Advertisment

Shehnaaz Gill’s hospitalisation: शहनाज़ गिल अस्पताल में भर्ती, दोस्त Karan Veer Mehra ने बताया क्या है कारण

ताजा खबर: लोकप्रिय अभिनेत्री और सिंगर शहनाज़ गिल को हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे उनके फैन्स के बीच चिंता की लहर दौड़ गई.....

New Update
Shehnaaz Gill hospitalisation
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: लोकप्रिय अभिनेत्री और सिंगर शहनाज़ गिल को हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे उनके फैन्स के बीच चिंता की लहर दौड़ गई. शहनाज़ की करीबी दोस्त और अभिनेता करणवीर मेहरा ने अब उनकी सेहत को लेकर अपडेट साझा किया है. करण ने बताया कि शहनाज़ को फूड प्वाइजनिंग हो गई थी और फिलहाल वह अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

करणवीर मेहरा ने दी जानकारी

Karan Veer Mehra, Shehnaaz Gill

करणवीर मेहरा, जो हाल ही में शहनाज़ से मिलने अस्पताल पहुंचे थे, ने एक इंटरव्यू में बताया कि शहनाज़ की हालत गंभीर नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए करण ने कहा, “हम सब दोस्त साथ में थे, शहनाज़ भी थीं. लेकिन अगले ही दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.”करण ने आगे कहा, “उन्हें फूड प्वाइजनिंग हो गई थी. हालांकि यह कोई गंभीर मामला नहीं है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें भर्ती कराया गया ताकि ठीक से देखभाल हो सके. जब मैं उनसे मिलने गया तो वह ठीक महसूस नहीं कर रही थीं, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी.”

इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया

Shehnaaz Gill ,Karan Veer Mehra

करणवीर मेहरा ने सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पताल के कमरे से एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह शहनाज़ से मिलने पहुंचे थे. वीडियो में करण शहनाज़ के साथ मज़ाक करते हुए नज़र आ रहे हैं और फैन्स से उनके लिए दुआ करने की अपील कर रहे हैं.वीडियो में शहनाज़ अस्पताल के बेड पर लेटी नज़र आ रही हैं और उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई है. कैमरा उनकी ओर बढ़ते ही वह अपना चेहरा छुपाने की कोशिश करती हैं. करण ने मजाकिया लहजे में कहा, “ये देखो बेचारी, इसे क्या हो गया?” इस पर शहनाज़ ने मुस्कुराते हुए कहा, “हसा रहा है मुझे.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्दी ही ठीक होकर फिर से पार्टी करने के मूड में होंगी.

शहनाज़ और करण का करियर

Shehnaaz Gill

शहनाज़ गिल ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी इंडस्ट्री से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) से मिली, जहां उनकी दोस्ती सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth shukla) के साथ काफी चर्चा में रही. हाल ही में वह 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो'  (Vicky vidya ka wo wala video) फिल्म के गाने सजना वे सजना में नज़र आई थीं.वहीं करणवीर मेहरा (Karan veer Mehra) फिलहाल अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में हैं. वह उमंग कुमार की अगली फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सादिया खतीब (Harshvardhan Rane and Sadia Khatib) के साथ नजर आएंगे. साथ ही, उन्होंने बिग बॉस 18 का खिताब भी इस साल जनवरी में जीता था.

Karan Veer Mehra movie | Karan Veer Mehra news | Bigg Boss 13 | shehnaaz gill news | shehnaaz gill news hospital | shehnaaz gill news in hindi | Shehnaaz Gill news today 

Read More

Uorfi Javed: उर्फी जावेद का बड़ा खुलासा "Selena Gomez और Justin Bieber से है दोस्ती", 'द ट्रेटर्स' की विनर ने इंटरव्यू में किया दावा

Hrithik Roshan Son: ऋतिक रोशन के बेटे ऋदान का वीडियो वायरल, पैपराजी के रवैये से नाराज हुए फैंस, कहा 'ये हैरेसमेंट है...'

Yo Yo Honey Singh And Karan Aujla: हनी सिंह और करण औजला की बढ़ीं मुश्किलें: महिला आयोग के रडार पर दो विवादित गाने, कार्रवाई की मांग तेज

Shahrukh Khan: नेशनल अवॉर्ड के बाद Lilliput का शाहरुख पर हमला "Kamal Haasan के चरणों की धूल भी नहीं हैं, सिर्फ कॉपी ....."

Advertisment
Latest Stories