Bigg Boss 19 | Is Shehnaaz Gill's Brother Shehbaz Badesha Enter Bigg Boss House Trow Secret Room?
बिग बॉस 19 का धमाकेदार आगाज हो गया है. घर के अंदर 16 कंटेस्टेंट्स पहुंच चुके हैं और खेल भी शुरू हो चुका है. शो शुरू होते ही सभी कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी आवाज ऊंची करते हुए नजर आए. इसी बीच बिग बॉस ने ये ऐलान किया कि इस सीज़न में वो सभी ही फैसले लेने वाले होंगे और घर चलाने के लिए ज़िम्मेदार होंगे. कंटेस्टेंट्स को एक ऐसे व्यक्ति को चुनना होगा जो उनके अनुसार बेडरूम में सोने के लायक नहीं है, क्योंकि 16 कंटेस्टेंट्स के लिए 15 बिस्तर हैं.
बिग बॉस की घोषणा के बाद मृदुल तिवारी कहते हैं कि वह अपना बिस्तर त्यागकर बाहर सोने को तैयार हैं. वहीं डिनर टेबल पर, अमाल मलिक अपने परिवार की विरासत और सलमान खान के साथ अपने संबंधों के बारे में बात करते हैं. प्रणित मोरे और गौरव खन्ना की मज़ेदार बातचीत से कमरा हंसी से भर जाता है, जबकि अमाल के खर्राटे अवेज़ दरबार को परेशान कर देते हैं.
सभी कंटेस्टेंट्स असेंबली रूम में इकट्ठा होते हैं, जहां उनसे सबसे अयोग्य कंटेस्टेंट के लिए वोट करने को कहा जाता है. वोटिंग के बाद, फरहाना भट्ट और नीलम सबसे निचले दो स्थानों पर आती हैं. फरहाना अपनी ताकत का बखान करते हुए अपना बचाव करती है, जबकि कुनिका बताती है कि फरहाना ने सुबह उनके साथ बदतमीजी की थी. काफी बहस के बाद, फरहाना को आख़िरकार घर से निकाल दिया जाता है. नीलम बाकियों से उसके खिलाफ वोट करने के लिए सवाल करती है, लेकिन वे समझाते हैं कि अगर फरहाना को घर से नहीं निकाला जाता, तो उसे ही जाना पड़ता.
फरहाना बाहर निकलने से पहले तान्या की मदद से अपना सामान पैक करती हैं. वह बिग बॉस के घर से निकल जाती है. जहां सभी को लगता है कि उसका सफर खत्म हो गया है, वहीं बिग बॉस फरहाना को एक सीक्रेट रूम में बंद करके एक बड़ा ट्विस्ट लाते हैं. एक गुप्त कमरे में, उसके पास महत्वपूर्ण निर्णय लेने की शक्ति है. बाकी कंटेस्टेंट्स इस बात से अनजान हैं कि वह उन्हें टीवी पर देख सकती है. अशनूर कौर, अमाल मलिक और मृदुल तिवारी फरहाना के रवैये पर चर्चा करते हैं, लेकिन इस बात से अनजान हैं कि वह उनकी बातचीत सुन रही है.
हाल ही में शहबाज की फोटो बिग बॉस के घर से वायरल हो रहा है. कम वोट मिलने के चलते शहबाज बदेशा को प्रीमियर के दिन घर में नहीं देखा गया, लेकिन अब हालिया फोटो के सामने आने के बाद से शहबाज के फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. सीक्रेट रूम में शहबाज का क्या रोल होने वाला है, इसको सोच कर लोग अलग-अलग अंदाजा लगा रहे हैं. कुछ का कहना है कि वो किसी खास टास्क के साथ सामने आने वाले हैं. शहबाज इस सीजन से पहले बिग बॉस के 13वें सीजन में शहनाज गिल के भाई के तौर पर नजर आए थे.
मीडिया से बात करने के दौरान शहबाज ने कहा कि वो इस बार बिग बॉस का हिस्सा बनकर सिद्धार्थ शुक्ला की विरासत को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
Tags : bollywood news in hindi | bollywood news | bollywood latest news today | Mayapuri Cut | bollywood latest news | Bigg Boss 19 | Shehnaaz Gill's Brother Shehbaz Badesha Enter Bigg Boss House Trow Secret Room | Is Shehbaz Badesha Enter Bigg Boss House Trow Secret Room? | Bigg Boss 19 New Episode | Bigg Boss 19 Today Episode | Bigg Boss 19 Today Promo | Bigg Boss 19 Latest Episode | 3 Bigg Boss 19 Upcoming Episode
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/