/mayapuri/media/media_files/2025/01/24/VNhyIFXW1jzEdoGn9xAA.jpg)
Rajpal Yadav Death: बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं. एक्टर के पिता नौरंग यादव का शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 को तड़के दिल्ली में निधन हो गया. बता दें राजपाल यादव के पिता कुछ दिनों से बिमार थे. वहीं तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.
राजपाल यादव ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
My father has been the biggest driving force in my life. If it wasn't for your belief in me, I would not be where I am today. Thank you for being my father, I love you ❤ pic.twitter.com/CFesDPMvn5
— Rajpal Naurang Yadav (@rajpalofficial) June 17, 2018
आपको बता दें राजपाल यादव थाईलैंड में थे. जब उन्हें अपने पिता की खराब तबीयत के बारे में पता चला तो वे तुरंत थाईलैंड से दिल्ली आ गए. बताया जा रहा है कि उनके पिता को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. वहीं राजपाल यादव ने अपने पिता के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए अभिनेता ने लिखा, "मेरे पिता मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा शक्ति रहे हैं. अगर आपने मुझ पर विश्वास नहीं किया होता, तो मैं आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता. मेरे पिता होने के लिए आपका शुक्रिया, मैं आपसे प्यार करता हूं."
राजपाल यादव को मिला था धमकी भरा ईमेल
राजपाल यादव को 14 दिसंबर 2024 को धमकी भरा मेल मिला था. वहीं, कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री-कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को भी पाकिस्तान से ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी. पुलिस के मुताबिक ईमेल में कहा गया, "हम आपकी हाल की गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं और हमारा मानना है कि यह ज़रूरी है कि हम एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाएँ. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है".
राजपाल यादव का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, राजपाल यादव को आखिरी बार बेबी जॉन में देखा गया था. यह फिल्म थलपति विजय की तमिल फिल्म थेरी की हिंदी रीमेक है. इसमें कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
Read More
गणतंत्र दिवस वाले वीकेंड पर महज 250 रुयये में Sky Force की टिकट कर सकेंगे बुक
Punjab 95 की रिलीज में देरी पर Diljit Dosanjh ने दी प्रतिक्रिया
लाइव कॉन्सर्ट में बिगड़ी सिंगर Monali Thakur की तबीयत, हॉस्पिटल में हुई एडमिट
हॉस्पिटल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर को Saif Ali Khan ने दिए 51 हजार