Birthday Mohit Raina: अनुपम खेर के साथ काम करते वक्त घबरा गया था मुझे नीरज पांडे की कास्टिंग टीम से कॉल आया था. मैं उनसे 'स्पेशल ऑप्स' के दौरान मिला था लेकिन तब मैं उस प्रोजेक्ट का पार्ट नहीं बन पाया था. इसके बाद अगर मैं कुछ काम करता था... By Mayapuri Desk 14 Aug 2024 in गपशप New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर महादेव एक्टर मोहित रैना आज यानी कि 14 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर जानिए उनके बारे में कुछ खास बाते: आप 'द फ्रीलांसर' का पार्ट कैसे बने? मोहित: मुझे नीरज पांडे की कास्टिंग टीम से कॉल आया था. मैं उनसे 'स्पेशल ऑप्स' के दौरान मिला था लेकिन तब मैं उस प्रोजेक्ट का पार्ट नहीं बन पाया था. इसके बाद अगर मैं कुछ काम करता था तो सर को भेज देता था की कही सर मुझे भूल न जाए और एक दिन अचानक मुझे उनकी टीम से कॉल आया. जब नीरज सर से बात हुई तो उन्होंने बोला कि अभी हमने इसकी लिखावट शुरू नहीं की है तो क्या तुम इसका पार्ट बनोगे. अब मैं सच कह रहा हूं ये मेरी जिंदगी का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जिसके बारे में बिना कुछ पढ़े बिना कुछ जाने मैंने काम करने के लिए हामी भर दी. आपने काफी टाइम तक टीवी पर शिव जी का किरदार निभाया था उसके लिए आपको काफी प्यार मिला था अभी भी मिलता होगा तो उस पर क्या बोलेंगे? मोहित: ऑडियंस के दिमाग में ये चीजें बस जाती हैं और ये आप कभी निकाल नहीं सकते. एक एक्टर के साथ ऑडियंस का कनेक्ट बहुत अलग लेवल का होता है. मुझे उस किरदार की वजह से लोगों का बहुत प्यार मिला है और एक एक्टर को बस प्यार ही चाहिए होता है. उनका प्यार मेरे हर प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाता है. आपके लिए कितना आसान या कितना मुश्किल था सीरीज में अपना किरदार प्ले करना? मोहित: नीरज सर का विजन ऐसा था कि वो नहीं चाहते थे की मैं ज्यादा होमवर्क करू तो ये आसान था. मुश्किल पार्ट था सेट पर जाना और अपने आप पर विश्वास रखना बिना ये जाने की आपको क्या करना है क्यों की आपने होमवर्क तो किया ही नहीं! जब आप अपने बारे में कोई नेगेटिव अफवाह सुनते हैं या झूठी खबर पढ़ते हैं तो कैसा महसूस करते हैं? क्या आपको फर्क पड़ता है? मोहित: मुझे लगता है की ये हमारे काम का हिस्सा है. हमें पता है कि लोग हमारी जिंदगी को ले कर सवाल कर सकते हैं. आप ये समझ जाते हैं कि इस लाइन में आपके कुछ नुक्सान होंगे कुछ फायदे होंगे. जब आप समझ जाते हो की नुक्सान कम होंगे फायदे ज्यादा होंगे तब आपको फर्क पड़ना बंद हो जाता है क्यों की आपको किसी ने फोर्स नहीं किया आप खुद इस लाइन में आए हैं. मैं इन चीजों को 'पिंच ऑफ सॉल्ट' की तरह लेता हूं. अनुपम खेर के साथ काम करना कैसा रहा? मोहित: बहुत ही अच्छा! जब मैं नया-नया मुंबई आया था तो उनके एक्टिंग स्कूल में भी गया था. मेरे लिए वो एक्टिंग के गुरु हैं. उनके साथ काम करने में थोड़ा प्रेशर आ गया था क्यों की उन्होंने बहुत ज्यादा काम किया है. उनके साथ फ्रेम में रहना ही बहुत बड़ी बात होती है. उनके साथ सीन करने से पहले मैं अपनी लाइन याद कर रहा था कि कही मैं बीच में ही भूल न जाऊ. सीरियल हो या फिल्में आपने हर जगह काम किया हुआ है कई बार हमने सुना है कि जब कोई एक्टर सीरियल से फिल्मों के लिए स्विच करता है तो उन्हें अलग तरह से ट्रीट किया गया है क्या आपके साथ कभी ऐसा कुछ हुआ है? मोहित: नहीं मेरे साथ कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है. मुझे लगता है कि मैं इस मामले में लकी रहा हूं डिजिटल दुनिया की वजह से लोगों का एक्टर को देखने का नजरिया बदल गया है आप जैसा कह रही हैं वो शायद पहले होता होगा अगर लोगों ने ऐसा कहा है तो लेकिन मेरे साथ कभी नहीं हुआ. मुझे हमेशा प्यार ही मिला है वरना आज मैं यहां बैठा नहीं होता, इतने बड़े-बड़े लोगों के साथ काम नहीं करता. Read More: श्रीदेवी की जयंती पर जाह्नवी ने शिखर पहाड़िया संग किए तिरुपति के दर्शन Shatrughan Sinha ने सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी को लेकर दिया बयान निखिल आडवाणी ने फिल्म Vedaa की रिलीज को लेकर दिया बयान Khushi Kapoor ने मां Sridevi की बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर की अनसीन फोटोज हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article