/mayapuri/media/media_files/D9IqNXi2exJzgzVx60J7.png)
Mr and Mrs Mahi
बॉक्स ऑफ़िस: Mr and Mrs Mahi box office collection day 1: जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया भी मिली हैं. यही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार ओपनिंग की हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया.
मिस्टर एंड मिसेज माही ने किया इतना कलेक्शन
दरअसल, Sacnilk.com के अनुसार , फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही ने शुक्रवार को भारत में ₹ 7 करोड़ का कलेक्शन किया. रिपोर्ट के अनुसार, मिस्टर एंड मिसेज माही की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 56.15 प्रतिशत थी.
क्या है मिस्टर एंड मिसेज माही की कहानी?
'मिस्टर एंड मिसेज माही' एक स्पोर्ट्स ड्रामा है.राजकुमार का क्रिकेट के प्रति जुनून और प्यार के लिए मैदान में उतरे जाह्नवी की उनके साथ केमिस्ट्री ने दर्शकों को प्रभावित किया है.महेंद्र का किरदार निभाने वाले राजकुमार का बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना होता है, लेकिन किसी कारणवश वह यह सपना पूरा नहीं कर पाता.हालांकि, महेंद्र के सपने को महिमा (जाह्नवी) पूरा करती है.पेशे से डॉक्टर महिमा अपने पति के सपनों को जीती है.शरण शर्मा द्वारा निर्देशित, मिस्टर एंड मिसेज माही की स्क्रिप्ट उनके और निखिल मेहरोत्रा द्वारा लिखी गई है. जी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत, इस फिल्म का निर्माण करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और ज़ी स्टूडियो द्वारा किया गया है.
ReadMore:
Birth Anniversary: Nargis Dutt जी से मेरी पहली और आखिरी मुलाकात
SAVI Review: दिव्या खोसला के मजबूत कंधो पर सवार हुई सावी
नंदमुरी बालकृष्ण ने मंच पर अंजलि को दिया धक्का, एक्ट्रेस ने किया बचाव
धड़क 2 को लेकर बोले श्रेयस पुराणिक, कहा-'धर्मा फिल्म पर काम करना...'