Chhaava box office collection

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना (Vicky Kaushal, Rashmika Mandanna and Akshay Khanna) स्टारर फिल्म छावा (film Chhava) 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने 31 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं और इसका फायदा भी फिल्म को मिल रहा है. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और इसने अब तक 116 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि फिल्म की स्टारकास्ट को कितनी फीस मिली.

विक्की कौशल ने ली इतनी फीस

Chhaava cast fees

छावा में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) संभाजी महाराज के रोल में नजर आ रहे हैं. इस किरदार में फिट होने के लिए एक्टर ने काफी मेहनत की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, ''मेरा वजन 80 किलो से बढ़कर 105 किलो हो गया.'' कोईमोई के मुताबिक, उन्होंने फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये फीस (vicky kaushal chava fees) ली है. हालांकि, 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपये की मोटी रकम फीस के तौर पर ली.

रश्मिका मंदाना- अक्षय खन्ना को कितने करोड़ मिले?

Rashmika Mandanna

रश्मिका मंदाना ने छावा (Rashmika Mandanna Chhaava) में येसुबाई भोसले का किरदार निभाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका ने विक्की की ऑन-स्क्रीन पत्नी बनने के लिए 4 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.

Chhaava cast fees revealed: Akshaye Khanna

वहीं, अक्षय खन्ना ने फिल्म में औरंगजेब बनने के लिए 2.5 करोड़ (akshay khanna chavva fees) रुपए चार्ज किए हैं. फिल्म में उनका ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है. वहीं आशुतोष राणा (ashutosh rana chhaava fees) को 80 लाख रुपए और दिव्या दत्ता को 45 लाख रुपए मिले हैं. आशुतोष फिल्म में हंबीरराव मोहिते के किरदार में नजर आए हैं, जबकि दिव्या ने राजमाता सोयराबाई भोसले का किरदार निभाया है.

Chhaava Cast And Crew Salaries Revealed - Filmibeat

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

छावा का पहला दिन - 31 करोड़ रुपए

छावा का दूसरा दिन - 37 करोड़ रुपए

छावा का तीसरा दिन - 48.5 करोड़ रुपए

Read More

Aashiqui 3 Actress:कौन हैं Kartik Aaryan Film की एक्ट्रेस,अमेरिका से है खास कनेक्शन

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: जाने कपल का नेट वर्थ और एलिमनी के बारे में

Ekta Kapoor Wedding :15 साल की उम्र में शादी का था सपना, लेकिन पिता के कारण कुंवारी रह गईं एकता

Ranveer Allahbadia Controversy : Ranveer ने शेयर किया ऑफिशियल स्टेटमेंट, कहा 'डर तो लग रहा है, लेकिन...'

Advertisment