/mayapuri/media/media_files/2024/12/20/aVqG66Zx1YHf23EIYwIg.jpg)
बीती रात 19 दिसंबर को मुंबई में NDTV और WhosThat360 की ओर से इंफ्लुएंसर्स Awards 2024 का आयोजन किया गया. इसमें एक से बढ़कर एक बॉलीवुड सितारे, इंफ्लुएंसर्स, पॉडकास्टर्स और टेक एक्सपर्ट्स ने हिस्सा लिया. इस दौरान उनके लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस अवार्ड नाइट में किसका कैसा लुक रहा, आइए जानते हैं.
शालिनी पासी
‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' से फेम पाने वाली शालिनी पासी बीती रात Influencers Awards 2024 में नज़र आई. इस दौरान उन्होंने वाइट शोर्ट कोट-सेट पहना हुआ था. वहीँ बालों में उन्होंने वाइट बो लगाया हुआ था. शालिनी पासी हर लुक में कहर ढाती है.
कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर कार्तिक आर्यन भी इस अवार्ड इवेंट का हिस्सा रहे. इस मौके पर उन्होंने ब्लू कोट- पैंट पहना था.
उर्फी जावेद
अपने अजब- गजब फैशन सेंस से फैशन इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली उर्फी जावेद इस अवार्ड फंक्शन में ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नज़र आई. उनकी इस ड्रेस की खास बात यह थी इसमें इधर- उधर कई सारे कट थे. अपने लुक को उन्होंने पोनिटेल के साथ पूरा किया था.
अनुष्का सेन
इस दौरान इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस अनुष्का सेन भी पहुँची. उन्होंने ब्लैक शोर्ट ड्रेस कैरी की थी, जो V नेक स्टाइल में थी. साथ ही उन्होंने अपने बालों में चोटी की हुई थी.
आरजे करिश्मा
बीती रात आयोजित किए गए इस अवार्ड इवेंट में आरजे करिश्मा यानि करिश्मा गंगवाल ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने रेड आउटफिट पहना था. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी.
टेक्निकल गुरुजी
इस अवार्ड इवेंट में टेक्निकल गुरुजी, गौरव चौधरी, जोकि एक भारतीय यूट्यूबर है इस इवेंट में ब्लू पैंट- कोट- में देखे गए.
रणवीर ब्रार
इस अवार्ड नाइट में शेफ रणवीर ब्रार भी पहुंचे थे. उन्होंने ब्लैक कोट-पैंट पहना था.
हर्ष बेनीवाल इस दौरान इन्फ्लुएंसर, स्टैंड अप कॉमेंडियन और एक्टर हर्ष बेनीवाल ब्लैक कोट-सूट में देखे गए.
नगमा मिराजकर
इस मौके पर इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर ब्लैक क्रॉप टॉप- बोटम और ब्लेजर में पहुँची थी.
अंशुला कपूर
वही इन्फ्लुएंसर अंशुला कपूर इस इवेंट में ब्लैक आउटफिट में नज़र आई. इस इंफ्लुएंसर्स अवार्ड नाइट में इन सेलेब्रिटिज के अलावा शहनाज ट्रेजरीवाला, किम शर्मा, अंकुश बहुगुणा, अनाइता श्रॉफ अडजानिया, अंशुला कपूर, सुमुखी सुरेश और राज शमानी जैसे कई प्रमुख चेहरे शामिल थे, जिन्होंने वर्चुअल दुनिया में धमाल मचाया हुआ है.
By- Priyanka Yadav