Advertisment

पुष्पा 2 ने पठान, जवान और स्त्री 2 को छोड़ा पीछे

बॉक्स ऑफ़िस: 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कर दी है. इस फिल्म ने अब तक बॉलीवुड के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

New Update
Pushpa 2 left Pathan, Jawan and Stree 2 behind
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने अल्लू अर्जुन को मेगा स्टार बना दिया है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कर दी है. इस फिल्म ने अब तक बॉलीवुड के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

jawan

पुष्पा 2 ने सलमान खान की बजरंगी भाईजान, आमिर खान की दंगल, शाहरुख खान की पठान और जवान को भी मात दे दी है. इसके अलावा, इसने गदर 2  और एनिमल जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. साथ ही इसने श्रद्धा कपूर और राज कुमार राव स्टार स्त्री 2 के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. वहीं साउथ सिनेमा की आरआरआर, कल्कि 2898 एडी, सलार जैसी फिल्में भी कमाई के मामले में ‘पुष्पा 2’ से मात खा चुकी हैं.

पुष्पा 2 का अब तक का कलेक्शन

Pushpa 2: The Rule (2024) - Movie | Reviews, Cast & Release Date in  bengaluru- BookMyShow

Pushpa 2 Box Office कलेक्शन डे 1- 174.90 करोड़
Pushpa 2 Box Office कलेक्शन डे  2- 93.8 करोड़
Pushpa 2 Box Office कलेक्शन डे  3- 119.25 करोड़
Pushpa 2 Box Office कलेक्शन डे  4- 141.05 करोड़
Pushpa 2 Box Office  कलेक्शन डे 5- 64.1 करोड़
Pushpa 2 Box Office  कलेक्शन डे  6- 51.55 करोड़
Pushpa 2 Box Office  कलेक्शन डे  7- 43.35 करोड़
Pushpa 2 Box Office  कलेक्शन डे  8- 19.03 करोड़
Pushpa 2 Box Office कलेक्शन डे  9- 36.4 करोड़
Pushpa 2 Box Office  कलेक्शन डे 10- 63.3 करोड़
Pushpa 2 Box Office कलेक्शन डे  11- 76.6 करोड़
Pushpa 2 Box Office कलेक्शन डे  12- 27.75 करोड़
Pushpa 2 Box Office  कलेक्शन डे 13- 24.25 करोड़
Pushpa 2 Box Office कलेक्शन डे 14- 20.55 करोड़
Pushpa 2 Box Office कलेक्शन डे 15- 6.18 करोड़
Pushpa 2 Box Office कुल कलेक्शन - 990.7  करोड़

पुष्पा 2: द रूल ने 15वें दिन भारत में 990.7 करोड़ रुपए का टोटल कलेक्शन  कर लिया है. वहीँ वर्ल्डवाइड इस मूवी ने 15000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. इसके साथ ही पुष्पा 2 भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. अब उम्मीद की जा रही है कि आज यानि 16वें दिन ये फिल्म भारत में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. ऐसा होते ही ‘पुष्पा 2’ भारत की पहली फिल्म बन जाएगी, जिसने इंडिया में 1000 करोड़ का कलेक्शन किया है.

Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग शुरू, रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ रही अल्लू  अर्जुन की फिल्म - pushpa 2 advance booking open in 4 states allu arjun  rashmika mandanna movie ready to blast

ये सब तब हो रहा है जब पुष्पा 2 के रिलीज से पहले ही मेकर्स और एक्टर्स के खिलाफ हरियाणा में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था. विवाद सिर्फ यहाँ ही नहीं थमा. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था. यहां अल्लू अर्जुन और फिल्म की बाकी स्टारकास्ट पहुंची थी, इसी के चलते थिएटर में भगदड़ मच गई और 34 साल की एक महिला, जिसका नाम रेवती था, की मौत हो गई. वहीँ महिला का बेटा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया था. 

इस घटना को सुनने के बाद अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये देने का वायदा किया है. साथ ही परिवार की हर सम्भव मदद करने की घोषणा भी की है. इतना ही पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार भी सामने आए है, उन्होंने परिवार को 5 लाख रुपये की राशि दी है. 

Pushpa 2 to exit Hyderabad: Which is the new shooting location?

 इन विवादों और दुर्घटनाओं के बावजूद अल्लू  अर्जुन की पुष्पा 2 लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है. इसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि पुष्पा को कोई झुका नहीं सकता. अब तो यह लग रहा है कि पुष्पा को बजरंगी भाईजान,  एनिमल, पठान, जवान, कल्कि और यहाँ तक कि स्त्री भी नहीं रोक सकती. Box Office  कलेक्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आगे आने वाले समय में यह 2000 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी करेगी. 

Allu Arjun's Pushpa 2 OTT release announced even before theatrical release  – India TV

बता दें कि सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को हिंदी, तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज किया गया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन की दमदार एक्टिंग और एक्शन सीन्स ने सभी को प्रभावित किया है. रश्मिका मंदाना और फहाद फजल भी फिल्म में खूब पसंद किए जा रहे हैं. 

By Priyanka Yadav

Read More

Influencers Awards 2024 में कार्तिक, उर्फी और शालिनी ने दिखाए जलवे

आराध्या के स्कूल फंक्शन में पति अभिषेक बच्चन संग दिखीं Aishwarya Rai

Diljit Dosanjh ने अपने खिलाफ जारी की गई एडवाइजरी पर दी प्रतिक्रिया

Devoleena Bhattacharjee बनीं मां, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

Advertisment
Latest Stories