Advertisment

'बाघिन' और 'भगवान परशुराम' के साथ स्टार भारत करेगा दर्शकों का मनोरंजन

स्टार भारत ने हमेशा से ही अपने नए और यूनिक कॉन्टेंट के ज़रिए दर्शकों के मनोरंजन स्तर को बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. इसी बीच एक बार फिर चैनल अपने दर्शकों के लिए डबल डोज़ के साथ दो नए शो प्रसारित करने जा रहा है, जिनके नाम हैं 'बाघिन' और 'भगवान परशुराम'

New Update
Two New Shows 'Baghin' and 'Bhagwaan Parashuraam' Double the Excitement for Viewers on Star Bharat

स्टार भारत ने हमेशा से ही अपने नए और यूनिक कॉन्टेंट के ज़रिए दर्शकों के मनोरंजन स्तर को बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. इसी बीच एक बार फिर चैनल अपने दर्शकों के लिए डबल डोज़ के साथ दो नए शो प्रसारित करने जा रहा है, जिनके नाम हैं 'बाघिन' और 'भगवान परशुराम'. एक ओर 'बाघिन' शो एक सुपरनेचुरल रिवेंज थ्रिलर है, जिसे देखना दर्शकों के लिए बहुत मनोरंजक होनेवाला है, वहीं 'भगवान परशुराम' एक पौराणिक कथा है, जो भगवान विष्णु के छठे अवतार पर आधारित है. ऐसे में शानदार कलाकारों के साथ इन विशेष कहानियों को देखना दर्शकों के लिए बेहद रोचक होने वाला है, जो 5 फ़रवरी 2024 से स्टार भारत पर प्रसारित होंगी.

show

'बाघिन' शो में अनेरी वजानी, ज़ीशान ख़ान, अंश बागरी और कृप कपूर सूरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, जो इस शो के ज़रिए इंसान और जानवर के बीच छिड़ी जंग को दिखाते हैं. यह कहानी 'गौरी' (अनेरी वजानी द्वारा अभिनीत किरदार) की है, जो एक साधारण लड़की है और उस पर बाघिन की आत्मा सवार हो जाती है. ये बाघिन अपनी अकाल मृत्यु के लिए ज़िम्मेदार लोगों से बदला लेने के सफ़र पर निकल पड़ी है.

Aneri Vajani, the lead actor of Baghin

बाघिन शो में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अनेरी वजानी दर्शकों के सामने एक नए अवतार में नज़र आने वाली हैं, जिसे लेकर वे बहुत उत्साहित हैं, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

"जब पहली बार मुझे बाघिन का किरदार ऑफ़र किया गया, तब शो का नाम सुनते ही मैं इसकी ओर आकर्षित हो चुकी थी और इसकी कहानी जानने के लिए बहुत उत्सुक थी. फिर जब मुझे अपने किरदार के बारे में पूरी जानकारी मिली, तो मुझे यह समझ आ गया था कि मुझे यह करना ही है. एक कलाकार अक्सर अलग-अलग तरह के किरदार निभाता है, और मैंने ऐसे दोहरे किरदार को पहले कभी नहीं निभाया है, जो अपने आप में अनोखा है. एक ही शो में दो बिल्कुल अलग किरदारों को निभाने का मौक़ा बहुत ही कम लोगों को मिलता है, और बाघिन ने मुझे यह अनूठा मौक़ा दिया है. मैं शो में गौरी का किरदार निभा रही हूँ, जो एक साधारण लड़की है, लेकिन समय आने पर वो बदला लेनेवाली एक बाघिन में बदल जाती है. इस शो में दर्शक मुझे ऐसे अवतार में देखेंगे, जो पहले कभी नहीं देखा गया है, इसलिए इसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूँ और थोड़ी नर्वस भी हूँ. मुझे उम्मीद है, कि दर्शक मुझे इस नए रूप में ज़रूर पसंद करेंगे."

पौराणिक गाथा पर आधारित 'भगवान परशुराम' शो की बात करें, तो इस शो में विशाल आदित्य सिंह, इशिता गांगुली और नवीना बोले मुख्य भूमिकाओं में हैं, जहाँ भगवान विष्णु के छठे अवतार - भगवान परशुराम की अज्ञात यात्रा को प्रस्तुत किया जाएगा. इनकी उपस्थिति को लोग जानते ज़रूर हैं, लेकिन लोगों को इसकी पूरी जानकारी नहीं है.

actor

शो में भगवान परशुराम की मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता विशाल आदित्य सिंह ने इस प्रमुख किरदार को लेकर अपना उत्साह साझा करते हुए कहा,

 "भारत की पौराणिक कथाओं की जड़ें बहुत गहरी हैं और भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री ने इससे जुड़ी कई अद्भुत कहानियाँ दर्शकों के समक्ष पेश की हैं. भले ही हम भगवान विष्णु से जुड़ी कथाओं से परिचित हैं, लेकिन उनके अवतारों के विषय में हमें पूरी जानकारी नहीं है. जब मुझे भगवान परशुराम की भूमिका निभाने का अवसर मिला, तो एक आध्यात्मिक व्यक्ति होने के नाते मैं इसके अनछुए रहस्यों को जानने के लिए उत्साहित हो गया. यह शो 5 फ़रवरी से, हर सोमवार से शनिवार, स्टार भारत पर प्रसारित हो रहा है, जिसकी कहानी भगवान परशुराम की अनकही गाथा को प्रस्तुत करती है. इसका उद्देश्य दर्शकों को भारत के समृद्ध इतिहास और संस्कृति के नज़दीक लाना है.''

show

5 फ़रवरी से शुरू होनेवाले दोनों शो 'बाघिन' और 'भगवान परशुराम' को देखना न भूलें, हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे से 9:30 बजे तक, सिर्फ़ स्टार भारत पर.

Tags : Bhagwaan Parashuraam | Two New Shows | New Shows | Star Bharat 

READ MORE:

Varun Dhawan की अपकमिंग फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट आई सामने

Amazon miniTV ने Crushed Season 4 का ट्रेलर किया रिलीज

जब Shahrukh Khan ने बैकयार्ड में पेट डॉग को दफनाकर बनाया था मेमोरियल

Murder Mubarak teaser:करिश्मा ने सारा, पंकज त्रिपाठी के साथ वापसी की

Advertisment
Latest Stories