/mayapuri/media/media_files/sDt1ZHrIzy5TPgHB6lyb.png)
Shaitaan
बॉक्स ऑफ़िस: Shaitaan Box Office Collection Day: अजय देवगन की सुपरनेचुरल थ्रिलर 'शैतान' (Shaitaan) की चर्चा हर जगह हो रही हैं. विकास बहल द्वारा निर्देशित शैतान बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कलेक्शन कर रही हैं. यही नहीं फिल्म ने महज 10 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
दूसरे हफ्ते फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
/mayapuri/media/post_attachments/26c0a55a009ae6e8baf78f32fcc7eb701bbb720c4ea40a43344c843a49f65374.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें अजय देवगन स्टारर 'शैतान' क्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने दूसरे वीकेंड में भी शानदार प्रदर्शन किया है. दूसरे शनिवार और रविवार को फिल्म शैतान 9.12 करोड़ रुपये और 10.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही हैं. वहीं बात अगर हम हफ्ते के कलेक्शन की करें तो 'शैतान' ने अब तक 106.01 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 152.11 करोड़ का कलेक्शन किया हैं.
8 मार्च 2024 को रिलीज हुई थीं फिल्म
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Shaitaan-main.jpeg)
सुपरनेचुरल थ्रिलर 'शैतान' में अजय देवगन के अलावा आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोदीवाला मुख्य भूमिका निभाते दिखे. फिल्म शैतान का निर्देशन विकास बहल ने किया है. जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, शैतान का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा किया गया है. फिल्म शैतान 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. शैतान 2023 की गुजराती हॉरर फिल्म वश का हिंदी रीमेक है, जिसे कृष्णदेव याग्निक ने लिखा और निर्देशित किया है.
Read More:
Ranbir की लिव-इन गर्लफ्रेंड को लेकर पिता Rishi Kapoor को थी दिक्कत?
मां के बर्थडे पर इमोशनल हुए करण जौहर, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
Dabangg 4: आ रहे हैं दबंग चुलबुल पांडे, अरबाज खान ने किया कन्फर्म
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)