Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण को मां बनने की भारी कीमत चुकानी पड़ रही हैं. संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट के बाद एक्ट्रेस को कल्कि की सीक्वल फिल्म से बाहर कर दिया गया. प्रभास स्टारर फिल्म के मेकर्स ने ऐलान किया कि कल्कि 2 के लिए डेडिकेशन और कमिटमेंट की जरूरत है जो दीपिका पादुकोण फिलहाल नहीं पूर्ण कर पा रही हैं जिसकी वजह से उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया. इसके बाद दीपिका ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए ऐलान किया कि उनके हाथ एक बड़ी फिल्म लग गई है. वो शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग में लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की. वो शाहरुख खान, सुहाना खान की मच अवेटेड फिल्म किंग का हिस्सा बनने वाली हैं. दीपिका अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखती हैं, ‘उसने मुझे लगभग 18 साल पहले, ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान पहला सबक यह दिया था कि किसी फिल्म का बनना और उसके दौरान का अनुभव, और जिन लोगों के साथ आप वह फिल्म बनाते हैं — ये सब उसकी सफलता से कहीं ज़्यादा मायने रखता है. मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं और उसी सीख को मैंने अब तक लिए हर फैसले में अपनाया है. और शायद यही वजह है कि हम अब अपनी छठी फिल्म साथ में बना रहे हैं’.
इसके साथ दीपिका पादुकोण ने ऐलान किया कि वो शाहरुख खान की किंग में लीड एक्ट्रेस होंगी. इस पोस्ट में वो किंग खान का हाथ थामे नजर आ रही हैं. इस कैप्शन को उन्होंने जिस फोटो के साथ शेयर किया है उसमें बस दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. ये प्रोजेक्ट दीपिका के करियर के इस मोड़ पर काफी मायने रखता है क्योंकि इस वक्त वो मुश्किल दौर से गुजर रही हैं.
मां बनने के बाद संदीप रेड्डी वांगा के साथ दीपिका पादुकोण का विवाद संदीप रेड्डी वांगा का विवाद काफी सुर्खियों में था. एक्ट्रेस ने फिल्म स्पिरिट के लिए 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी जिसकी वजह से उनको फिल्म से बाहर कर दिया गया. ऐसे मिलते-जुलते कारण की वजह से ही उन्हे कल्कि 2 से भा बाहर कर दिया गया.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/