इस Raksha Bandhan पर सुनिए बॉलीवुड के ये सुपरहिट सॉन्ग

रक्षाबंधन यह त्योहार भाई-बहनों के लिए बेहद खास होता है. साल में एक बार आने वाला यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं...

New Update
Raksha Bandhan 2023: इस रक्षा बंधन सुनिए बॉलीवुड के ये सुपरहिट सॉन्ग, जिनमें बसता है भाई-बहन का प्यार

रक्षाबंधन यह त्योहार भाई-बहनों के लिए बेहद खास होता है. साल में एक बार आने वाला यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं. वहीं भाई-बहन के इस अनोखे प्यार को बॉलीवुड में कई बार फिल्माया गया है. बॉलीवुड में कुछ ऑनस्क्रीन भाई-बहन की जोड़ियां हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है. वहीं बॉलीवुड में गानों के बिना कोई भी त्योहार पूरा नहीं होता है. आज हम आपके लिए लेकर आए है बॉलीवुड के रक्षा बंधन के सॉन्ग (Raksha Bandhan Song List) की लिस्ट जिन्हें सुनना काफी पसंद किया जाता है.

1. फूलों का तारों का

फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का एवरग्रीन सॉन्ग फूलों का तारों भाई-बहन के प्यार के सार को दिल छू लेने वाले तरीके से दर्शाता है. गाने के बोल और धुन ने इसे सालों से रक्षा बंधन समारोह के लिए एक पॉपुलर सॉन्ग बना दिया है.

2. बहन ने बांधी भाई की कलाई

फिल्म रेशम की डोरी में दिखाया गया गाना बहन ने बांधी भाई की कलाई' भाइयों की सुरक्षात्मक प्रकृति को एक श्रद्धांजलि है. सुमन कल्याणपुर द्वारा गाया गया यह सॉन्ग एक बहन की भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाता है.

3. बहनें हसती हैं तो

1991 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यार का देवता' में यह गाना 'भाई-बहन' के प्यार पर फिल्माया गया है. इस गाने में मिथुन चक्रवती ने भाई का किरदार निभाया है. ये गाना आज भी खूब सुना जाता है. गाने को अलका याग्निक और मोहम्मद अजीज ने अपनी आवाज दी है.

4. धागों से बांधा

ये गाना बॉलीवुड की फिल्म 'रक्षा बंधन' का है.  यह इमोशनल गाना दर्शकों को काफी पसंद आया और इस गाने में दिखाया गया है कि कैसे एक भाई अपनी बहन की जिम्मेदारियां निभाता है. इस गाने को अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और हिमेश रेशमिया ने गाया है.

5. रक्षा बंधन

पिछले साल 2022 अक्षय कुमार स्टारर रक्षाबंधन फिल्म रिलीज हुई थी, जो भाई-बहन के स्नेह और प्यार पर आधारित थी. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला, खासकर इसके गाने सुपरहिट रहे और रक्षाबंधन से पहले ही ये घर-घर में बजने लगे. रक्षाबंधन का टाइटल सॉन्ग काफी पॉपुलर है, जो भाई-बहन की भावनाओं को उजागर करता है.

Read More:

AR रहमान संग काम नहीं करना चाहती थी अलका याग्निक,कहा-‘खुद को दफनाना..'

इन दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी प्रभास स्टारर 'Kalki 2898 AD'

अजय देवगन को नमस्ते नहीं करने पर 'सन ऑफ सरदार 2' से बाहर हुए विजय राज!

Shah Rukh Khan ने अपने डेली रुटीन का किया खुलासा

Latest Stories