/mayapuri/media/media_files/2025/06/30/kareena-kapoor-celebrates-25-years-in-bollywood-2025-06-30-14-33-52.jpg)
Kareena Kapoor celebrates 25 years in industry: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने आज बॉलीवुड में 25 साल पूरे कर लिए हैं.उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'रिफ्यूजी' (Refugee) से की थी.इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन ने भी डेब्यू किया था.करीना ने अपने 25 साल के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें 'कभी खुशी कभी गम', 'जब वी मेट', 'ओमकारा', '3 इडियट्स' और 'बजरंगी भाईजान' शामिल हैं. उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है और अपनी एक अलग पहचान कायम की है.अपने 25 साल पूरे होने पर करीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
करीना कपूर ने पुरानी यादों को किया ताजा
आपको बता दें कि करीना कपूर ने इंस्टाग्राम Kareena Kapoor Instagram) पर इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली फिल्म “रिफ्यूजी” के यादगार पलों को याद किया. करीना कपूर ने फिल्म से अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें पोस्ट की. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, “25 साल और हमेशा के लिए”. इस पोस्ट में करीना की सोलो तस्वीरें और ‘रिफ्यूजी’ के उनके सह-कलाकार अभिषेक बच्चन के साथ तस्वीरें शामिल थीं.एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में निर्देशक जे. पी. दत्ता, अभिषेक, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर को भी टैग किया.
फैंस ने दी एक्ट्रेस को बधाई
वहीं करीना कपूर की इस उपलब्धि के लिए फैंस और सेलिब्रिटीज़ उन्हें बधाई दे रहे हैं. रिद्धिमा कपूर साहनी, अमृता अरोड़ा और कई अन्य लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दीं.एक फैन ने कमेंट किया, "रिफ्यूजी हमेशा हमारे लिए बहुत खास रहेगी." एक अन्य ने लिखा, "जब मैंने आपको पहली बार इस फिल्म में देखा, तो मुझे प्यार हो गया.आप सबसे अच्छी हैं!"
साल 2000 में रिलीज हुई थी 'रिफ्यूजी'
'रिफ्यूजी' साल 2000 में बनी भारतीय हिन्दी भाषा की फिल्म है.इसका निर्माण और निर्देशन जे पी दत्ता ने किया.इस फिल्म से लोकप्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री करिश्मा कपूर की छोटी बहन करीना कपूर की शुरुआत हुई.फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर ने भी अभिनय किया.इस फिल्म का कारोबार खास नहीं रहा था लेकिन इसे आलोचनात्मक प्रशंसा मिली थी.यह एक अनाम भारतीय मुस्लिम की कहानी है, जो भारत और पाकिस्तान (आधुनिक बांग्लादेश सहित) से अवैध शरणार्थियों को कच्छ के महान रण के माध्यम से सीमा पार करने में मदद करता है.इस फिल्म को केकी एन. दारूवाला की लघु कहानी "लव एक्रॉस द सॉल्ट डेजर्ट" से प्रेरित बताया जाता है.
करीना कपूर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को आखिरी बार 'सिंघम अगेन' में देखा गया था, जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और जैकी श्रॉफ ने अभिनय किया था.एक्ट्रेस साल 2023 में हंसल मेहता की द बकिंघम मर्डर्स में भी दिखाई दीं थी.
Tags : kareena kapoor new movie | kareena kapoor news today hindi | kareena kapoor news
Read More
Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली जरीवाला की मौत की असल वजह आई सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे