/mayapuri/media/media_files/2025/09/23/luv-kush-ramleela-news-the-play-of-ravan-vedavati-samvad-was-performed-with-ganesh-puja-at-somnath-temple-2-2025-09-23-15-43-29.jpeg)
Luv Kush Ramleela update: लालकिला ग्राउंड में आज लव कुश रामलीला कमेटी की लीला का मंचन विशेष रूप से बनाए गए सोम नाथ मंदिर के तीन मंजिला एल ई डी लाइटों से चमकते भव्य सेट पर गणेश पूजन की लीला से शुरू हुआ. लीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाति आयोग के चेयरमैन किशोर मकवाना इस अवसर पर विशेष अतिथि रहे, गणेश पूजन के साथ हुई लीला रावण वेदवती संवाद तक की लीला के साथ साथ तुलसीदास नाटिका और वाल्मीकि द्वारा लव कुश को रामायण वृत्तांत सुनाने का मंचन हुआ. मंचन के पहले ही दिन लीला ग्राउंड शाम से ही भर गया. अर्जुन कुमार के अनुसार कल मंगलवार को रामजन्म, पुत्र प्राप्ति यज्ञ, विश्वामित्र के यज्ञ में बाधा डालना ताड़का वध से सुबाहु वध तक की लीला का मंचन होगा. महासचिव सुभाष गोयल के अनुसार लीला में ए आई तकनीक हाईटेक डिजिटल सिस्टम से लीला का मंचन हुआ त देश विदेश के कई टीवी चैनलों पर लीला का लाइव टेलीकास्ट किया गया.
सोमनाथ मंदिर में हुई गणेश पूजन की तस्वीरे
Read More
Katrina Kaif: विक्की कौशल संग कैटरीना कैफ ने प्रेग्नेंसी की घोषणा
HAQ Teaser: Yami Gautam- Emraan Hashmi ने शाहबानो केस की कहानी दिखाई
Mastiii 4 Teaser: विवेक-आफताब संग रितेश की मस्ती वापसी
Tags : Ganesh Puja | Celebrity Ganesh Puja | Somnath Temple | Ganesh Puja at Somnath Temple