Advertisment

Sunita Ahuja ने Govinda के अफेयर पर दिया रिएक्शन

ताजा खबर: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर अपने पति के अफेयर्स के बारे में बात करती हैं. उन्होंने एक बार फिर एक्टर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की है.

New Update
Govinda
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sunita Ahuja: सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) और गोविंदा (Govinda) का रिश्ता बीते एक साल से लगातार चर्चा में बना हुआ है. तलाक की खबरों के सामने आने के बाद गोविंदा के कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर भी खूब सुर्खियां बनीं. हालांकि सुनीता (Govinda Wife Sunita)ने तलाक की अटकलों को खारिज किया, लेकिन वह कई मौकों पर गोविंदा के कथित अफेयर (Govinda Extra Marital Affair) पर खुलकर अपनी बात रख चुकी हैं. इसके साथ ही सुनीता ने यह आरोप भी लगाया है कि गोविंदा ने अपने बेटे के करियर को आगे बढ़ाने में कभी कोई सहयोग नहीं किया.

Advertisment

Sunita Ahuja ने कंफर्म किया Govinda का अफेयर

अफेयर को लेकर गोविंदा पर फिर भड़कीं सुनीता आहूजा

Sunita Ahuja thinks Govinda

आपको बता दें हाल ही में सुनीता आहूजा ने मिस मालिनी को दिए एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर ( Sunita Ahuja Statements) बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने गोविंदा के कथित अफेयर (Govinda Wife Sunita) पर अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए साफ कहा कि वह उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी. इंटरव्यू में बेबाक अंदाज में बोलते हुए सुनीता ने कहा, “मैं गोविंदा को माफ नहीं करूंगी, मैं नेपाल की हूं, खुखरी निकाल दूंगी तो हालत खराब हो जाएगी, इसलिए अभी भी बोलती हूं सतर्क हो जा बेटा”.

गोविंदा के कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर सुनीता ने कही ये बात

सुनीता आहूजा ने गोविंदा के कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर  (Govinda Extra Marital Affair) के बारे में बात करते हुए कहा, "ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं, तुम बेवकूफ नहीं हो? तुम 63 साल के हो. तुम्हें टीना की शादी करवानी है, तुम्हारे बेटे का करियर है. बेटे के तौर पर उसने कभी गोविंदा को यहां-वहां फोन करने के लिए नहीं कहा. उसने नहीं किया. गोविंदा ने भी मदद नहीं की. मैंने यह गोविंदा के मुंह पर कहा. उसके नाम में ही कुछ गड़बड़ है. उसका नाम गोविंदा है, इसीलिए उसके आस-पास इतनी गोपियां हैं. यही तो गड़बड़ है, है ना? जब वह दुर्गा का रूप लेगी, तब तुम देखोगे".

Sunjay Kapur Estate Row: संजय कपूर की बहन ने करिश्मा के तलाक रिकॉर्ड पर दी प्रतिक्रिया

तलाक की खबरों पर सुनीता आहूजा ने दिया करारा जवाब (Govinda and Sunita Ahuja Shut Down Divorce Rumours)

साल 2025 में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के खास मौके पर गोविंदा और सुनीता आहूजा साथ नजर आए थे. वहीं  सुनीता आहूजा ने मीडिया से बात की और तलाक की अफवाहों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा, “आज मीडिया के मुंह पर थप्पड़ नहीं पड़ा है क्या? हमको साथ में देख कर. इतना क्लोज… अगर कुछ होता तो इतने करीबी होते? हमारी दूरियां होती हैं. कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता. चाहे ऊपर से कोई भी आ जाए… मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है और किसी का नहीं है.”

One Two Cha Cha Chaa movie Review: क्या दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब रही फिल्म 'वन टू चा चा चा'?

गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी कब हुई थी? (Govinda and Sunita Ahuja wedding)

गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी  (Govinda and Sunita Ahuja wedding) मार्च 1987 में हुई थी जब वह सिर्फ 18 साल की थीं. दोनों टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा के माता-पिता हैं.सुनीता अक्सर गोविंदा और उनके बच्चों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जो उनके करीबी पारिवारिक बंधन को दर्शाती हैं.

आखिरी बार ' रंगीला राजा' में नजर आए थे गोविंदा (Govinda Last Film Rangeela Raja)

Rangeela Raja

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोविंदा को आखिरी बार कॉमेडी फिल्म 'रंगीला राजा' (Rangeela Raja) में देखा गया था, जिसका निर्देशन सिकंदर भारती ने किया था और जिसका लेखन और निर्माण पहलाज निहलानी ने किया था. इस फिल्म में मिशिका चौरसिया और अनुपमा अग्निहोत्री भी थीं. गोविंदा ने डबल रोल किया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. उसके बाद से वह बड़े पर्दे पर नहीं दिखे हैं

Border 2 Trailer: सनी देओल की दहाड़ से पाकिस्तान में फिर मचेगा बवाल

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. सुनीता आहूजा हाल ही में चर्चा में क्यों हैं? (Why is Sunita Ahuja in the news recently?)

A1. सुनीता आहूजा हाल ही में गोविंदा के कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और उनके रिश्ते में चल रही अनबन को लेकर दिए गए बयानों की वजह से चर्चा में हैं.

Q2. क्या सुनीता आहूजा और गोविंदा का तलाक हो रहा है? (Are Sunita Ahuja and Govinda getting divorced?)

A2. सुनीता आहूजा ने तलाक की खबरों से इनकार किया है, हालांकि उन्होंने माना है कि उनके रिश्ते में समस्याएं हैं.

Q3. सुनीता आहूजा ने गोविंदा के अफेयर पर क्या कहा? (What did Sunita Ahuja say about Govinda’s alleged affair?)

A3. सुनीता ने कहा कि वह गोविंदा को कभी माफ नहीं करेंगी और इस मुद्दे पर वह पहले भी कई बार अपनी बात रख चुकी हैं.

Q4. सुनीता आहूजा ने गोविंदा पर और क्या आरोप लगाए हैं? (What other allegations did Sunita Ahuja make?)

A4. उन्होंने आरोप लगाया कि गोविंदा ने अपने बेटे के करियर को लेकर कभी कोई सपोर्ट नहीं किया.

Q5. सुनीता आहूजा ने ये बयान कहां दिए? (Where did Sunita Ahuja make these statements?)

A5. सुनीता आहूजा ने ये बयान मिस मालिनी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान दिए.

Tags : Sunita Ahuja | Govinda and Sunita Ahuja Divorce | Govinda Sunita Ahuja Divorce | govinda 

Advertisment
Latest Stories