Advertisment

Bollywood News Today | Sharvari Wagh | Parineeti Chopra | Avneet Kaur | 25 Sep 2025 | 8 Am

बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीरे एक बार फिर से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमे वो लाल कलर के पारम्परिक सूट में नज़र आ रही है

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood News Today | Sharvari Wagh | Parineeti Chopra | Avneet Kaur | 25 Sep 2025 | 8 Am

Advertisment

1)- बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीरे एक बार फिर से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमे वो लाल कलर के पारम्परिक सूट में नज़र आ रही है. उन्होंने पयार सा हैर्स्त्यले बनाया हुआ है और मिनिमल मेकअप के साथ हैवी ज्वेलरी पहेनी हुए है. उन्होंने अलग-अलग पोस में अपनी कई तस्वीरे साझा करी है.

2)- परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को 2 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर अपनी अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें दोनों पेरिस की सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राघव की टी-शर्ट पर 'आई लव पेरिस' लिखा है और परिणीति अपने हाथ से 'S' छिपाती दिख रही है। इसके साथ परिणीति और राघव ने एक-दूजे के लिए प्यारा भरा नोट लिखा है।

3)- अब फिल्म थामा के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म थामा के कई पोस्टर शेयर किए हैं. इसके साथ- साथ उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "स्त्री आ रही है और अपने साथ एक बड़ा थम्मका ला रही है. बांद्रा किले में एक विशेष लॉन्च के लिए हमसे जुड़ें". हालांकि निर्माताओं ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे क्या करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि वे 'थामा' का ट्रेलर लॉन्च कर सकते हैं.

4)- बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद बुधवार को 1xBet नामक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए. अधिकारियों के अनुसार, मामले के जांच अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा.

5)-अमृता राव ने अपनी हालिया बातचीत के बताया कि जब उनकी फिल्म 'मैं हूं ना' के शेड्यूल में ब्रेक था. तब शाहरुख खान किसी और फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि ब्रेक के दौरान शाहरुख ने उन्हें और उनकी मां को मिलने के लिए बुलाया और एक सुपरस्टार के गुणों के लिए उनकी तारीफ की. इसके साथ- साथ अमृता राव ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि शाहरुख सेट पर लोगों पर नजर रखते थे और सुनिश्चित करते थे कि वे सहज हों.

6)- सुपरस्टार पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘They Call Him OG’ को रिलीज़ से कुछ ही दिन पहले नई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म 25 सितंबर को दुनिया भर में बड़े स्तर पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कई समस्याओं के कारण इसके सुचारू रिलीज़ पर सवाल उठने लगे हैं. ट्रेड सूत्रों के अनुसार, फिल्म की कंटेंट डिलीवरी में देरी के कारण विदेशी स्क्रीनिंग प्रभावित हुई हैं. अमेरिका के बड़े सिनेमा चैनल्स जैसे कि AMC ने शोज़ को रद्द कर दिया क्योंकि फिल्म प्रिंट्स समय पर उपलब्ध नहीं हो पाए.

7)- अभिनेत्री रानी मुखर्जी को हाल ही में फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड मिलने पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बुधवार को कहा कि अपने 30 साल के करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतना एक भावुक क्षण है। रानी ने यह सम्मान अपने दिवंगत पिता राम मुखर्जी को समर्पित किया।

8)- पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोहित और यशराज फिल्म्स एक रोमांटिक फिल्म के लिए साथ आए हैं। इस फिल्म का निर्माण अक्षय विधानी करने वाले हैं और आदित्य चोपड़ा इसे प्रस्तुत करेंगे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोहित अपनी टीम के साथ मिलकर फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 2026 के मध्य में शुरू होगी, वहीं इसकी कास्टिंग प्रक्रिया अगले साल की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है।

9)- ग्लोबल पॉप और हिप-हॉप स्टार बादशाह का नया पार्टी एंथम 'कोकैना' (Kokaina) रिलीज हो गया है। सारेगामा म्यूजिक द्वारा रिलीज किए गए इस गाने में बादशाह के साथ पंजाबी सिंगर सिमरन कौर ढडली और एक्ट्रेस नताशा भारद्वाज भी हैं। बता दें कि बादशाह के इस गाने को 24 घंटे के अंदर ही 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने में बादशाह का म्यूजिक और आवाज है। बादशाह के अनुसार, 'कोकैना' जिंदगी और आज के पल का जश्न मनाने के बारे में है।

10)- हाल ही में बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस शर्वरी वाघ को Vogue forces of fashion 2025 के रेड कारपेट पर देखा गया जहा उन्होंने ब्लैक कलर के 1 पिस में साड़ी लाइमलाइट लूट ली. उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ अपने बालो को खुला रखा था. इस दौरान उनकी गोल्डन एक्सेसरीज ने सबका ध्यान अपनी ओरे आकर्षित किया

Tags : akshay kumar | Ranbir Kapoor | Aamir Khan | Shruti Haasan | Kriti Sanon | Salman Khan | ranveer singh | alia bhatt | kareena kapoor | Pooja Hegde | Shanaya Kapoor | Manushi Chillar | Rashmika Mandana | Priyanka Chopra | Janhvi Kapoor | Katrina Kaif | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood latest news | Mayapuri Cut | bollywood gossips

Read More

Thama Trailer: आयुष्मान खुराना स्टारर 'थामा' का ट्रेलर लॉन्च करने आ रही हैं 'स्त्री'

AR Rahman: दिल्ली हाईकोर्ट ने 'वीरा राजा वीरा' केस में एआर रहमान को दी राहत

71st National Film Awards: शाहरुख खान की नेशनल अवॉर्ड जीत पर बच्चों का दिल छू लेने वाला रिएक्शन

Amrita Rao ने खोला Shah Rukh Khan की 20 साल पुरानी सीख का राज 

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories