Ajay Devgn- आर माधवन ने अपनी शैतानी शक्तियों से चलाया दर्शकों पर जादू

Shaitaan Box Office Collection Day 3: अजय देवगन और आर माधवन की हॉरर-थ्रिलर 'शैतान' (Shaitaan) की चर्चा काफी समय से हो रही हैं. यही नहीं अपने पहले वीकेंड में इस सस्पेंस थ्रिलर ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

New Update
 Shaitaan Box Office Collection
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉक्स ऑफ़िस: Shaitaan Box Office Collection Day 3: अजय देवगन और आर माधवन की हॉरर-थ्रिलर 'शैतान' (Shaitaan) की चर्चा काफी समय से हो रही हैं. विकास बहल द्वारा निर्देशित शैतान बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कलेक्शन कर रही हैं. यही नहीं अपने पहले वीकेंड में इस सस्पेंस थ्रिलर ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

फिल्म शैतान ने किया इतना कलेक्शन

अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' बॉक्स ऑफिस पर लाई सुनामी! वीकेंड पर कर सकती है  धमाकेदार कलेक्शन | Ajay Devgan's film 'Shaitan' brought tsunami at the box  office! Can make a banging

दरअसल, Sacnilk रिपोर्ट के अनुसार फिल्म शैतान ने रविवार, 10 मार्च 2024 को लगभग 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे कुल कलेक्शन 50 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. फिल्म ने शुक्रवार को 14.75 करोड़ रुपये का भारी कलेक्शन किया तो वहीं अब तीसरे दिन के बाद भारत में इसका कलेक्शन 53.50 करोड़ रुपये हो गया है.

8 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी फिल्म शैतान

Shaitaan Box Office Collection Day 2 Ajay Devgn Jyothika R Madhavan Film  Earn Approx 15 Crore On Saturday Shaitaan Box Office Day 2: बॉक्स ऑफिस पर ' शैतान' ने किया धमाल, दो दिनों

विकास बहल द्वारा निर्देशित, शैतान गुजराती हॉरर फिल्म वश (2023) का हिंदी रीमेक है. अजय देवगन की ऑन-स्क्रीन बेटी की भूमिका निभाने वाली जानकी बोदीवाला ने भी वश में यही भूमिका निभाई है. वहीं आर माधवन नेगेटिव भूमिका निभाते हुए नजर आए जबकि अजय देवगनऔर ज्योतिका जानकी के ऑन-स्क्रीन माता-पिता की भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा इस फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म शैतान 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अजय देवगन का वर्कफ्रंट

अगर बात हम अजय देवगन के वर्कफ्रंट की करें तो एक्टर की शैतान के बाद अप्रैल में फिल्म 'मैदान' रिलीज हो रही हैं. इसके अलावा उनकी फिल्म सिंघम अगेन अगस्त में और रेड 2 नवंबर में रिलीज होने वाली है.वहीं  आर माधवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो शशिकांत की क्रिकेट ड्रामा- टेस्ट, अधिष्ठासली और जीडी नायडू बायोपिक उनकी पाइपलाइन में हैं.

Read More:

इस कारण Kunal Kemmu को आया Madgaon Express बनाने का विचार, जाने वजह

Review: दर्शकों की रूह कंपा देंगी R Madhavan की शैतानी शक्तियां

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर शिव भक्ति में डूबे ये स्टार्स

महाशिवरात्रि के मौके पर 'Odela 2' से सामने आया Tamannaah Bhatia का लुक

 

 

Latest Stories