सिनेमाघरों में पंजाबी फिल्मों की धूम, एमी विर्क और सोनम बाजवा की फिल्म पुवाड़ा हुई रिलीज
पिछले साल मार्च में महामारी शुरू होने के बाद से सिनेमाघरों का काफी ऊबड़-खाबड़ सफर रहा है, सिनेमा थोड़े समय के लिए बीच में खुले, लेकीन दूसरी लहर के कारण केवल भारत में फिर से बंद हो गए। अब अंत में ऐसा लगता है कि चीजें आगे की दिशा में फिल्म के लिए तैयार है