/mayapuri/media/media_files/2024/12/20/eFX8QhEeM3NMLLUiqN0Q.jpg)
ताजा खबर: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने की अफवाहें काफी समय से चल रही हैं. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 को अपनी बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में एक साथ शामिल हुए.इस दौरान अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या का ख्याल रखते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे उनके रिश्ते के बारे में चर्चा होने लगी हैं.
फिर साथ आए ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन
आपको बता दें अपनी तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन गुरुवार को अपनी बेटी आराध्या के स्कूल के वार्षिक समारोह में साथ-साथ दिखे.कपल के साथ अमिताभ बच्चन भी थे, जो अपनी पोती आराध्या के साथ मस्ती करते हुए नजर आए. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अभिषेक और ऐश्वर्या अमिताभ बच्चन के साथ अपनी गाड़ी से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं.तीनों एक साथ स्कूल परिसर में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं.ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ही अमिताभ को सुरक्षित तरीके से समारोह स्थल तक ले जाते हुए नजर आए।इस कार्यक्रम में बच्चन परिवार की मौजूदगी ने इस जोड़े में पहले से ही बढ़ रही दिलचस्पी को और बढ़ा दिया, जिनकी शादी को लेकर पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थीं.
यहां से मिली थी तलाक की अफवाहों को हवा
/mayapuri/media/post_attachments/8daa19f57d46d4816d9daa30abe320b6af6d34f54344d446c845b29d81ec010f.jpg)
बता दें, 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों को अलग-अलग पहुंचते देखा गया था.अभिषेक ने अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा के साथ शादी में ग्रैंड एंट्री की थी.ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ शामिल हुई थीं.इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ने लगी थीं.यहीं नहीं अभिषेक बच्चन ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय से अलग होने की अफवाहों के बीच तलाक की बात कही गई थी वहीं इस कपल ने भी कोई बयान जारी नहीं किया है. बता दें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन 20 अप्रैल 2007 को विवाह बंधन में बंधे. वहीं 16 नवंबर 2011 को उनके घर आराध्या का जन्म हुआ.
इंस्टाग्राम पोस्ट से भी उड़ने लगी थीं दोनों के तलाक की अफवाहें
/mayapuri/media/post_attachments/37d336c15c4a2e44945e2b0e6727403757ff7cc799c852a2b573300bf117ab4a.jpg)
यहीं नहीं अभिषेक बच्चन ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय से अलग होने की अफवाहों के बीच तलाक की बात कही गई थी. जिससे काफी ज्यादा दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ने लगी थी. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पत्रकार ने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने वाली पोस्ट शेयर की थी. पोस्ट में एक तस्वीर थी, जिस पर लिखा था, "जब प्यार आसान नहीं रह जाता।" इसके साथ-साथ पोस्ट पर कैप्शन लिखा था, "तलाक किसी के लिए भी आसान नहीं होता.कौन हमेशा खुश रहने का सपना नहीं देखता या सड़क पार करते समय हाथ थामे बुजुर्ग कपल के दिल को छू लेने वाले वीडियो को फिर से बनाने की कल्पना नहीं करता? फिर भी, कभी-कभी जीवन वैसा नहीं होता जैसा हम उम्मीद करते हैं.लेकिन जब लोग दशकों साथ रहने के बाद अलग हो जाते हैं, जब वे अपनी ज़िंदगी का एक बड़ा हिस्सा बड़ी और छोटी दोनों चीज़ों के लिए एक-दूसरे पर निर्भर रहते हैं, तो वे कैसे सामना करते हैं?" इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक बच्चन ने 'लाइक' बटन दबाया.
अभिषेक बच्चन का वर्कफ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2024/feb/Abhishek-Bachchan-a_d_d.webp)
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन बहुत जल्द फिल्म किंग में नजर आएंगे. जिसमें वह विलेन की भूमिका निभाएंगे. हालांकि, फिल्म किंग को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. इस फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी होंगी. किंग का निर्देशन कथित तौर पर सुजॉय घोष करेंगे. इसके अलावा अभिषेक हाउसफुल 5 में भी नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख और चंकी पांडे भी अहम भूमिका में हैं.
Read More
Diljit Dosanjh ने अपने खिलाफ जारी की गई एडवाइजरी पर दी प्रतिक्रिया
Devoleena Bhattacharjee बनीं मां, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म
Mamta Kulkarni की बॉलीवुड वापसी पर बड़ा खुलासा, कहा- 'मैं सन्यासी हूं'
हैदराबाद भगदड़ पीड़ित से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे Allu Arjun के पिता
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)