गजनी के लिए Aamir Khan नहीं बल्कि Salman Khan थे मेकर्स की पहली पसंद! निर्माता एआर मुरुगादॉस 2005 की तमिल फिल्म गजनी के 2008 के हिंदी रीमेक में आमिर खान की जगह सलमान खान को लेना चाहते थे. यहीं नहीं फिल्म में सलमान को लेकर फिल्म निर्माता काफी खुश भी थे लेकिन बाद में ये फिल्म आमिर खान को ऑफर हुई. By Asna Zaidi 20 May 2024 in ताजा खबर New Update Salman Khan Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ताजा खबर: आमिर खान की साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म गजनी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. लेकिन क्या आप जानते है कि फिल्म निर्माता एआर मुरुगादॉस 2005 की तमिल फिल्म गजनी के 2008 के हिंदी रीमेक में आमिर खान की जगह सलमान खान को लेना चाहते थे. यहीं नहीं फिल्म में सलमान को लेकर फिल्म निर्माता काफी खुश भी थे लेकिन बाद में ये फिल्म आमिर खान को ऑफर हुई. इस बीच अब एक इंटरव्यू में तमिल और हिंदी दोनों फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले प्रदीप रावत ने खुलासा किया कि उन्होंने इस वजह से सलमान की जगह मुख्य भूमिका के लिए आमिर खान की सिफारिश की थी. गजनी में इस वजह से सलमान खान को नहीं लिया गया दरअसल, हाल ही एक इंटरव्यू में प्रदीप रावत ने बताया कि फिल्म गजनी के लिए सलमान उपयुक्त क्यों नहीं थे. उन्होंने कहा, "एआर मुरुगादॉस हमेशा कहते रहते थे कि 'मैं गजनी हिंदी में बनाना चाहता हूं. मैंने मन ही मन सोचा कि 'सलमान गुस्सैल स्वभाव के हैं और मुरुगादॉस अंग्रेजी या हिंदी में बात नहीं करते. उस समय उनका कोई व्यक्तित्व भी नहीं था." आमिर खान को लेकर बोले प्रदीप रावत वहीं प्रदीप रावत जिन्होंने आमिर खान के साथ सरफ़रोश (1999) जैसी फिल्मों में काम किया था. एक्टर ने आमिर खान के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे लगा कि आमिर इस भूमिका के लिए सही ऑप्शन होंगे क्योंकि वह शांत स्वभाव के हैं और सभी के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करते हैं. पिछले 25 सालों में मैंने आमिर को किसी पर चिल्लाते या चीखते नहीं देखा. उन्होंने कभी किसी का अपमान नहीं किया या अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया. इसलिए मैंने सोचा कि स्वभाव से सलमान को संभाला नहीं जा सकता, नहीं तो अनावश्यक जटिलताएं होंगी". साल 2008 में रिलीज हुई थी फिल्म गजनी एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित और सह-लिखित यह एक्शन थ्रिलर उनकी हिंदी फिल्म में पहली फिल्म थी. इसमें आमिर खान, असिन और जिया खान शामिल थे, जबकि प्रदीप रावत मुख्य खलनायक की भूमिका में थे. यह फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी. Read More: अपना सारा काम बीच में छोड़कर वोट डालने पहुंचे Rajkummar Rao! भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार Akshay Kumar ने दिया वोट Ranveer Singh इस महीने से शुरू करेंगे फिल्म Dhurandhar की शूटिंग खतरों के खिलाड़ी 14 से बाहर हुए समर्थ जुरेल, जानें इसके पीछे की वजह #Salman Khan #Aamir Khan #Ghajini हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article