Advertisment

Chhaava Collection: 'छावा' ने दिखाया अपना रौद्र रूप, विक्की कौशल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

बॉक्स ऑफ़िस: Chhaava Total Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. चलिए जानते हैं फिल्म 'छावा' ने सातवें दिन कितना कलेक्शन किया हैं.

New Update
Chhaava Collection
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhaava Total Box Office Collection: विक्की कौशल (Vicky Kaushal)  की फिल्म 'छावा' 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म में एक्टर छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिलहाल फिल्म छावा को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म छावा ने सातवें दिन कितना कलेक्शन (Chhaava Total Collection) किया हैं.

फिल्म ने किया इतना कलेक्शन (Chhaava Total Box Office Collection)

Chhaava

आपको बता दें ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि विक्की कौशल की 'छावा' ने 7वें दिन 21.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 225.28 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म छावा का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन (Chhaava Worldwide Box Office Collection) 310. 5 हो चुका हैं. वहीं विक्की कौशल ने भी फिल्म छावा का कलेक्शन सोशल मीडिया पर शेयर किया.

भारत में 'छावा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहला दिन - 33.10 करोड़
दूसरा दिन - 39.30 करोड़
तीसरा दिन - 49.03 करोड़
चौथा दिन - 24.10 करोड़
पांचवां दिन - 25.75 करोड़
छठा दिन - 32.40 करोड़
सातवां दिन - 21.60 करोड़
कुल कलेक्शन - 225.28 करोड़

गोवा और मध्य प्रदेश में टैक्स-फ्री हुई छावा

Rashmika Mandanna and vicky kaushal

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म छावा मध्य प्रदेश और गोवा में टैक्स-फ्री (Chhaava declared tax-free in Goa) हो गई हैं. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक्स पर इस खबर को शेयर. उन्होंने लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान पर आधारित फिल्म 'छावा' गोवा में टैक्स फ्री होगी. विक्की कौशल द्वारा अभिनीत देव, देश और धर्म के लिए छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और साहस को दर्शाती यह फिल्म गौरवशाली इतिहास को पर्दे पर ला रही है. मुगलों, पुर्तगालियों के खिलाफ बहादुरी से लड़ने वाले हिंदवी स्वराज्य के दूसरे छत्रपति का बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा है".

14 फरवरी को रिलीज हो चुकी हैं फिल्म 'छावा' (Chhaava release 14 February)

chhaava release

'छावा' (Chhaava) एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है.फिल्म में संभाजी महाराज (Sambhaji Maharaj) और औरंगजेब (Aurangzeb) के बीच हुए युद्ध को भी दिखाया गया है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. वहीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) येसुबाई रानी (Yesubai Bhonsale) के किरदार में नजर आ रही हैं.फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), दिव्या दत्ता (Divya Dutta), नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 'छावा' 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.

Read More

India's Got Latent controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर Rakhi Sawant से पूछताछ करेगी महाराष्ट्र साइबर सेल

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Update: शादी के 4 साल बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने लिया तलाक

Sourav Ganguly biopic: राजकुमार राव बनेंगे सौरव गांगुली, बायोपिक में पूर्व क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे एक्टर

Mahakumbh 2025: Vishal Dadlani ने CM Yogi को Mahakumbh का पानी पीने के लिए दी चुनौती, कहा-'पानी की एक घूंट खुद लीजिए'

Advertisment
Latest Stories