गपशप : नादिरा बब्बर जिनका पूरा नाम नादिरा जहीर बब्बर है. एक्ट्रेस ने अपने पति राज बब्बर से टूटकर मोहब्बत की, उन्होंने ही उनका दिल तोड़ दिया. नादिरा अपना 76 वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रही हैं. तो आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी मोहब्बत की कहानी हम आपके लिए लाए हैं.
नादिरा बब्बर की लव स्टोरी
नादिरा और राज बब्बर एक साथ नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के स्टूडेंट थे. नादिरा राज बब्बर की सीनियर हुआ करती थीं. वह नाटक लिखने और निर्देशित करने का काम करती थीं. वहीं राज बब्बर नए-नए आए थे. जब उन्हें नादिरा की एक नाटक में काम करने का मौका मिला तो यहीं से इन दोनों के बीच प्यार का बीज पनप गया. आगे चलकर यह प्रेम कहानी शादी में तब्दील हो गई. वर्ष 1975 में नादिरा जहीर का नाम नादिरा बब्बर हो गया. जब राज बब्बर स्ट्रगल कर रहे थे तभी उन्हें नादिरा बब्बर से प्यार हो गया था जिसके बाद दोनों ने 1975 में ही शादी कर ली थी.
शादी के बाद दोनों दिल्ली में ही रहते थे. फिर उनके घर में बेटी जूही बब्बर ने जन्म लिया तो इसके बाद एक्टर की जिम्मेदारी बढ़ गई. अब उन्हें ऐसे काम की तलाश थी जो उन्हें पैसा भी दे सके. उन्होंने अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने का फैसला लिया और मुंबई चले आए. आने से पहले उन्होंने नादिरा को अपना स्कूटर बेचकर छह हजार रुपये थमाए. जिससे कि वह अपना खर्चा चला सकें. मुंबई आने के बाद एक्टिंग में राज का करियर चल पड़ा और उन्होंने अपने परिवार को भी मुंबई बुला लिया. यहीं पर उनके बेटे आर्य बब्बर का जन्म हुआ.
स्मिता के प्यार में राज ने दिया नादिरा को धोखा
राज बब्बर की स्मिता पाटिल से पहली मुलाकात वर्ष 1982 में आई फिल्म 'भीगी पलकें' के सेट पर हुई. इस फिल्म में ये दोनों ही कलाकार मुख्य भूमिकाओं में रहे. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक्टर की पहली मुलाकात स्मिता से हुई. इसके बाद दोनों में पहले कुछ हंसी मजाक हुआ और फिर बाद में थोड़ी सी तकरार हो गई. हालांकि, राज बब्बर को स्मिता की जुबान से निकले हुए शब्द काफी पसंद आए. वह उसी वक्त स्मिता पर फिदा हो गए थे.
इस तरह टूटा था नादिरा का दिल
दूसरी तरफ , राज की इस प्रेम कहानी ने नादिरा को तोड़ कर रख दिया. वह दो बच्चों की मां थीं और नादिरा को बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि राज ऐसा भी कर सकते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान नादिरा ने कहा था कि जब उन्होंने राज बब्बर के मुंह से उनकी दूसरी प्रेम कहानी की बात सुनी तो वह हैरान रह गईं. हालांकि उन्होंने अपने आप को संभाला क्योंकि उनके दो बच्चे भी थे. अगर मां की ही जिंदगी बिखर जाती तो फिर बच्चों का क्या होता है? इसके बाद नादिरा अपने बच्चों में और अपनी रंगमंच की दुनिया में बेहद व्यस्त हो गई. हालांकि उन्होंने राज को अपने से कभी अलग नहीं किया.
राज और नादिरा अलग हो गए तो राज ने स्मिता से शादी करने की ठान ली. हालांकि यह इतना आसान भी नहीं था. राज अपनी तरफ से भले ही शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके थे लेकिन स्मिता के परिजन इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे. राज पहले से शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता भी थे. इसलिए स्मिता के घरवालों का कहना था कि वह अपनी बेटी का हाथ किसी भी शादीशुदा मर्द के हाथ में नहीं दे सकते. लेकिन, स्मिता भी राज बब्बर से उतना ही प्यार करती थीं इसलिए उन्होंने घरवालों की एक न सुनी और राज बब्बर से शादी करने का फैसला कर लिया. वैसे भी स्मिता अपने किरदारों को खुद ही चुनती थीं तो उन्होंने अपनी जिंदगी का फैसला भी खुद ही लिया.
दुखद रहा प्रेम कहानी का अंत
शादी के बाद स्मिता गर्भवती हुईं और 13 दिसंबर 1986 को उन्होंने अपने एक बेटे को जन्म दिया. उसका नाम प्रतीक रखा गया. उस समय स्मिता मात्र 31 साल की थीं. इससे पहले कि स्मिता ज्यादा कुछ समझ पातीं, अपने बच्चे के जन्म के 15 दिन बाद ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
राज बब्बर और नादिरा फिर आए एक साथ
स्मिता के जाने का राज बब्बर को गहरा सदमा लगा. वह टूट चुके थे और उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या करें? ऐसे में फिर से उन्हें नादिरा का ही साथ मिला. नादिरा ने न सिर्फ राज बब्बर को संभाला, बल्कि उनके बेटे प्रतीक को भी अपना बेटा समझा. हालांकि राज बब्बर की पहली पत्नी पर स्मिता के परिवारीजनों को भरोसा नहीं था इसलिए उन्होंने प्रतीक को अपने पास ही रखा. प्रतीक ने अपने नाना और नानी के साथ ही अपना बचपन बिताया.
READ MORE:
सानिया मिर्जा से बिना तलाक लिए दूसरी बार दूल्हा बने Shoaib Malik
इंडियन आइडल 14: ऋतिक रोशन ने कंटेस्टेंट के साथ सेनोरिटा गाना गाया
'द आर्चीज़' के सेट पर जोया अख्तर ने शाहरुख़ को इस बात से किया था मना
Pankaj Tripathi की फिल्म Main Atal Hoon ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन