Advertisment

Saiyaara and Tanvi The Great Collection: दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही सैय्यारा, 'तन्वी द ग्रेट' ने दर्शकों की उम्मीदों पर फेरा पानी

बॉक्स ऑफ़िस: Ahaan Panday और Aneet Padda की 'सैय्यारा' और Anupam Kher की 'तन्वी द ग्रेट' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं. जानिए यहां.

New Update
Saiyaara and Tanvi The Great box office collection day 1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Saiyaara and Tanvi The Great box office collection day 1:  अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की ‘सैय्यारा' (Saiyaara) आज, 18 जुलाई को रिलीज हो चुकी हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर अनुपम खे की 'तन्वी द ग्रेट' से गुई. दोनों ही फिल्मों को लेकर समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही. ' ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म ‘सैय्यारा' और 'तन्वी द ग्रेट' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.

'तन्वी द ग्रेट' ने किया इतना कलेक्शन

TANVI

आपको बता दें कि 'तन्वी द ग्रेट' अनुपम खेर द्वारा निर्देशित है और अच्छे प्रचार के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. सैकनिल्क के अनुसार, शुभांगी दत्त अभिनीत इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया जो 50 करोड़ रुपये के बजट को देखते हुए काफी कम है.

'तन्वी द ग्रेट' की कहानी 

Tanvi The Great

'तन्वी द ग्रेट'  की कहानी एक 21 वर्षीय लड़की तन्वी (शुभांगी दत्त) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ऑटिज़्म से पीड़ित है। फिल्म में तन्वी अपनी मां विद्या (पल्लवी जोशी) और अपने नाना कर्नल प्रताप रैना (अनुपम खेर) के साथ अपने शहीद पिता के सपने को पूरा करने की कोशिश करती है। यह फिल्म दर्शकों को एक बेहद प्रेरणादायक और भावनात्मक कहानी दिखाती है, जो एक अलग नजरिए से आशा और आत्मविश्वास का मैसेज देती है।'तन्वी द ग्रेट'  में अनुपम खेर के साथ  शुभांगी दत्त, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासिर, इयान ग्लेन मुख्य भूमिका में नजर आए.

'सैय्यारा' ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Saiyaara

बता दें इंडस्ट्री में पहली बार कदम रखने के बाद अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैय्यारा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की हैं. Sacnilk के नवीनतम अपडेट के अनुसार, यह अब तक साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक बन गई है, जिसने लगभग 21. 25 करोड़ का कलेक्शन किया हैं.

कहानी

Saiyaara

फिल्म की कहानी बानी (अनीत पड्डा) नाम की एक लड़की से शुरू होती है, जिसकी ज़िंदगी में एक ऐसी घटना घटती है जो आपको झकझोर देती है. उसी दौरान उसकी ज़िंदगी में कृष (अहान पांडे) नाम का एक लड़का आता है. दोनों एक-दूसरे का दर्द समझते हैं, एक-दूसरे का साथ देते हैं, प्यार में पड़ जाते हैं... लेकिन जैसे ही हालात सुधरने लगते हैं, एक नया तूफ़ान सब कुछ बदल देता है. 'सैय्यारा' में अहान पांडे, अनीत पड्डा, वरुण बडोला, राजेश कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए.

Tags : SAIYAARA MOVIE PUBLIC REVIEW | SAIYAARA MOVIE REVIEW | Saiyaara Movie Review Reaction | Saiyaara Release Date | Saiyaara Trailer Out | Saiyaara Song Humsafar Out | Anupam Kher

Read More

Ahaan Panday और Aneet Padda ने क्यों नहीं किया Saiyaara का प्रचार, Mohit Suri ने दिया जवाब

Amitabh Bachchan ने की Abhishek Bachchan की तारीफ, कहा- 'कभी हार मत मानो, अंत तक लड़ो'

Fish Venkat Death: मशहूर तेलुगु एक्टर फिश वेंकट का किडनी फेल होने के कारण हुआ निधन, हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi New Promo Out: स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया प्रोमो आउट, 'शांति निकेतन' की दिखी झलक

Advertisment
Latest Stories