Advertisment

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: Ekta Kapoor का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की लॉन्च डेट टली, Amar Upadhyay ने की पुष्टि

ताजा खबर: टीवी जगत के सबसे प्रतिष्ठित शोज़ में से एक, क्योंकि सास भी कभी बहू थी की वापसी का इंतजार थोड़ा और लंबा हो गया है. फैंस इस सीरियल के नए सीज़न का इंतजार कर रहे थे

New Update
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: The launch date of Ekta Kapoor show Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi postponed Amar Upadhyay confirmed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: टीवी जगत के सबसे प्रतिष्ठित शोज़ में से एक, क्योंकि सास भी कभी बहू थी (KSBKBT) की वापसी का इंतजार अब थोड़ा और लंबा हो गया है. फैंस बेसब्री से इस सीरियल के नए सीज़न का इंतजार कर रहे थे, जो पहले 3 जुलाई 2025 को लॉन्च होने वाला था, लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है.

सेट में बदलाव की वजह से हुई देरी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi',

एक करीबी सूत्र ने बताया, "शो को पहले 3 जुलाई (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Start Date) को लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. निर्माता एकता आर कपूर शो (Ekta Kapoor Show) के सेट में कुछ बदलाव चाहती थीं, जिससे कि स्क्रीन पर हर चीज़ परफेक्ट दिखे."इस खबर की पुष्टि खुद शो के मुख्य अभिनेता अमर उपाध्याय ने भी की है, जो इस बार भी ‘मिहिर विरानी’ के किरदार में वापसी कर रहे हैं. अमर ने बताया, "हां, यह सच है कि सेट को फिर से डिज़ाइन किया जा रहा है. कलर कॉम्बिनेशन स्क्रीन पर वैसा नहीं आ रहा था जैसा एकता चाहती थीं. वह परफेक्शनिस्ट हैं और इस शो को एक लेगेसी की तरह ट्रीट कर रही हैं."

25वीं वर्षगांठ पर होगा मुहूर्त शॉट

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi:

हालांकि अब शो 3 जुलाई को ऑन एयर नहीं होगा, लेकिन इस दिन यानी ओरिजिनल शो की 25वीं वर्षगांठ पर ‘मुहूर्त शॉट’ जरूर लिया जाएगा. अमर उपाध्याय ने बताया, "3 जुलाई 2000 को जब यह शो पहली बार टेलीकास्ट हुआ था, उसी तारीख को नए सीज़न की शूटिंग शुरू करना एक सिम्बोलिक मोमेंट है. यह जैसे एक फुल सर्कल की तरह है. नॉस्टेल्जिया जबरदस्त है लेकिन इस बार नई ऊर्जा और अपग्रेडेड स्टोरीटेलिंग के साथ हम वापसी कर रहे हैं."

स्मृति ईरानी के साथ दोबारा जोड़ी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

इस सीज़न में स्मृति ईरानी भी फिर से ‘तुलसी विरानी’ के किरदार में लौट रही हैं. अमर और स्मृति की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को टीवी इतिहास में अब तक की सबसे आइकॉनिक जोड़ियों में गिना जाता है. अमर बताते हैं, "हमने वहीं से शुरुआत की है जहां से छोड़ा था. वही ऊर्जा, वही कम्फर्ट. ऐसा लग रहा है जैसे 25 साल पहले वाले दिनों में वापस लौट आए हों."

पुराने कलाकारों की कमी खल रही

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

जहां शो की वापसी की खुशी है, वहीं कुछ पुराने चेहरों की कमी भी खल रही है. अमर उपाध्याय ने कहा, "मुझे सबसे ज्यादा 'बा' की याद आ रही है. वे इस शो की आत्मा थीं. आज वो हमारे बीच नहीं हैं, और उनका न होना एक खालीपन पैदा करता है."

निर्माता एकता कपूर की प्रतिक्रिया

Ekta Kapoor,

इस पूरे घटनाक्रम पर निर्माता एकता कपूर की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. न ही बालाजी टेलीफिल्म्स ने इस बारे में कुछ कहा है. लेकिन जिस तरह से सेट को रीवर्क किया जा रहा है और लॉन्च को परफेक्शन के लिए टाला गया है, इससे साफ है कि एकता इस शो को किसी भी सूरत में साधारण नहीं बनाना चाहतीं. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का इंतजार लाखों दर्शक कर रहे हैं और इस देरी ने उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. सेट को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है ताकि दर्शकों को एक नया लेकिन वही पुराना एहसास मिले. अमर और स्मृति की जोड़ी, नए कास्ट और मॉडर्न टच के साथ जब ये शो लौटेगा, तो निश्चित रूप से एक बार फिर इतिहास रच सकता है

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2" | Ektaa R Kapoor | Amar Upadhyay | Smriti Irani | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Start Date | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 First Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Sequel Begins!

Read More

Shanaya Kapoor Photo:शानदार लुक में शनाया कपूर की नई तस्वीरें वायरल, इंटरनेट पर मचाया तहलका

Border 2: Diljit Dosanjh को 'बॉर्डर 2' से किया गया बाहर? इस पंजाबी एक्टर की हो सकती है एंट्री

Palak Tiwari And Ibrahim Relationship: Raja Chaudhary ने पलक और इब्राहिम के रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोले “इन चक्करों से ....."

Aamir Khan -Reena Dutta: रीना दत्ता से तलाक के बाद टूट गए थे आमिर खान, बोले "हर रात शराब पीकर हो...."

Advertisment
Latest Stories