Advertisment

Bollywood News Today | Tara Sutaria | Khushi Kapoor | Salman Khan | Sikandar | 19th Mar 2025 | 8 Am

सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का एक नया गाना रिलीज कर दिया है. गाने का नाम है ‘सिकंदर नाचे नाचे’. 17 मार्च को इस गाने का टीजर जारी किया गया था और कहा गया था

New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood News Today | Tara Sutaria | Khushi Kapoor | Salman Khan | Sikandar | 19th Mar 2025 | 8 Am

सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का एक नया गाना रिलीज कर दिया है. गाने
का नाम है ‘सिकंदर नाचे नाचे’. 17 मार्च को इस गाने का टीजर जारी किया गया था और कहा
गया था कि 18 मार्च को गाना रिलीज होगा. अब आखिरकार भाईजान ने फैंस को इस नए गाने
की सौगात दे दी है. इस गाने में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं. डांस
फ्लोर पर दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी इस गाने में खूब जच रही है.

Read More

Pankaj Tripathi Daughter:पंकज त्रिपाठी की बेटी Aashi Tripathi ने रखा अभिनय में कदम, म्यूजिक वीडियो से किया डेब्यू

Ratna Pathak Shah Birthday: एक कलाकार, जो हर किरदार में जान डाल देती हैं

Bofors Scandal में बिना सबूत फंसाए गए थे Amitabh Bachchan? सालों बाद फिर उठा मामला

India's Got Latent Controversy: Samay Raina के लिए मुश्किल बढ़ी, जानें वजह

एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब जल्द ही वेब सीरीज 'कन्नेडा' में नजर आने वाले हैं. इससे पहले
उन्होंने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वो ऐसे बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखते हैं जहां
उन्हें फाइनेंशियल सिक्योरिटी के बारे में सोचना न पड़े. एक्टर ने बताया कि उन्हें इसे लेकर फिक्र
होती है. ऐसे में वो खराब या अधूरे किरदारों के लिए भी राजी हो जाते हैं. ‘कन्नेडा’ वेब सीरीज
में मोहम्मद जीशान अय्यूब एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. हालांकि उनका

जम्मू कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी का मंदिर है. ऐसे में उस इलाके में शराब और नॉन वेज
खाने पर प्रतिबंध है. इस रोक के बावजूद आरोप है कि ओरी ने अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां एक
होटल में शराब पी. अब इस मामले में कटरा होटल एंड रेस्टोरेंट असोसिएशन के प्रेजिडेंट राकेश
वजीर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कटरा बड़ी धार्मिक जगह है और कटरा में शराब और
मीट का सेवन मना है. हमारे यहां जो चीज़ें बैन नहीं हैं. वो लहसुन और प्याज हैं. मगर हम लोग

साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा 'किंगडम' के नाम से एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का
टीजर सामने आ चुका है. टीजर देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. लोगों का ऐसा कहना है कि ये
फिल्म 2000 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. फिल्म को तुलुगु सिनेमा के डायरेक्टर गौतम
तिन्नानुरी बना रहे हैं. टीजर वीडियो सामने आ चुका है, जिसे खुद विजय ने सोशल मीडिया पर

हाल ही में इंडियन आइडल 16 में बतौर मेहमान शामिल हुए सनी देओल ने अपनी मां को लेकर
एक बड़ा खुलासा किया. दरअसल मंच पर बच्चों में से एक छोटे बच्चे ने सनी देओल से पूछा कि सर,
आप हैंड पंप उखाड़ते हो, पंखा तोड़ देते हो, क्या आपकी मम्मी आपको डांटती नहीं है? उस बच्चे
का ये सवाल सुनकर सभी खूब हंसे. ‘इंडियन आइडल 16’ की जज श्रेया घोषाल और विशाल
डडलानी ने तो इस बच्चे के सवाल पर खड़े होकर तालियां भी बजाईं. सनी देओल ने इस सवाल का
जवाब देते हुए कहा कि मम्मी डांटती नहीं है, वो सीधे मारती हैं. उनका जवाब सुनकर सभी दंग
रह गए.

इब्राहिम अली खान को उनकी एक्टिंग के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच फिल्म मेकर
विक्रम भट्ट ने एक्टर की तारीफ की है. राज और कसूर जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले
डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने दावा किया है कि इब्राहिम अली खान एक बहुत बड़े स्टार बनेंगे. उनका
कहना है कि एक्टर की परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं है, लोग बेवजह ही उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
विक्रम का कहना है कि आखिर पहली ही फिल्म में भला कौन-सा एक्टर परफेक्ट होता है.

आपको बता दें दानिश तैमूर हाल ही में ईद के खास शो महफिल ए रमजान में अपनी पत्नी आयजा
के साथ नजर आए. शो के दौरान एक्टर ने पर्सनल और प्रोफेशनल विचार शेयर किए. विवाद तब
शुरू हुआ जब दानिश ने अपनी पत्नी आयजा खान के सामने बहुविवाह पर अपने विचार साझा
किए और बताया कि इस्लाम ने उन्हें चार बार शादी करने का अधिकार दिया.दानिश तैमूर का ये
बयान सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी हैं. खेर अपनी टिप्पणी
के बाद दानिशआलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं.

मोस्ट वॉच्ड वेब सीरीज में से एक कोटा फैक्ट्री के तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ने ही दर्शकों
पर अमिट छाप छोड़ी है। अब इंतजार चौथे सीजन का है। जीतेंद्र कुमार स्टारर सीरीज कोटा
फैक्ट्री के चौथे सीजन को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक, यह सीजन अगले साल यानी 2026 में रिलीज हो सकता है। दूसरे और तीसरे सीजन की
तरह इसे नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जाएगा।

शादी के 25 दिन बाद आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने तारा सुतारिया पर किए कमेंट पर
सफाई पेश की है. कपल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए कहा कि 'मेरे बारे में गलत

कहानियां फैलाई जा रही हैं. कोई फैक्ट चेक नहीं है. लोग कुछ भी कह देते हैं औऱ कोई भी
मनगढ़ंत कहानियां सुनाते हैं लेकिन इससे लोगों के परिवारों पर गलत असर पड़ता है. मैं अपनी
शादी के वक्त किसी और के बारे में नहीं सोच सकता. जो कुछ भी लिखा गया है उसमें कोई सच्चाई
नहीं है.

हानिया आमिर के एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। एक्ट्रेस को लोग अब
इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने की धमकियां दे रहे हैं। हानिया आमिर की कुछ तस्वीरों से उनके
यूजर्स को आपत्ति है। हानिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी और अपने दोस्तों की कुछ तस्वीरें
शेयर की थीं। इसमें हानिया और उनकी दोस्त बिंदी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं। हानिया के माथे
पर बिंदी देखकर अब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। दरअसल, पाकिस्तान में महिलाओं का बिंदी
लगाना काफी कंट्रोवर्शियल हो जाता है। ऊपर से हानिया ने लोगों को होली की बधाई भी दे दी।
बस फिर क्या था? हानिया आमिर से लोग नाराज हो गए हैं।

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories