Advertisment

Top 5 Telly News | Jaane Anjaane Hum Mile | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi | YRKKH | 18th July 2025

जाने अनजाने हम मिले के अपकमिंग एपिसोड में फिर से राघव और रीत के बिच में आयेंगी दूरिय राघव अपनी बहन को बचाने के लिए झूट बोलेगा रीत से और रीत के सामने अजेगी उन्ती का सच

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Top 5 Telly News | Jaane Anjaane Hum Mile | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi | YRKKH | 18th July 2025

जाने अनजाने हम मिले के अपकमिंग एपिसोड में फिर से राघव और रीत के बिच में आयेंगी दूरिय राघव अपनी बहन को बचाने के लिए झूट बोलेगा रीत से और रीत के सामने अजेगी उन्ती का सच जिसके बाद रीत उनती का हाथ पकड़ कर उसे जबरदस्ती पुलिस के पास लेजाना चाहती है लेकिन उनती शोर मचाके सबको और राघव को बुला लेती हैं अब रघ उनती का इलज़ाम अपने सर ले लेता हैं जिसके बाद रीत कुछ समझ नहीं पति हैं अब रीत साबुत जमा करेगी राघव की बेगुनाही का.

सीरियल वसुधा में वसुधा के हाथ लगा मेघा के खिलाफ बड़ा साबुत अब वसुधा केसे करती है मेघा का पर्दा फाश देखना दिलचस्प होगा वही शो में आप देखेंगे की चन्द्रिका करिश्मा को थपड लगा ती है. मेघा भी वाही होती हैं.

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक ऐसा ट्विस्ट आएगा, जिसके बारे में फैंस ने सोचा नहीं होगा. चारु की मौत शो में होने वाली है. अब सुनने में आ रहा है कि सीरियल से एक और अहम किरदार का सफर खत्म होने वाला है. दूसरी तरफ एक बड़ा ट्विस्ट आया कि चारु की मौत शो में होने वाली है. चारु का रोल निभा रही सलोनी संधू ने कंफर्म कर दिया कि वह अब शो का हिस्सा नहीं है. अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो सुरेखा की भी मौत होने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार, सुरेखा का रोल प्ले कर रही है सई भारवे की मौत हो शो में जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार, गोयनका हाउस में भयानक आग लग जाएगी. इस दौरान सारे लोग सुरक्षित निकल जाएंगे, लेकिन सुरेखा की मौत हो जाएगी. रिपोर्ट में बताया जाएगा कि अभीरा और अंशुमन की शादी के दिन ये घटना होगी. दोनों के सात फेरे लेने से पहले ये भयानक हादसा गोयनका हाउस में होगा.

टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा को टीआरपी पर टॉप पर लाने के लिए मेकर्स हर दिन नया ट्विस्ट ला रहे हैं। वहीं अब मेकर्स शो में वनराज शाह को वापस लाने का प्लान कर रहे हैं। दरअसल शो में विलेन वनराज शाह की भूमिका सुधांशु पांडे ने निभाई थी। फिर उन्होंने अचानक इस शो को छोड़ दिया था। ऐसे में अब मेकर्स को आखिरकार उनका रिप्लेसमेंट मिल गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोनित रॉय जल्द ही अनुपमा में वनराज शाह के रोल में नजर आएंगे। रोनित शो में 'मिस्टर शाह' के रूप में धमाकेदार एंट्री करते नजर आएंगे। हालांकि, न ही अनुपमा के मेकर्स और न ही रोनित रॉय ने इस चीज को कंफर्म किया है।

कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. शो के नए प्रोमो में अमिताभ बच्चन के साथ सुम्बुल तौकीर खान भी नजर आईं. दोनों का जानदार अपीयरेंस सभी को इम्प्रेस कर रहा है. प्रोमो में सुम्बुल कुछ बिगड़ैल लोगों की अपनी तगड़ी जानकारी से जरिए क्लास लगाती दिख रही हैं. वो होटल की मैनेजर हैं लेकिन कस्टमर के बदतमीजी करने पर उन्हें शांति से डांट लगाते हुए बताती हैं कि एक होटल में बिहेव कैसे किया जाता है. अमिताभ बच्चन जो उसी रेस्टोरेंट में बैठे हैं, सब सुनते हैं. और तारीफ करते हुए कहते हैं- जहां अक्ल है वहां अकड़ है. प्रोमो के साथ बताया गया है कि KBC 17 का टीवी पर प्रसारण 11 अगस्त से शुरू होगा. हर बार की तरह ये शो सोनी लिव के ऐप पर भी देखा जा सकता है

Tags : Top 5 Tv serials Update | Vasudha Today Full Episode | YRKKH today full Episode | 16th July 2025. Jaane Anjaane Hum Mile Today Full Episode | Vasudha | Kaun Banega Crorepati | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood news | bollywood latest news | Mayapuri Cut | bollywood gossips

Read More

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 25 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी, Ekta Kapoor ने बताई इसके पीछे की असल वजह

Son of Sardaar 2 Title Track Out: Ajay Devgn की 'सन ऑफ सरदार 2' का टाइटल ट्रैक आउट, फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Vijay Deverakonda और Rana Daggubati समेत 29 हस्तियों की मुश्किलें बढ़ीं, Illegal Betting Apps Case में ED ने दर्ज किया मामला

No Entry 2: Diljit Dosanjh की नो एंट्री में हुई वापसी, सिंगर ने Boney Kapoor और Anees Bazmee से की मुलाकात

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories