Advertisment

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई 'किस किस को प्यार करूं 2'

बॉक्स ऑफ़िस: Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: 'किस किस को प्यार करूं 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. जानिए फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.

New Update
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: कपिल शर्मा  (Kapil Sharma)  की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2'  को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से मिली- जुली प्रतिक्रिया भी मिली हैं. लेकिन फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.

Advertisment

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहीं कपिल शर्मा की कॉमेडी?

किस किस को प्यार करूं 2 ने किया इतना कलेक्शन (Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 1)

Kis Kisko Pyaar Karoon 2

दरअसल, Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन, शुक्रवार को सिर्फ 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया. इसकी कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 16.45% थी.  फिल्म का पहला पार्ट "किस किसको प्यार करूं" 2015 में रिलीज हुआ था, जो सुपरहिट रहा था, इसलिए मेकर्स को सीक्वल से काफी उम्मीदें थीं. हालांकि, ओपनिंग डे के आंकड़े काफी निराशाजनक रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, "किस किसको प्यार करूं 2" का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का ट्रेलर हुआ आउट

किस किस को प्यार करूं 2 की स्टारकास्ट (Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Starcast)

Kis Kisko Pyaar Karoon 2

फिल्म में कपिल शर्मा, पारुल गुलाटी, त्रिधा चौधरी, हिना वरीना, आयशा खान, मनजोत सिंह, गिन्नी कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए.

किस किस को प्यार करूं 2 की कहानी (Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Plot)

फिल्म की शुरुआत भोपाल के रहने वाले मोहन शर्मा (कपिल शर्मा) से होती है, जो सानिया (वरिना) से बहुत प्यार करता है. सानिया से शादी करने की चाहत में, मोहन को कई ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिनकी वजह से उसे रूही (आयशा खान), मीरा (त्रिधा चौधरी) और जेनी (पारुल गुलाटी) से शादी करनी पड़ती है.  मोहन की अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने की कोशिश परिवार के दबाव, धर्म बदलने और गलतफहमियों की वजह से पटरी से उतर जाती है, जिससे उसकी चार अनचाही शादियां हो जाती हैं. मामला तब और बिगड़ जाता है जब उसके कबूलनामे के बाद पुलिस उसका पीछा करना शुरू कर देती है. मोहन को आखिर में अपना सच्चा प्यार कैसे मिलता है? यह आपको फिल्म देखकर पता चलेगा.

Rajinikanth: कमल हासन समेत कई सेलेब्स ने रजनीकांत को दी जन्मदिन की बधाई

किस किसको प्यार करूं 2 का प्रोडक्शन हाउस कौन है?

Kis Kisko Pyaar Karoon 2

अब्बास-मुस्तन फिल्म्स प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड

Dhurandhar: देवी दुआ ने पापा को बॉलीवुड का धुरंधर बना दिया

म्यूजिक

साल 2015 में रिलीज हुई थी किस किसको प्यार करूं 

किस किसको प्यार करूं अब्बास-मुस्तन द्वारा निर्देशित2015 की एक भारतीय हिंदी कॉमेडी फिल्म है . स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस फिल्म से बॉलीवुड में पदार्पण किया , साथ ही अभिनेत्री साई लोकर और सहायक अभिनेत्री जेमी लीवर ने भी . अन्य कलाकारों में अरबाज खान , मंजरी फडनीस , सिमरन कौर मुंडी , एली अवराम , वरुण शर्मा , सुप्रिया पाठक , शरत सक्सेना और मनोज जोशी शामिल है. कपिल शर्मा पहले यश राज की फिल्म बैंक चोर में काम करने वाले थे , लेकिन उन्होंने इससे किनारा कर लिया. यह फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही और बॉक्स ऑफिस इंडिया द्वारा इसे "हिट" घोषित किया गया.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘किस किसको प्यार करूं 2’ कैसी फिल्म है? (What kind of film is Kis Kisko Pyaar Karoon 2?)

‘किस किसको प्यार करूं 2’ एक फुल-ऑन एंटरटेनर कॉमेडी फिल्म है, जो कन्फ्यूजन, गलतफहमियों और हल्के-फुल्के ह्यूमर से भरपूर है.

Q2. क्या फिल्म पहली ‘किस किसको प्यार करूं’ से बेहतर है? (Is the sequel better than the first part?)

फिल्म पहले पार्ट की थीम को आगे बढ़ाती है. कुछ जगहों पर यह ज्यादा फ्रेश लगती है, तो कुछ सीन पहले जैसी फील देते हैं.

Q3. कपिल शर्मा की परफॉर्मेंस कैसी है? (How is Kapil Sharma’s performance?)

कपिल शर्मा अपनी कॉमिक टाइमिंग से फिर से हंसाने में कामयाब रहे हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है.

Q4. फिल्म की कहानी कैसी है? (How is the story of the film?)

कहानी मजेदार ट्विस्ट और कन्फ्यूजन से भरी है, हालांकि कुछ जगहों पर यह प्रेडिक्टेबल भी लगती है.

Q5. क्या फिल्म फैमिली के साथ देखी जा सकती है? (Is the film suitable for family viewing?)

हां, फिल्म साफ-सुथरी कॉमेडी पर आधारित है और फैमिली ऑडियंस के लिए उपयुक्त है.

Tags : Kis Kisko Pyaar Karoon 2 review | Kis Kisko Pyaar Karoon 2 | Kis kisko Pyaar karoon 2 Movie Public Review | Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer | Kapil Sharma

Advertisment
Latest Stories