The Ba***ds Of Bollywood | Review | Shah Rukh Khan | Aryan Khan | Bobby Deol | Lakshya | Raghav
The Bads Of Bollywood Aryan Khan: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में बतौर डायरेक्टर काम किया है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर, 2025 को स्ट्रीम किया गया. सोशल मीडिया पर इस सीरीज की काफी तारीफ हो रही है. इसके ट्विस्ट ने भी काफी हैरान कर दिया. इसमें समीर वानखेड़े जैसे एक कैरेक्टर के बारे में भी दिखाया गया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. इसके अलावा भी इस सीरीज में काफी कुछ देखने के लिए मिलने वाला है.
इसकी कहानी में बॉलीवुड के काले सच को दिखाया गया है कि कैसे बड़ी स्ट्रगल्स, पावर प्ले, और कॉरप्शन छिपे होते हैं. ये पर्दे पर दिखाई नहीं देता है. लेकिन, वही असल कहानी होती है. न्यूकमर्स के लिए आने वाली तमाम जटिलताओं को भी दिखाया गया है. इसमें आप बॉलीवुड का ग्लैमर और इसका बैकड्रॉप भी देख पाएंगे. भले ही इस सीरीज के लिए आर्यन खान की तारीफ हो रही है लेकिन, उनके कंधे पर पिता शाहरुख खान की लिगेसी का भी भार है. चलिए बताते हैं कि आखिर क्यों सवाल खड़ा हो रहा है कि वह किंग खान की लिगेसी को भुना पाएंगे या नहीं.
आर्यन खान ने अपनी पहली ही सीरीज से काफी सुर्खियां बटोर ली है. ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनके काम की तारीफ हो रही है. उनके साथ काम करने वाले सेलेब्स ने भी उनके व्यवहार की भी तारीफ की है कि वह सभी के साथ अच्छा व्यवहार करते थे. भले ही आर्यन को स्टार किड होने का फायदा मिला हो लेकिन, कहीं ना कहीं उनके लिए ये एक प्रेशर भी है. क्योंकि किंग खान के फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं कि वह आने वाले समय में भी पिता के जैसे ही काम करेंगे और अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. लेकिन, वो तो समय ही बता पाएगा कि आने वाले समय में क्या होता है और वह लोगों की उम्मीदें पर कितना खरा उतर पाते हैं.
वहीं, लोगों के साथ ही मीडिया की नजरें भी आर्यन खान पर है. वह ऐसे स्टार किड हैं, जो बॉलीवुड में करियर शुरू करने से पहले ही विवादों में घिर चुके हैं. क्रूज पार्टी ड्रग्स केस में उनका नाम आया था और एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े ने उन्हें अरेस्ट किया था. हालांकि, बाद में इस मामले में आर्यन को क्लीन चिट मिल गई थी. मीडिया की नजर होने की एक वजह उनका ये विवाद भी है. वहीं, दूसरी वजह उनका स्टारकिड होना है तो अच्छे और बुरे काम के लिए उन्हें क्रिटिसाइज होने के लिए भी तैयार रहना होगा.
आर्यन खान के लिए आने वाला समय थोड़ा और चैलेंजिंग इसलिए भी हो सकता है क्योंकि कहीं ना कहीं उन्होंने अपनी पहली सीरीज के जरिए बॉलीवुड के काले सच से पर्दा उठा दिया है. पर्दे के पीछे की सच्चाई कहीं ना कहीं घाटे का सौदा साबित हो सकती है. क्योंकि इसी इंडस्ट्री ने कइयों का करियर बनाया है तो इसी में कइयों का खत्म भी हो गया है. कुछ कलाकार अपने काम से चमके जरूर हैं लेकिन, उन्हें कभी वो स्टारडम नहीं मिल पाया. जैसे विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना, उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की लेकिन, उन्हें लोग नहीं एक्सेप्ट कर पाए. साथ ही इंडस्ट्री का कितना सपोर्ट मिला इसकी सच्चाई तो खैर वही जानते होंगे. देखना दिलचस्प होगा कि आर्यन खान पिता किंग खान की लिगेसी को कितना भुना पाते हैं.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/