Advertisment

Jaat Box Office Collection Day 4: ‘जाट’ ने लगाई दहाड़, Sunny Deol की फिल्म ने वीकेंड में पकड़ी रफ्तार

बॉक्स ऑफ़िस:Jaat Box Office Collection Day 4: सनी देओल की 'जाट' ने वीकेंड में जबरदस्त वापसी की है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि 'जाट' ने वीकेंड में कितना कलेक्शन किया.

New Update
Jaat Box Office Collection Day 4
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jaat Box Office Collection Day 4: 'गदर 2' (Gadar 2) के साथ कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड (Box Office Record) तोड़ने के बाद सनी देओल (Sunny Deol) 'जाट' (Jaat) के साथ बड़े पर्दे पर लौट आए हैं. हालांकि फिल्म की गति काफी धीमी थी, लेकिन 'जाट' ने वीकेंड (Jaat weekend Collection) में जबरदस्त वापसी की है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि सनी देओल की जाट ने वीकेंड में कितना कलेक्शन किया.

जाट ने वीकेंड में किया इतना कलेक्शन (Jaat Weekend Collection)

Jaat Collection

आपको बता दें फिल्म जाट के प्रोडक्शन हाउस, माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि जाट ने रविवार तक भारत में 49.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इससे फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन  50 करोड़ रुपये से थोड़ी कम हो गया है.

'जाट' की कहानी (Jaat Story)

Jaat Box Office Collection

फिल्म 'जाट' की कहानी ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार सनी देओल ने निभाया है. वह आंध्र प्रदेश के एक तटीय गांव में रणतुंगा (रणदीप हुड्डा) के नेतृत्व में श्रीलंकाई आतंकवादियों से लड़ता है. कहानी में भ्रष्टाचार, सामुदायिक परिदृश्य और देशभक्ति सहित विभिन्न सामाजिक मुद्दों को शामिल किया गया है, जिससे कहानी को आगे बढ़ाने के लिए जबरदस्त एक्शन की जरूरत पड़ती है.

10 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है फिल्म 'जाट (Jaat Release)

Sunny Deol promoted his film Jaat in Delhi

बता दें 'जाट' (Jaat) का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू और अन्य सहायक भूमिकाओं में हैं. एक्शन कोरियोग्राफी अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट द्वारा की गई है, जो रोमांचक युद्ध का एक दृश्य दावत देते हैं. फिल्म में थमन एस द्वारा रचित साउंडट्रैक है और फोटोग्राफी के निर्देशक के रूप में लेंस के पीछे ऋषि पंजाबी हैं. संपादन नवीन नूली द्वारा किया गया है, जबकि अविनाश कोला का प्रोडक्शन डिज़ाइन दर्शकों को फिल्म की मनोरंजक दुनिया के दिल में ले जाएगा. मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित यह फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज (Jaat Release) हो चुकी हैं.

Tags : Jaat Movie review | Jaat Public Review | Jaat Review | Jaat controversy | Jaat Cast Fees | jaat film | Randeep Hooda | actor randeep hooda news | Randeep Hooda film | randeep hooda films

Read More

Bank Janardhan Death: कन्नड़ दिग्गज एक्टर Bank Janardhan का हुआ निधन, उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे एक्टर

Daayra New Film: बड़े पर्दे पर बनेंगी Prithviraj Sukumaran और Kareena Kapoor Khan की जोड़ी, Meghna Gulzar की नई फिल्म का हुआ एलान

Salman Khan Death Threat: Salman Khan को घर के अंदर जान से मारने की मिली धमकी, बम से उड़ा दी जाएंगी एक्टर की कार

Sonu Kakkar ने Neha Kakkar और Tony Kakkar से खत्म किया रिश्ता, गौतमी कपूर ने दिया रिएक्शन

Advertisment
Latest Stories