/mayapuri/media/media_files/2025/01/24/oFaktyVWJBrBYRMU9JWj.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में एक्टर के साथ वीर पहाड़िया, निमरत कौर और सारा अली खान भी इसका हिस्सा हैं. वहीं आज 24 जनवरी 2025 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. यही नहीं फिल्म मेकर्स गणतंत्र दिवस के वीकेंड का अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं जिसके चलते उन्होंने फिल्म के टीकट के दाम कम किए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि वीकेंड में आपको कितने रुपये की टिकट मिलेगी.
फिल्म स्काई फोर्स पर दिया जा रहा हैं इतना डिस्काउंट
आपको बता दें 'स्काई फोर्स' रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज हो रही है और ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुक माई शो भी टिकटों पर खास ऑफर दे रहा है. इस फिल्म की टिकट बुक करने पर 250 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह ऑफर 24, 25 और 26 जनवरी को फिल्म की टिकट पर है. एक औसत फिल्म टिकट की कीमत 250 रुपये से 300 रुपये के बीच है. ऐसे में ऑफर पर नजर डालें तो 'स्काई फोर्स' की टिकट काफी सस्ती है, कई सिनेमाघरों में टिकट के हिसाब से लगभग मुफ्त.
अपने डेब्यू पर बोले वीर पहाड़िया
वहीं वीर पहाड़िया ने फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया हैं. यही नहीं वीर पहाड़िया ने अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए कहा, "मेरी पहली फिल्म, स्काई फोर्स पर काम करना काफी भारी था. मेरे लिए एक वास्तविक जीवन के नायक, स्क्वाड्रन लीडर अज्जामदा बोप्पय्या देवय्या की भूमिका निभाना एक बहुत बड़ा अवसर और जिम्मेदारी है, जो 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायकों में से एक थे, जिसे हमने भारी बाधाओं के बावजूद जीता था.. इस कहानी को भविष्य की पीढ़ियों को बताने की जरूरत है ताकि वे हमारे देश के नायकों ने हमारी आजादी के लिए जो किया है उससे प्रेरित हो सकें".
फिल्म 'स्काई फोर्स' की कहानी
दिनेश विजन और अमर कौशिक मैडॉक फिल्म्स के तहत और ज्योति देशपांडे जियो स्टूडियो के तहत स्काई फोर्स का निर्माण करते हैं 'स्काई फोर्स' 1965 के भारत-पाक हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित है. इसे भारत का पहला हवाई हमला माना जाता है. फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निमरत कौर भी अहम भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. वहीं मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अक्षय और वीर के साथ एक विशेष फिल्म स्क्रीनिंग में शामिल हुए.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करे तो फिल्म स्काई फोर्स के अलावा अक्षय कुमार के पास जॉली एलएलबी 3, वेलकम टू द जंगल, हाउसफुल 5, हेरा फेरी 3 और भूत बंगला जैसी फिल्में भी हैं.
Read More
Punjab 95 की रिलीज में देरी पर Diljit Dosanjh ने दी प्रतिक्रिया
लाइव कॉन्सर्ट में बिगड़ी सिंगर Monali Thakur की तबीयत, हॉस्पिटल में हुई एडमिट
हॉस्पिटल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर को Saif Ali Khan ने दिए 51 हजार
Vicky Kaushal ने फिल्म 'Chhaava' में मराठा योद्धा की भूमिका निभाने पर चुप्पी तोड़ी