‘अदृश्य’ फिल्म देखने को बेताब हैं टाइगर श्रॉफ
के.रवि (दादा) अदृश्य फिल्म के निर्देशक कबीर लाल बॉलीवुड के जाने-माने छायाकार हैं। खास बात यह है कि 'अदृश्य' से उन्होंने अन्य अभिनेताओं के साथ तीन अन्य भाषाओं में फिल्में बनाई हैं। यह पहला मौका है जब किसी फिल्म की 4 भाषाओं में एक साथ शूटिंग की जा रही है