प्राजक्ता समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।

2)-विद्या बालन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2005 से की थी और उनकी पहली फिल्म का नाम था 'परिणीता'। अब यह फिल्म दोबारा थिएटर्स में रिलीज होगी, जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में एक बार फिर से सैफ अली खान और विद्या बालन का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। साथ ही ट्रेलर की क्वालिटी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इसके अलावा 'पिया बोले' सॉन्ग क्लासिक मूवी का एहसास करा रहा है।

3)-साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ जिसे हिंदी में ‘साम्राज्य’ नाम से रिलीज किया गया है। इन दिनों सिनेमाघरों में बनी हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा धीमे कमाई कर रही है। अब इस बीच इस फिल्म को तमिलनाडु के मदुरै और त्रिची जैसे इलाकों में विरोध का सामना करना पड़ा। तमिल समर्थक नेताओं ने श्रीलंकाई तमिलों को कथित रूप से गलत तरह से दिखाए जाने की आलोचना करते हुए फिल्म के बैन करने की भी मांग की है।

4)-वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरों को शेयर किया और साथ ही कैप्शन में लिखा, 'वरुण धवन ने बॉर्डर 2 के लिए अपना शेड्यूल पूरा किया। अपनी शूटिंग पूरी होने के उपलक्ष्य में वरुण धवन ने सह-कलाकार मेधा राणा, निर्माता भूषण कुमार, सह-निर्माता शिवचन, बिनॉय के गांधी और निर्देशक अनुराग सिंह के साथ सेट पर एक दिल को छू लेने वाला जश्न मनाया।'

5)-'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. वहीं एल्विश यादव काफी समय से रेव पार्टी में ड्रग्स और सांप के जहर से जुड़े मामले में घिरे हुए हैं. इस बीच खबरें आ रही हैं कि सांप के जहर की तस्करी मामले में एल्विश यादव को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने सांप के जहर की तस्करी मामले में एल्विश की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

6)-एक्टर दिलजीत डोसंज आपनी फिल्म border 2 को लेकर चर्चा में बने हुए है. अब उनकी नयी फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आया है. दरअसल, मिड-डे की एक नई रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि दिलजीत दोसांझ "नो एंट्री 2" का हिस्सा हैं और जल्द ही वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ शूटिंग शुरू करेंगे. अक्टूबर के बाद यूनिट एक महीने के शेड्यूल के साथ काम शुरू करेगी. जल्द हे इस फिल्म की घोषणा होने वाली है.

7)-हाल ही में जब वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए तो उनका लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस बार अक्षय कुमार सफेद दाढ़ी वाले लुक में दिखे, जो उनके अब तक के लुक्स से काफी अलग था. इस नई झलक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. अक्षय कुमार को मुंबई एयरपोर्ट पर ग्रे टीशर्ट, ब्लैक पैंट और ओपन जैकेट में स्पॉट किया गया. उनके सिर पर ब्लैक कैप थी और आंखों पर काले चश्मे ने उनके लुक को और भी कूल बना दिया. हालांकि, जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही थी, वह थी उनकी सफेद दाढ़ी.

8)-तारक मेहता का उल्था चश्मा में बबिता और जेठालाल की ओं स्क्रीन केमिस्ट्री को हर कोई पसंद करता है. अब उन दोनों के पुराने शो का एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये विडियो उनके शो 'हम सब बाराती' का है, वीडियो में मीठी यानी मुनमुन दत्ता एक ऑडिशन देती नजर आ रही हैं, वहीं नाथू यानी दिलीप जोशी उन्हें डांटते हुए नजर आते हैं. इस दृश्य को देखकर फैंस को न सिर्फ हंसी आ रही है बल्कि हैरानी भी हो रही है.

9)-साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा बुधवार, 6 अगस्त 2025 को कुछ प्लेटफॉर्म द्वारा अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े धन शोधन मामले (Illegal Betting Apps Case) की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए. बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों ने इस मामले में विजय देवरकोंडा से कई सवाल पूछे हैं. फिलहाल अभी एक्टर का बयान दर्ज किया जा रहा है.

10)- उर्फी फिर से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। एक खास बातचीत में उर्फी ने बताया कि वह रिलेशनशिप हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वह दिल्ली के लड़के को डेट कर रही हैं। उर्फी ने कहा, "मैं सिंगल नहीं हूं, मेरा बॉयफ्रेंड है। वो दिल्ली का रहने वाला है और बहुत ही ज्यादा शर्मिला है। मेरा बॉयफ्रेंड 6'4 का है। कितना ही लॉन्ग डिस्टेंस है, 2 घंटे की ही फ्लाइट होती है। हर वीकेंड मैं वहां होती हूं। वहां पर पापा आएंगे तो वो भाग जाएगा।" उन्होंने आगे कहा, "इंस्टाग्राम पर उसकी एक भी पोस्ट नहीं है। उसका डिजिटल फुटप्रिंट कुछ भी नहीं है।"

Tags : ananya pandey | Tripti Dimri | sharvari wagh | Deepika Padukone | akshay kumar | Ranbir Kapoor | Aamir Khan | Shruti Haasan | Disha Patani | Kriti Sanon | Salman Khan | ranveer singh | alia bhatt | kiara advani | Rashmika Mandana | Priyanka Chopra | Janhvi Kapoor | Katrina Kaif | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood latest news 

Read More

Shehnaaz Gill’s hospitalisation: शहनाज़ गिल अस्पताल में भर्ती, दोस्त Karan Veer Mehra ने बताया क्या है कारण

Uorfi Javed: उर्फी जावेद का बड़ा खुलासा "Selena Gomez और Justin Bieber से है दोस्ती", 'द ट्रेटर्स' की विनर ने इंटरव्यू में किया दावा

Hrithik Roshan Son: ऋतिक रोशन के बेटे ऋदान का वीडियो वायरल, पैपराजी के रवैये से नाराज हुए फैंस, कहा 'ये हैरेसमेंट है...'

Yo Yo Honey Singh And Karan Aujla: हनी सिंह और करण औजला की बढ़ीं मुश्किलें: महिला आयोग के रडार पर दो विवादित गाने, कार्रवाई की मांग तेज

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories