Advertisment

Bollywood News Today | Tripti Dimri | Palak Tiwari | Ibrahim Ali khan | Salman | 17 July 2025 | 8 Am

Bollywood News Today | Tripti Dimri | Palak Tiwari | Ibrahim Ali khan | Salman | 17 July 2025 | 8 Am ..............................................Entertainment | Videos

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood News Today | Tripti Dimri | Palak Tiwari | Ibrahim Ali khan | Salman | 17 July 2025 | 8 Am

1)- कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। यह फिल्म साल 2015 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। 'बजरंगी भाईजान' ने रिलीज के 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर कबीर ने फिल्म के सेट से अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें सलमान तमाम सितारे दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।

2)- अहमदाबाद विमान हादसे के महज एक महीने बाद एअर इंडिया की एक और फ्लाइट से तकनीकी गड़बड़ी की खबर सामने आई है. इस बार शिकायत की है मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर साजिद अली ने, जिन्होंने दुबई से मुंबई जा रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट में हुई परेशानी का हाल सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया. उन्होंने बताया कि फ्लाइट के अंदर लाइट बार-बार गुल हो रही थी, जिससे यात्री खासे परेशान हो गए और बच्चे रोने लगे.

3)- प्रतीक गांधी की नई वेब सीरीज का ऐलान हो गया है, जिसका नाम 'सारे जहां से अच्छा' है, जिसके निर्देशन की कमान गौरव शुक्ला को सौंपी गई है। 'सारे जहां से अच्छा' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। 'सारे जहां से अच्छा' का प्रीमियर 13 अगस्त, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। निर्माताओं ने इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, 'प्रतीक गांधी के पास आपके लिए एक मिशन है।' 'सारे जहां से अच्छा' का पहला वीडियो सामने आ गया है, जिसमें उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है।

4)-NBT से हुई हालिया बातचीत में तृप्ति से पूछा गया कि 'धड़क 2' जातीय भेदभाव के मुद्दे पर भी वार करती है। असल जिंदगी में उन्होंने कब भेदभाव महसूस किया तो वह बोलीं, "हम महिलाओं ने तो कितने तरीके का भेदभाव देखा है। मैंने अपने परिवार में देखा है। मैं जब थोड़ी बड़ी हुई तो मुझे पता चला कि जब मैं पैदा हुई थी, तब लोग खुश नहीं थे। वो मुंह बनाकर कहते थे-अरे लड़की पैदा हो गई।" बता दें कि तृप्ति फिल्म 'धड़क 2' में नज़र आयंगी जो 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

5)- इब्राहिम अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘सरजमीन’ के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्हें लंबे बाल और दाढ़ी वाले लुक में देखा जा सकता है। उनका लुक काफी इंटेंस नजर आ रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इब्राहिम अली खान ने कैप्शन दिया, ‘9 दिन बाकी हैं…! सरजमीन डायरीज। इसपर इनकी रुमयूरेड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी के रिएक्शन ने सबका ध्यन खीच लिया है. उन्होंने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए स्टार पोस्ट किया है।

6)-PTI से बातचीत में सलमान खान ने अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर बात की। उन्होंने शूटिंग पर अपडेट देते हुए कहा कि वह करीब 20 दिन तक लद्दाख के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर शूटिंग करने वाले हैं। इसके अलावा उन्हें कुछ 7 से 8 दिन ठंडे पानी के बीच में भी रहना होगा। शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर करते हुए भाईजान ने आगे कहा, ‘ये फिजिकली काफी चैलेंजिंग होने वाला है। पहले मैं किसी किरदार को निभाने के लिए सिर्फ कुछ हफ्ते की ट्रेनिंग लेता था। इसमें ज्यादा वक्त लगता है।

7)- बांग्लादेश में भारत के मशहूर फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे के पैतृक घर के तोड़े जाने पर रोक लगा दी गई है। सत्यजीत रे के पुरखों के घर मैमनसिंह शहर में है। अधिकारियों ने अब यह तय करने के लिए एक समिति बनाई है कि इस घर को दोबारा कैसे बनाया जा सकता है। भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश से सत्यजीत रे की पैतृक संपत्ति को ध्वस्त करने के फैसले पर रोक लगाने की अपील की थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस तोड़फोड़ का विरोध करते हुए कहा कि यह घर बंगाल के सांस्कृतिक इतिहास से गहराई से जुड़ा हुआ है।

8)- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ के निर्माताओं ने censor board द्वारा फिल्म को certificate देने में हो रही देरी को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि CBFC फिल्म के सर्टिफिकेशन के आवेदन को लेकर मनमाना और विलंबपूर्ण रवैया अपना रहा है. फिल्म के निर्माता चाहते हैं कि इसे 1 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाए, लेकिन certificate न मिलने से रिलीज़ पर संकट मंडरा रहा है.

9)- खबर आ रही है कि 44 साल की करीना कपूर बहुत जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म में अपने से 20 साल छोटे एक्टर के साथ रोमांस करेंगी। ये एक हॉरर फिल्म होगी जिसमें करीना भूत का किरदार निभाती नजर आएंगी। डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, "करीना को भूत के रूप में पेश करने वाली इस अनोखी कहानी की स्क्रिप्ट एकदम फ्रेश है और यह इस जॉनर में एकदम नई जगह बनाएगी और करीना इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट हैं।" हलाकि वो एक्टर कोन है इस बात की पुष्टि नही हुई है अभी.

10)- कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन पहले दिन से ही दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। इस शो के नए एपिसोड का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' का नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है, जिसमें अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की स्टार कास्ट नजर आ रही है। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' के इस एपिसोड को आप 19 जुलाई, 2025 को रात 8 बजे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Read More

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 25 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी, Ekta Kapoor ने बताई इसके पीछे की असल वजह

Son of Sardaar 2 Title Track Out: Ajay Devgn की 'सन ऑफ सरदार 2' का टाइटल ट्रैक आउट, फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Vijay Deverakonda और Rana Daggubati समेत 29 हस्तियों की मुश्किलें बढ़ीं, Illegal Betting Apps Case में ED ने दर्ज किया मामला

No Entry 2: Diljit Dosanjh की नो एंट्री में हुई वापसी, सिंगर ने Boney Kapoor और Anees Bazmee से की मुलाकात

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Tags : Deepika Padukone | akshay kumar | Ranbir Kapoor | Aamir Khan | Shruti Haasan | Disha Patani | Kriti Sanon | Salman Khan | alia bhatt | kiara advani | kareena kapoor | Pooja Hegde | Shanaya Kapoor | Manushi Chillar | Rashmika Mandana | Janhvi Kapoor | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood latest news | Mayapuri Cut | bollywood gossips 

Advertisment
Latest Stories