/mayapuri/media/media_files/2025/03/01/EPflVOOTHjjBSr22E7MS.jpg)
Crazxy Box Office Collection: सोहम शाह (Sohum Shah) की थ्रिलर फिल्म क्रेज़ी (Crazxy) 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म क्रेज़ी को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिली हैं. वहीं फिल्म क्रेजी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म ‘क्रेजी’ (Crazxy) ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन (Crazxy box office collection) किया हैं.
क्रेजी ने किया इतना कलेक्शन (Crazxy box office collection)
मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म क्रेजी की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई. सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म क्रेजी ने 90 लाख का कलेक्शन किया. वहीं क्रेजी 20 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. क्रेज़ी में सोहम शाह मुख्य भूमिका में हैं और वे मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद के साथ निर्माता भी हैं. गिरीश कोहली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टीनू आनंद, निमिषा सजयन और शिल्पा शुक्ला भी हैं.
फिल्म ‘क्रेजी’ की कहानी (Crazxy Story)
फिल्म ‘क्रेजी’ की कहानी एक डॉक्टर की है जिसे किसी को 5 करोड़ रुपए देने हैं, जो उसकी जिंदगी के लिए जरूरी है. अचानक उसे फोन आता है कि उसकी बेटी का अपहरण हो गया है और अपहरणकर्ता 5 करोड़ रुपए चाहता है. डॉक्टर और उसकी बेटी के बीच रिश्ते खराब हैं. वह 5 करोड़ का इंतजाम करता है और एक सुबह वह पैसे देने के लिए अपनी कार में निकल जाता है, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि वह एक के बाद एक कई जाल में फंसता चला जाता है. वह अपनी बेटी को बंधे और बेहोश होने का वीडियो देखता है. अब, उसे एक दर्दनाक निर्णय का सामना करना पड़ता है एक आसन्न जेल अवधि से अपनी स्वतंत्रता सुरक्षित करें या अपनी बेटी को बचाएं जो अपनी अलग हो चुकी पत्नी के साथ रहती है.
'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' ने किया इतना कलेक्शन
वहीं फिल्म ‘क्रेजी’ (Crazxy) की टक्टर 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' (Superboys Of Malegaon) से हुई. रीमा कागती द्वारा निर्देशित फिल्म ने 28 फरवरी को 45 लाख का कलेक्शन किया. फिल्म में नासिर के रूप में आदर्श गौरव, फरोग के रूप में विनीत कुमार सिंह, शफीक के रूप में शशांक अरोड़ा, अकरम के रूप में अनुज सिंह दुहान, मल्लिका के रूप में रिद्धि कुमार, इरफान के रूप में साकिब अयूब, निहाल के रूप में ज्ञानेंद्र त्रिपाठी और शबीना के रूप में मुस्कान जाफरी ने अभिनय किया है. बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है
'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' की कहानी
एक सच्ची घटना से प्रेरित कहानी के साथ, यह फिल्म मालेगांव के एक महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माता नासिर शेख की कहानी है, जो अपने दोस्तों के साथ मिलकर फिल्म बनाने के अपने सपने को साकार करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करता है. आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, जो किरदारों में जान फूंकते हैं.
Read More
Tamannaah Bhatia News: क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में शामिल हैं तमन्ना भाटिया, एक्ट्रेस ने जारी किया बयान