Advertisment

Kesari Chapter 2 Review: इंसाफ की कहानी दिखाने में क्या कामयाब हो पाए Akshay Kumar!

रिव्यूज: Kesari Chapter 2 Review: अक्षय कुमार, आर माधवन,अनन्या पांडे की केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल को रिलीज हो गई हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म की क्या हैं कहानी.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Kesari Chapter 2 Review
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फिल्म रिव्यू: Kesari Chapter 2
स्टार कास्ट: अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे, अमित सियाल, साइमन पैस्ले डे, रेगेना कैसेंड्रा
निर्देशक: करण सिंह त्यागी
रेटिंग: 4 स्टार

कहानी 

Kesari Chapter 2

फिल्म केसरी चैप्टर 2 की कहानी बैसाखी के दिन हुए विनाशकारी नरसंहार से शुरू होती है, जब जनरल रेजिनाल्ड डायर (साइमन पैस्ले डे)  के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना ने 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग में निहत्थे नागरिकों की भीड़ पर गोलीबारी की, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए.ये नागरिक न केवल त्योहार मनाने के लिए बल्कि रौलट एक्ट के क्रूर कानून का शांतिपूर्वक विरोध करने के लिए भी एकत्र हुए थे, यह कानून औपनिवेशिक सरकार को बिना मुकदमे के व्यक्तियों को हिरासत में रखने के व्यापक अधिकार प्रदान करता है.इसके बाद फिल्म में सी शंकरन नायर (अक्षय कुमार) की एंट्री होगी है जोकि एक प्रमुख वकील और ब्रिटिश कानूनी प्रणाली में दृढ़ विश्वास रखते हैं.

kesari 2

सी शंकरन नायर शुरू में हिंसा भड़काने के आरोपी प्रोफेसर कृपाल सिंह पर मुकदमा चलाकर साम्राज्य को वैधता प्रदान करता है.उनकी कानूनी कुशलता उन्हें वायसराय आयोग में स्थान और नाइटहुड दिलाती है.हालांकि, जनरल डायर को जवाबदेह ठहराने के लिए दृढ़ संकल्पित एक लॉ स्टूडेंट दिलरीत कौर (अनन्या पांडे) का आगमन एक नया कानूनी और भावनात्मक प्रक्षेपवक्र स्थापित करता है.दिलरीत कौर सी शंकरन नायर को न्याय के लिए केस लड़ने के लिए प्रेरित करती है. यह परिवर्तन एक अदालती लड़ाई के लिए मंच तैयार करता है जहां सी शंकरन नायर को एक शक्तिशाली कानूनी प्रतिद्वंद्वी, मैककिनले (आर माधवन) और अपनी खुद की पिछली निष्ठाओं का सामना करना होगा.

एक्टिंग

kesari chapter 2

अक्षय शायद अपने करियर के सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक में सबसे अलग दिखते हैं.लेकिन, ऐसा कुछ नहीं है जो उन्होंने पहले नहीं किया हो.केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते हुए हैं. अक्षय कुमार ने इस फिल्म के क्लाइमेक्स में अपना बेस्ट दिया है संभवतः यह पूरी फिल्म में उनका बेस्ट सीन है. नवोदित वकील दिलरीत गिल के रूप में अनन्या पांडे ने अक्षय कुमार का शानदार साथ दिया है. हालांकि, भावनात्मक सीन्स में सुधार की कुछ गुंजाइश है. वकील नेविल मैककिनले के रूप में आर आर माधवन अक्षय के सामने अपनी जगह बनाए रखते हैं. वहीं फिल्म में जनरल रेजिनाल्ड डायर की भूमिका निभाने वाले साइमन पैस्ले डे ने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया हैं.

डायरेक्शन

Akshay Kumar, R Madhavan and Ananya Panday

निर्देशक करण सिंह त्यागी ने इस भारी विषय को बहुत सावधानी से संभाला है. फिल्म की कोरियोग्राफी शानदार है. फिल्म की कहानी दर्शकों को बांधे रखती है.निर्देशक का ध्यान पहले सीन से ही दर्शकों की आंखों में आंसू लाने पर रहता है और यह कहना गलत नहीं होगा कि वह ऐसा करने में पूरी तरह सफल रहे हैं.फिल्म की शुरुआत के साथ- साथ इसका क्लाइमेक्स काफी दिलचस्प था. यह हर भारतीय को थिएटर में ताली बजाने, सीटियां बजाने और इंकलाब जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाने पर मजबूर कर देगा.फिल्म की कोरियोग्राफी शानदार है.कोर्ट रूम ड्रामा वाले हिस्से को बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया गया है.करण सिंह त्यागी ने फिल्म के हर सीन को बिल्कुल बारीकी से फिल्माया गया हैं.

Tags : Kesari Chapter 2 Review | Kesari Chapter 2 Release Date | Kesari: Chapter 2 Trailer | kesari: chapter 2 Public review | Kesari chapter 2 Public Rection | kesari: chapter 2 Movie review | kesari 2 | kesari 2 movie | kesari 2 full movie | Kesari 2 Public Review | KESARI 2 press conference | Kesari 2 Review | kesari 2 trailer | kesari 2 teaser | Akshay Kumar Akshay Kumar Film

Read More

Logout Review: Babil Khan ने इन्फ्लुएंसर और फॉलोअर के पीछे छिपे काले सच को किया उजागर

Jaat Controversy: Sunny Deol और Randeep Hooda के खिलाफ दर्ज हुई FIR, दोनों स्टार्स पर लगा ये आरोप

Preetika Calls Harshad Womaniser: 'बेइंतेहा' एक्ट्रेस Preetika Rao ने Harshad Arora पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- इंडस्ट्री की हर औरत के साथ...

Kesari Chapter 2 Release: Akshay Kumar ने फैंस से की 'पहले 10 मिनट' न चूकने की अपील, कहा- 'फिल्म सही समय पर आई है'

Advertisment
Latest Stories