Advertisment

Satish Shah: 73 साल के हुए कॉमेडी के बादशाह

25 जून को बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडी अभिनेता सतीश शाह अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. 90 के दशक में सतीश शाह ने दर्शकों को अपनी कॉमेडी टाइमिंग और बेमिसाल अभिनय से खूब हंसाया है. 'जाने भी दो यारों'...

New Update
r
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

25 जून को बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडी अभिनेता सतीश शाह अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. 90 के दशक में सतीश शाह ने दर्शकों को अपनी कॉमेडी टाइमिंग और बेमिसाल अभिनय से खूब हंसाया है. 'जाने भी दो यारों', 'साराभाई वर्सेस साराभाई', 'मैं हूं ना', 'कभी हां कभी ना', 'मुझसे शादी करोगी', 'कल हो ना हो' जैसी फिल्मों में उनके किरदार आज भी लोगों को बेहद पसंद है.

u

1978 में की थी सतीश ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत

सतीश शाह का जन्म एक गुजराती परिवार में हुआ था. उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और फिर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे से अभिनय की पढ़ाई की. FTII के बाद, सतीश शाह ने थिएटर में काम करना शुरू किया. 1978 में फिल्म 'अजीब दास्तां' से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.

u

250 से भी अधिक फिल्मों में किया है काम

1983 में आई फिल्म 'जाने भी दो यारों' ने उन्हें पहचान दिलाई. उन्होंने'जाने भी दो यारों', 'वीराना', 'हातिम ताई', 'जंगल लव', 'पुरानी हवेली', 'भूतनाथ', 'मैं हूं ना', 'चलते चलते', 'जान पहचान', 'मुझसे शादी करोगी', 'कल हो ना हो', 'कभी हां कभी ना', 'हम साथ साथ हैं', 'मुझसे दोस्ती करोगे', 'इश्क-विश्क', 'हम आपके हैं कौन', 'हीरो नंबर 1', 'अमृत', 'नरसिम्हा', 'पुराना मंदिर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', और 'रमैया वस्तावैया' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. अपने अभिनय करियर में सतीश ने 250 से अधिक फिल्मों में काम किया है, जिनमें ज्यादातर फ़िल्में कॉमेडी फ़िल्में रही हैं और उनके किरदार आज भी दर्शकों को हंसा कर लोटपोट कर देते हैं.

सतीश शाह ने 90 के दशक में कई लोकप्रिय टीवी शो भी किए हैं, जिनमें 'फिल्मी चक्कर', 'साराभाई वर्सेस साराभाई', 'ऑल द बेस्ट'शामिल हैं.

सतीश शाह को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं, जिनमें फिल्मफेयर अवॉर्ड, IIFA अवॉर्ड और स्टार स्क्रीन अवॉर्ड शामिल हैं.

ju

u

एक लेजेंड कॉमेडी किंग

सतीश शाह हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और सफल कॉमेडी अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया है और कई यादगार किरदार निभाए हैं. वे आज भी सक्रिय हैं और फिल्मों और टीवी शो में काम कर रहे हैं.

o

kk

Ayushi Sinha 

Advertisment
Latest Stories