Bollywood News Today | Tamannaah Bhatia | Alia Bhatt | Sonakshi Sinha | Govinda | 24 Aug 2025 | 8 Am
1)- अपकमिंग शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का पहला गाना आज रिलीज हो गया है। टी-सीरीज ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। इस गाने में शो की लीड कास्ट नजर आ रही है। जिसमें लक्ष्य, सहर बाम्बा और राघव जुयाल नजर आ रहे हैं। तीनों एंजॉय करते और डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान लक्ष्य और सहर के बीच रोमांस भी दिखता है
2)- आलिया भट्ट काम से ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ वेकेशन एन्जॉय करने निकल पड़ी हैं। 22 अगस्त को आलिटा भट्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेकेशन से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं जिसे देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस बिकिनी पहने अपने हेयर को फ्लॉन्ट कर रही हैं। ऑरेंज कलर की बिकिनी में आलिया ने एक से बढ़कर एक सेल्फी क्लिक की जिसमें उनके चेहरे का ग्लो उनकी खूबसूरती में और चार-चांद लगा रहा था।
3)- बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी के बीच तलाक की अफवाहें इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, आपको बताते चलें कि गोविंदा के मैनेजर ने तलाक की खबरों को पूरी तरह से झूठा बताया है। अब सोशल मीडिया पर अभिनेता का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया। वह व्हाइट कलर की शर्ट-पैंट और कोट पहने दिख रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ब्लैक कलर को गॉगल लगाया हुआ है, जो उनके लुक को डैशिंग बना रहा है। अब इस विडियो को देख लोग उनके तलक को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे है.
4)- गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा सायरा बानो ने कल अपना 81वा जन्मदिन मनाया है. सबसे खास बात ये कि इस अवसर पर एक्स पर एंट्री कर सायरा ने अपने प्रशंसकों को बड़ा सरप्राइज दिया। उन्होंने x पर आपनी फेले पोस्ट भी साझा करी. सायरा ने दिलीप संग ली गईं अपनी तस्वीरें साझा कर एक्स पर लिखा, 'आज, जब मैं एक और वर्ष में प्रवेश कर रही हूं, मैं आप सभी के साथ यहां रहना चाहती हूं, जीवन के बारे में बात करना चाहती हूं, यादें ताजा करना चाहती हूं और उन सभी चीजों को याद करना चाहता हूं जो दिलीप साहब को हमारे दिलों के करीब रखती हैं।'
5)- वेब सीरीज 'दहाड़' के साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने OTT पर कदम रखा था. समीक्षकों से इस सीरीज को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। अब 'दहाड़' का दूसरा सीजन 'दहाड़ 2' आ रहा है, जिसके लिए एक बार फिर निर्माता रीमा कागती ने सोनाक्षी से हाथ मिलाया है। इस थ्रिलर सीरीज में सोनाक्षी अपनी वापसी को लेकर बेहद उत्सहित हैं और एक सख्त पुलिस अफसर का किरदार निभाने के लिए कमर कस चुकी हैं।
6)- एक्ट्रेस राशा थडानी डॉग लवर हैं। इस साल उन्होंने तीन बेजुबानों-दो कुत्तों और एक बिल्ली को अपने घर में पनाह दी। उनका इलाज करवाया। इसका पूरा किस्सा राशा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया है। राशा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'इस साल की शुरुआत में, हमने अपने दिल और घर के दरवाजे दो खूबसूरत बच्चों, आजाद और एल्सू के लिए खोल दिए। इन पिल्लों को मूसलाधार बारिश में एक हाईवे पर छोड़ दिया गया था। नाजुक और डरे हुए थे। उन्हें बचा लिया गया और अब वे हमारे साथ सुरक्षित और प्यार से रहते हैं। यह हमें याद दिलाता है कि गोद लेने से कैसे जानें बच सकती हैं।
7)-पिछले काफी समय से एक्टर अक्षय कुमार और सैफ अली खान फिल्म हैवान को लेकर सुर्खियों में है. फँस दोनों को ऑनस्क्रीन इतने सालो बाद फिर से देखने के लिए काफी जयादा एक्ससितेड है. फिल्म की शूटिंग सुरु हो चुकी है जिसकी जानकारी खुद अक्षय ने एक विडियो इस्ताग्राम पर पोस्ट करके दी है. विडियो में अक्षय, सैफ और फिल्म के डायरेक्टर प्रियेदर्शन फिल्म के सेट पर एक दुसरे के साथ दासी मजाक करते नजर आ रहे है. उनका ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
8)-बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वजह है पत्नी सुनीता आहूजा के साथ उनका तलाक। माना जा रहा है कि दोनों अलग हो रहे हैं। हालांकि, गोविंदा के वकील और उनके मैनेजर तलाक की बात को सिरे से खारिज कर चुके हैं। अब इस पर गोविंदा की बेटी टीना आहूजा का बयान भी आ गया है। हिन्दुस्तान टाइम्स से टीना ने कहा, "ये सब अफवाहें हैं और मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती।"
9)-अब एकता कपूर ने तय कर लिया है कि रागिनी एमएमएस फिल्म का तीसरा पार्ट बनाया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, एकता कपूर लंबे समय से रागिनी एमएमएस 3 को लेकर आइडिया तलाश रही थीं. अब उन्होंने एक ऐसा सब्जेक्ट फाइनल किया है जो न केवल इस फ्रेंचाइज़ी की दुनिया से मेल खाता है बल्कि इसे एक नए लेवल पर ले जाएगा. बताया जा रहा है कि एकता कपूर ने इस फिल्म की अस अ लीड एक्ट्रेस के लिए तमन्ना भाटिया को चुना है. तमन्ना कहानी और फिल्म के हॉरर क्वोशंट से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने तुरंत ही फिल्म के लिए हाँ कर दी.
10)- भारत के पहले वर्टिकल ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म, रॉकेट रील्स ने आधिकारिक तौर पर उड़ान भर ली है और डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में एक नया अध्याय शुरू कर दिया है। इस प्लेटफ़ॉर्म को 1 अगस्त को 15 ओरिजिनल सीरीज़ के साथ लॉन्च किया गया था और कुछ ही हफ़्तों में, इसे एंड्रॉइड और आईओएस पर 3.5 लाख से ज़्यादा डाउनलोड मिल गए हैं। एक भव्य समारोह में इस लांच किया गया. इस भव्य लॉन्च में रॉकेट रील्स के बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल वर्टिकल ओटीटी प्रोजेक्ट्स का अनावरण भी हुआ।
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Tags : bollywood news in hindi | kareena kapoor | ranveer singh | bollywood gossips | bollywood latest news today | Disha Patani | kiara advani | Salman Khan | Pooja Hegde | Priyanka Chopra | Janhvi Kapoor | Deepika Padukone | Mayapuri Cut | Katrina Kaif | bollywood latest news | Rashmika Mandana | Shanaya Kapoor | Manushi Chillar | Kriti Sanon