Advertisment

BIRTHDAY SPECIAL: जुम्मा चुम्मा दे दे के पीछे की आवाज़ हैं Sudesh Bhosale

आज भारतीय पार्श्व गायक 65 साल की उम्र में अपना जन्मदिन मना रहे हैं! गायक ने अपने करियर की शुरुआत फ़िल्म ज़लज़ला (1988) से एक पार्श्व गायक के रूप में की थी, जो उनके लिए एक बड़ा ब्रेक साबित हुआ...

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
इऊ
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आज भारतीय पार्श्व गायक 65 साल की उम्र में अपना जन्मदिन मना रहे हैं! गायक ने अपने करियर की शुरुआत फ़िल्म ज़लज़ला (1988) से एक पार्श्व गायक के रूप में की थी, जो उनके लिए एक बड़ा ब्रेक साबित हुआ।

ऊ

पार्श्व गायक का जन्म गोवा के शिरोडा के एक कोंकणी भाषी परिवार में हुआ था। उनकी शादी हेमा भोसले से हुई है। उनके एक बेटा और एक बेटी है, जिनका नाम सिद्धांत और श्रुति है।

इसके बाद उन्होंने अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए मिमिक्री का सहारा लिया और संजीव कुमार, अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे कई अभिनेताओं के लिए डबिंग की। उन्होंने फ़िल्म प्रोफेसर की पड़ोसन (1993) के लिए संजीव कुमार की आवाज़ के लिए डबिंग की, जिसका कारण फ़िल्म पूरी होने से पहले ही उनकी असामयिक मृत्यु थी। उन्होंने एनिमेटेड फ़िल्म घटोत्कच (2008) के लिए भी गाया।

r

ऊ

सुदेश भोसले अमिताभ बच्चन की आवाज़ से मिलती-जुलती आवाज़ और उन पर फ़िल्माए गए गानों की वजह से भारत में एक जाना-पहचाना नाम बन गए हैं, जैसे; कभी ख़ुशी कभी ग़म (2001) से "से शावा शावा", डर (1993) से "अंग से अंग लगाना", मेजर साब (1998) से "सोना सोना" और हम (1990) से सबसे मशहूर "जुम्मा चुम्मा दे दे", उनके द्वारा गाए गए कुछ अनमोल गाने हैं। वह फिल्म बिरादरी के कुछ प्रतिष्ठित अभिनेताओं जैसे दादामणि 'अशोक कुमार', विनोद खन्ना, अनिल कपूर और सुनील दत्त की नकल भी करते हैं। उनका नाम कुछ बेहतरीन फिल्मों से जुड़ा है जैसे हम (1991), बड़े मियां छोटे मियां (1998), मेजर साब (1998), अजूबा (1990), लाल बादशाह (1999), मृत्युदाता (1997), कटे (2002), बागबान (2003), कभी खुशी कभी गम (2001), वक्त (2005), बाबुल (2006) आदि, कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनमें उन्होंने अपनी आवाज दी और उनमें से ज्यादातर अमिताभ बच्चन पर फिल्माई गई हैं।

-Moumita Das

Read More

Ramayana: Ranbir Kapoor और Sai Pallavi स्टारर रामायण की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन रिलीज किया जाएगा फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर

Kareena Kapoor celebrates 25 years in Bollywood: करीना कपूर ने इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, बोली- ‘25 साल और हमेशा के लिए…’

Aamir Khan on Religion: आमिर खान ने धर्म को लेकर शेयर किए अपने विचार, बोले- "धर्म बहुत ही खतरनाक टॉपिक है..."

Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली जरीवाला की मौत की असल वजह आई सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे

Tags : Sudesh Bhosale | Sudesh Bhosale with wife Hema and daughter Shruti 

Advertisment
Latest Stories