Love And War | Ranbir Kapoor Vs Vicky Kaushal Love And War Fighter Jet Mig 21 Play Important Role
Love And War Update: एक तरफ रणबीर कपूर हैं, तो दूसरी ओर विकी कौशल… दोनों की अगली बड़ी फिल्म को लेकर तगड़ा माहौल बना हुआ है. पिक्चर अगले साल रिलीज की जाएगी. फिलहाल संजय लीला भंसाली अपने प्लान पर काम कर रहे हैं. विदेश जाने से पहले भारत में सभी शेड्यूल कंप्लीट किए जा रहे हैं. इसी बीच फिल्म को लेकर धांसू जानकारी सामने आ गई है. इस वक्त फिल्म का शूट राजस्थान में चल रहा है. जहां इस फिल्म के लिए तगड़ी तैयारी हो गई है. जो लड़ाकू विमान फिल्म का हिस्सा बनेगा, वो है-मिग-21. फिल्म में इस लड़ाकू विमान को दिखाया जाएगा.
दरअसल मिग-21 लड़ाकू विमान की सितंबर में सेवाएं बंद कर दी जाएंगी. उससे पहले ‘लव एंड वॉर’ के लिए मेकर्स ने विमान को अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया. बीकानेर नल एयरफोर्स स्टेशन में सीन शूट किया गया है. इस एयरबेस को फिल्म के सेट के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.
खबर के मुताबिक, ‘लव एंड वॉर’ में MIG-21 में एक अहम भूमिका निभाने वाला है. हालांकि, फिल्म की कहानी फिलहाल छिपाकर रखी गई है. लेकिन यह कंफर्म है कि यह वॉर बैकड्रॉप पर बेस्ड एक ट्रायंगल स्टोरी है. यूं तो कई फिल्मों में फाइटल जेट्स का इस्तेमाल किया गया है. पर MiG-21 का रणबीर की फिल्म में होना इसलिए स्पेशल है, क्योंकि इसकी सितंबर में सेवाएं बंद कर दी जाएंगी. फिल्म में आखिरी बार लड़ाकू विमान की एंट्री करा कर मेकर्स ने बड़ा दांव खेला है.
रणबीर कपूर के लिए साल 2026 बेहद अहम होने वाला है. दरअसल उनकी दो बड़ी फिल्में आ रही है. हालांकि, विकी कौशल के लिए झटका इसलिए हैं क्योंकि वो एक ही फिल्म में उलझे रह गए हैं. क्योंकि ‘लव एंड वॉर’ का काम खत्म होने में अभी वक्त लगेगा. वहीं, आलिया भट्ट भी फिल्म का हिस्सा होंगी, जो पहले ही शूटिंग कर चुकी हैं.
फिल्म के लिए मार्च 2026 का दिन चुना गया है. यह पहली फिल्म है, जब रणबीर कपूर और विकी कौशल एक साथ काम कर रहे हैं. हालांकि, दोनों की फिल्म में फेस ऑफ होगा. इसी दिन यश की टॉक्सिक भी आ रही है. दोनों फिल्म के क्लैश से पहले उम्मीद है कि कोई एक अपनी फिल्म की रिलीज बदल ले. ताकी दोनों फिल्मों को कोई नुकसान न हो. हालांकि, यश और रणबीर एक साथ रामायण में दिखाई देंगे. दोनों की फिल्म के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Tags : bollywood news in hindi | bollywood news | bollywood gossips | bollywood latest news today | alia bhatt | Sanjay Leela Bhansali | bollywood latest news | Ranbir Kapoor and Vicky Kaushal Set for an Intense Face-Off in Sanjay Leela Bhansali's Love & War