Advertisment

हमले के बाद Saif Ali Khan का बयान आया सामने

ताजा खबर: सैफ अली खान का बयान गुरुवार, 23 जनवरी की देर रात दर्ज किया गया. यही नहीं इससे पहले पुलिस ने सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर का बयान दर्ज किया था.

New Update
Saif Ali Khan statement
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह उनके घर पर एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था। इस घटना में सैफ अली खान को कई चोटें आईं जिसके चलते हुए हॉस्पिटल में एडमिट भी करवाया गया. 5 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सैफ घर लौट आए हैं. वहीं मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि सैफ अली खान का बयान गुरुवार, 23 जनवरी की देर रात दर्ज किया गया. यही नहीं इससे पहले पुलिस ने सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर का बयान दर्ज किया था.

सैफ अली खान ने मुंबई पुलिस को बताई घटना की रात की कहानी

Saif Ali Khan Birthday: नाम बदलकर सैफ अली खान की चमकी किस्मत, Devara एक्टर  का असली नाम नहीं जानते होंगे आप

दरअसल, सैफ अली खान ने पुलिस को बताया, "मैंने हमलावर को कसकर पकड़ रखा था, लेकिन जब उसने मेरी पीठ पर बार-बार चाकू घोंपा, तो मेरी पकड़ ढीली हो गई. यह सब देखकर मेरा परिवार और घर में काम करने वाले कर्मचारी डर गए."

जब शोर की आवाज सुन जेह के कमरे में भागे थे सैफ 

सैफ अली खान पर हमले का आरोपी शरफुल की आज होगी कोर्ट में पेशी, एक्टर पर किए  थे 6 जानलेवा वार- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | sharful accused of  attacking

घटनाक्रम के बारे में बताते हुए, सैफ अली खान ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 16 जनवरी को सुबह 2.30 से 2.40 बजे के बीच अपने घर पर शोरगुल सुना. अभिनेता ने कहा कि वह पत्नी करीना कपूर के साथ इमारत की 12वीं मंजिल पर अपने कमरे में थे. एक्टर ने कहा, "कुछ आवाजें सुनने के बाद मैं 11वीं मंजिल पर गया, जहां मेरे दोनों बेटे और उनका केयरटेकर रहता है. जैसे ही मैं जेह के कमरे में पहुंचा, मैंने देखा कि उसका केयरटेकर किसी अजनबी से ऊंची आवाज में बात कर रहा था. वह आदमी चाकू लिए हुए था. खतरे को भांपते हुए मैंने उसे पकड़ने की कोशिश की".

खून से लथपथ देख डर गई थी करीना

Kareena Kapoor Discloses The True Reason Behind Her Marriage To Saif Ali  Khan In Interview - Amar Ujala Hindi News Live - Kareena Kapoor:इस वजह से  करीना ने सैफ अली खान संग

वहीं एक्टर ने पुलिस को आगे बताया कि, "थोड़ी देर बाद उसने मुझे चाकू मारना शुरू कर दिया. उसने मेरी पीठ, गर्दन और हाथों पर चाकू मारा. इस बीच, केयरटेकर जेह के साथ कमरे से बाहर निकल गया. मैंने किसी तरह हमलावर पर काबू पाने की कोशिश की और उसे कमरे के अंदर बंद कर दिया. मुझे घायल और खून बहता देख करीना और मेरे बेटे डर गए थे. इसके बाद मुझे अस्पताल ले जाया गया".

वापस घर आ चुके हैं एक्टर

From Akshay Kumar, Govinda to Saif Ali Khan, when celebs fight in public  place | जब सेलेब्स ने खोया आपा: अक्षय कुमार, गोविंदा से लेकर सैफ अली खान  तक, जब सेलेब्स ने

बता दें सैफ अली खान को 16 जनवरी की सुबह मुंबई स्थित उनके घर पर एक घुसपैठिये ने चाकू मार दिया था. बताया गया कि रात करीब 2 बजे एक्टर ने शोर सुना जब जेह के कमरे में उनकी एक महिला कर्मचारी पर हमला किया गया. इस पर सैफ ने हस्तक्षेप किया, जिसके कारण दोनों के बीच विवाद हुआ और हमलावर ने सैफ और महिला कर्मचारी दोनों को घायल कर दिया. बॉलीवुड स्टार को लुटेरे ने छह बार चाकू मारा. जिससे सैफ की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद सैफ ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी सर्जरी और इलाज हुआ. वहीं अब एक्टर अपने घर वापस आ चुके हैं.

Read More

Rajpal Yadav के पिता का हुआ निधन, दिल्ली एम्स में थे एडमिट

गणतंत्र दिवस वाले वीकेंड पर महज 250 रुयये में Sky Force की टिकट कर सकेंगे बुक

Punjab 95 की रिलीज में देरी पर Diljit Dosanjh ने दी प्रतिक्रिया

लाइव कॉन्सर्ट में बिगड़ी सिंगर Monali Thakur की तबीयत, हॉस्पिटल में हुई एडमिट

Advertisment
Latest Stories