Baaghi 3 का नया पार्टी सॉन्ग 'Bhankas 'हुआ रिलीज़ ,टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ने किया जबरदस्त डांस By Chhaya Sharma 19 Feb 2020 | एडिट 19 Feb 2020 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Baaghi 3 के नये गाने 'Bhankas' में टाइगर और श्रद्धा ने रिक्रिएट किया जितेंद और श्री दवी का जादू हाइलाइट्स : 1. 'Bhankas' सॉन्ग बप्पी दा के गाने का रीमेक 2. टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर का जबरदस्त डांस 3. Baaghi 3 के ट्रेलर को मिल चुके है मिलियन व्यूज 1. Bhankas सॉन्ग बप्पी दा के गाने का रीमेक टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)और श्रद्धा कपूर(Shraddha kapoor) की अपकमिंग मूवी बागी 3 का नया सांग रिलीज़ हो गया है। इस सॉन्ग के आउट होते ही ये गाना यू ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। 'Bhankas' सॉन्ग बप्पी दा के पॉपुलर सॉन्ग 'एक आँख मारो ' का रीमेक है। जो एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है।ओरिजिनल गाना फिल्म 'तोहफा ' में जितेंद्र और श्री देवी पर फिल्माया गया था ,जो दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था और अब एक बार फिर इतिहास दोहराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)के इस गाने को यूट्यूब पर अभी तक 13 मिलियन व्यूज मिल चुके है । इस गाने को बप्पी लेहरी(Bappi Lehri) ,देव नेगी (Dev Negi)और जोनिता गाँधी (Jonita Gandhi)ने गाया है। और तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi)ने रिक्रिएट किया है। ये गाना इस समय चल रहे शादी सीजन के लिए बढ़िया पार्टी सॉन्ग है। 2. टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर का जबरदस्त डांस > फिल्म बागी 3 के सॉन्ग bhankas में श्रद्धा कपूर(Shraddha kapoor) और टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है। टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर एक बेहतरीन डांसर है। गाने में श्रद्धा क्यूट और सुन्दर लग रही है वहीं टाइगर श्रॉफ ब्लू कुर्ते में हैंडसम लग रहे है। दोनों का डांस और ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने से ही बन रही है। गाने में रितेश देशमुख(Ritesh Deshmukh) और अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) की शादी का सीन फिल्माया गया है , जिसमे सब शादी की ख़ुशी में मस्ती और डांस कर रहे है। यह गाना फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। 3. Baaghi 3 के ट्रेलर को मिल चुके है मिलियन व्यूज Source - ivmbuzz Baaghi 3 का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जिसे अभी तक दर्शकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'बागी 3' (Baaghi 3) के ट्रेलर को अब तक 100 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है जो अब कुछ बड़े टैंक के खिलाफ लड़ने और राइफल शूटिंग के लिए तैयार है। इस बार एक्शन पहले से भी अधिक ज़्यादा व बेहतर होने वाला है और दर्शक बेसब्री से फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे है। Baaghi 3 फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ,श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) ,रितेश देशमुख(Ritesh Deshmukh) और अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) अहम भूमिका में नज़र आएंगे। निर्देशन अहमद खान(Ahmed Khan) ने किया है। Baaghi 3 बॉक्स ऑफिस पर 6 मार्च 2020 को रिलीज़ होगी। और पढ़े: Mark Your Calendar: ठीक 135 दिन बाद, इस फिल्म में नजर आएँगे Shah Rukh Khan #Shraddha Kapoor #Tiger Shroff #Actor #Bollywood Update #Bappi Lehri #baaghi 3 #actresss #bhankas हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article