ताजा खबर: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चुक माफ़ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. जहां एक तरफ दर्शक इस फैमिली एंटरटेनर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं अब इसकी थियेटर में रिलीज़ रद्द कर दी गई है और फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज़ किया जा रहा है. इस फैसले से नाखुश PVR Inox ने Maddock Films के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए 60 करोड़ रुपये का मुकदमा दर्ज किया है.सूत्रों के अनुसार, PVR ने अदालत में याचिका दायर कर भूल चुक माफ़ की 16 मई को Prime Video पर होने वाली डिजिटल रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की है. कंपनी का दावा है कि फिल्म की थियेटर रिलीज़ को अंतिम समय पर रद्द करना न केवल अनुबंध का उल्लंघन है, बल्कि इससे उन्हें भारी वित्तीय नुकसान भी हुआ है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/Featured-Image-3-6-696x401-156516.jpg)
रिलीज़ कैंसिल करने का कारण: राष्ट्रीय सुरक्षा या प्रचार की रणनीति?
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202505/pvr-sues-maddock-films-after-cancellation-of-bhool-chuk-maaf-theatrical-release-104730549-16x9_0-430800.jpg?VersionId=84Gdr5fx8fUGGJYASeEGcXR7_u7WWbgm&size=690:388)
Maddock Films और Amazon MGM Studios ने 8 मई को बयान जारी करते हुए बताया कि मौजूदा हालात और देशभर में बढ़े सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ करने का फैसला लिया है. बयान में कहा गया:“हालिया घटनाओं और देश में बढ़ी सुरक्षा सतर्कता को देखते हुए हमने फैसला किया है कि भूल चुक माफ़ को सीधे आपके घरों तक पहुंचाया जाए — 16 मई से सिर्फ Prime Video पर, पूरी दुनिया में.”वहीं, PVR का कहना है कि फिल्म के लिए बड़े पैमाने पर स्क्रीन बुकिंग, मार्केटिंग और टिकटिंग तैयारियां की गई थीं, जिन्हें अंतिम समय में रद्द कर देना व्यावसायिक रूप से नुकसानदायक है. उन्होंने तर्क दिया कि अगर फिल्म को पहले थियेटर में रिलीज़ किया जाता और फिर ओटीटी पर आती, तो सभी पक्षों को लाभ होता.
राष्ट्रीय हालात का असर या रणनीतिक रिलीज़ प्लान?
/mayapuri/media/post_attachments/etvbharat/prod-images/08-05-2025/1200-675-24123567-422-24123567-1746696743880-802967.jpg)
फिल्म के निर्माताओं ने कहा है कि उत्तर भारत में कई स्कूल, कॉलेज और मॉल बंद हैं और कई शहरों में रेड अलर्ट लगा हुआ है. इस माहौल में थियेटर रिलीज़ का कोई लाभ नहीं होता. वहीं फिल्म का प्रचार पहले ही चरम पर है, इसलिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ से दर्शकों तक फिल्म को समय पर पहुंचाया जा सकेगा.अब सबकी नजरें सोमवार को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं. देखना होगा कि अदालत Maddock Films को ओटीटी रिलीज़ से रोकती है या PVR को मुआवज़ा मिलता है.यह विवाद अब सिर्फ एक फिल्म की रिलीज़ नहीं, बल्कि ओटीटी और थियेटर इंडस्ट्री के रिश्तों पर भी बड़ा असर डाल सकता है.
Bhool Chuk Maaf theatrical release, Bhool Chuk Maaf release row, Bhool Chuk Maaf controversy, PVR vs Bhool Chuk Maaf on theatrical release
Read More
Shahid Kapoor ने 'Farzi 2' के लिए ली करियर की अब तक की सबसे बड़ी फीस, करोड़ों में है रकम
Dostana 2: Kartik Aaryan की ये को-स्टार करेंगी जाह्नवी कपूर को रिप्लेस? जानिए कौन होंगे फिल्म के नए मेल लीड्स
Bollywood Stars Education:बॉलीवुड के वो स्टार्स जिन्होंने फिल्मों में कदम रखने से पहले की विदेश में पढ़ाई
Nawazuddin Siddiqui का बॉलीवुड एक्टर्स पर तंज: ‘हमारा काम है शादी-पार्टी में नाचना’