/mayapuri/media/media_files/2025/07/19/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-new-promo-out-2025-07-19-10-32-33.jpeg)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Second Promo Out: एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) सीजन 2 में तुलसी विरानी की भूमिका में लौट रही हैं. वहीं अब 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का एक नया प्रोमो (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Promo) रिलीज हुआ, जिसमें स्मृति ईरानी तुलसी विरानी के रूप में नजर आ रही हैं. एक मिनट से ज़्यादा लंबे इस वीडियो में, स्मृति का किरदार तुलसी पुरानी यादों में खोती और संस्कारों के बारे में बात करती नजर आ रही हैं.
स्मृति ईरानी ने दिखाई शांति निकेतन की झलक
आपको बता दें कि मेकर्स ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं. प्रोमो वीडियो की शुरुआत तुलसी के लैपटॉप पर काम करने से होती है. इसमें स्मृति ईरानी की झलक दिखाई दे रही है. उनकी एंट्री के साथ ही बैकग्राउंड से आवाज आती है, 'कभी-कभी सोचती हूं, अपने वो नहीं होते जो तस्वीरों में साथ खड़े होते हैं. अपने वो होते हैं जो मुसीबतों में साथ खड़े होते हैं. लगता है जैसे कल की ही बात हो जब मैं शांति निकेतन आई थी, जहां एक ही छत के नीचे रहकर भी दिलों में दूरियां थीं".
"आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में संस्कार और भी ज्यादा मायने रखते हैं"- स्मृति ईरानी
अपनी बात को जारी रखते हुए स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि, "कभी बच्चे भटक गए, तो कभी बहू-बेटियों में फर्क दिखा, लेकिन एक मां-पत्नी और बहू का फर्ज यही कहता है कि उसूलों के साथ प्यार भी हो, तो परिवार साथ रहता है.' आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में संस्कार और भी ज्यादा मायने रखते हैं. बदलते वक़्त के साथ चुनौतियां भी हैं, लेकिन जो संस्कार तब थे. वो आज भी वैसे ही हैं. तुलसी फिर से आपके आंगन में खिलने आ रही है'. इस प्रोमो को शेयर करते हुए कहा कि, "बदलते वक्त में एक नए नजरिए के साथ लौट रही है तुलसी! उनके इस नए सफर में जुड़ने के लिए क्या आप हैं तैयार?"
29 जुलाई से होगी क्योंकि सास भी कभी बहू थी की शुरुआत
बता दें कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 29 जुलाई से रात 10:30 बजे स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा. यह हिट धारावाहिक 2000 से 2008 तक स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ और एक व्यावसायिक परिवार की कहानी पर आधारित था. इस धारावाहिक को लाखों लोगों ने टेलीविजन पर देखा और इसे खूब पसंद किया. इसमें अमर उपाध्याय, अपरा मेहता और हितेन तेजवानी भी थे. इसे एकता कपूर ने बनाया था. 1,800 से ज़्यादा एपिसोड वाले इस धारावाहिक ने 3 जून को 25 साल पूरे कर लिए.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी की वापसी पर स्मृति ईरानी ने कही थी ये बात
इससे पहले स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में कहा था, "इस अगले अध्याय में योगदान देकर, मैं क्योंकि की विरासत का सम्मान करना चाहती हूं और एक ऐसे भविष्य को आकार देने में मदद करना चाहती हूं. जहां भारत के रचनात्मक उद्योगों का न केवल सम्मान किया जाए, बल्कि उन्हें हकीकत में सशक्त भी बनाया जाए. क्योंकि सास भी कभी बहू थी में वापसी करना न केवल एक भूमिका में एक कदम पीछे हटना है, बल्कि एक ऐसी कहानी की ओर वापसी है जिसने भारतीय टेलीविजन को फिर से परिभाषित किया और मेरे अपने जीवन को नया रूप दिया".
शो ने मुझे लाखों घरों से जोड़ा- स्मृति ईरानी
अपनी बात को जारी रखते हुए स्मृति ईरानी ने आगे कहा, "इसने मुझे व्यावसायिक सफलता से कहीं ज्यादा दिया. इसने मुझे लाखों घरों से जोड़ा, एक पीढ़ी के भावनात्मक ताने-बाने में जगह दी. मैं न केवल एक एक्टर के रूप में, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में वापसी कर रही हूं जो कहानी कहने की शक्ति में विश्वास करती है ताकि बदलाव लाया जा सके, संस्कृति को संरक्षित किया जा सके और सहानुभूति पैदा की जा सके".
Tags : "Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2" Promo | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Latest Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 First Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 PROMO | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 New Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Start Date | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Today Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Sequel Begins! | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Upcoming Episode | Smriti Irani New Season | Smriti Irani News
Read More
Aneet Padda ने की Saiyaara निर्देशक Mohit Suri की तारीफ, एक्ट्रेस ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट
Velu Prabhakaran Death: साउथ के निर्देशक वेलु प्रभाकरण का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार