Advertisment

Huma Qureshi Cousin Murder Case: जानिए कौन है वो लड़की? जिसके उकसाने पर की गई हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या

ताजा खबर: Huma Qureshi के चचेरे भाई Asif Qureshi की दिल्ली में पार्किंग विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वहीं इस मामले में एक लड़की का नाम सामने आ रहा है.

New Update
Huma Qureshi Cousin Murder Case:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Huma Qureshi Cousin Murder Case: बॉलीवुड एक्टर हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी (Asif Qureshi) की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग विवाद में चाकू मारकर हत्या (Asif Qureshi Death) कर दी गई. पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे निज़ामुद्दीन के जंगपुरा भोगल लेन में हुई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं  इस मामले में एक लड़की का नाम सामने आ रहा है, जिसके उकसावे पर आरोपियों ने हुमा कुरैशी के भाई पर हमला किया.

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

आपको बता दें इस दर्दनाक घटना के बाद का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी किस तरह मिलकर हुमा कुरैशी के भाई आसिफ की पिटाई कर रहे हैं. वहीं, पीछे से एक लड़की की आवाज आ रही है, जो कई बार 'मारो मारो मारो' कहती सुनाई दे रही है. अब घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

कौन हैं वह लड़की जिसने आरोपियों को था उकसाया?

Huma Qureshi Cousin Murder Case

आपको बता दें इस दर्दनाक घटना के बाद आसिफ के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाइयों उज्जवल और गौतम के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान एक लड़की ने आरोपी उज्जवल और गौतम को आसिफ की हत्या के लिए उकसाया था. विवाद के दौरान इस लड़की ने कई बार 'मारो मारो मारो' कहा. जानकारी के अनुसार, इस लड़की का नाम शैली है.

किस बात पर हुआ विवाद (Huma Qureshi cousin Asif Qureshi killed Reason) 

आपको बता दें कि यह दुखद घटना गुरुवार, 7 अगस्त 2025 की देर रात लगभग 11 बजे निजामुद्दीन के जंगपुरा स्थित भोगल लेन में हुई. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आसिफ का अपने घर के मुख्य द्वार पर एक दोपहिया वाहन खड़ा करने को लेकर कुछ लोगों के साथ तीखी बहस हुई थी. यह बहस जल्द ही हिंसा में बदल गई और हमलावरों ने कथित तौर पर आसिफ ( Huma Qureshi cousin murdered in Delhi)  पर धारदार हथियारों से हमला किया. उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में पास के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आसिफ कुरैशी की पत्नी का बयान

Huma Qureshi Cousin Murder Case

आसिफ कुरैशी की पत्नी शाहीन आसिफ कुरैशी ने इस घटना को याद करते हुए कहा, "रात के लगभग 9:30-10 बजे, एक पड़ोसी ने हमारे घर के ठीक बाहर एक स्कूटर खड़ा किया. मेरे पति आसिफ ने उससे गाड़ी हटाने का अनुरोध किया. उस आदमी ने आसिफ को गालियां दीं और दोबारा आने की धमकी दी. कुछ ही मिनटों में वह आदमी अपने भाई के साथ आया और आसिफ पर धारदार हथियार से वार कर दिया. मैंने अपने देवर जावेद को फोन किया, लेकिन जब तक वह पहुंचा, आसिफ का बहुत खून बह चुका था और उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि डेढ़ घंटे पहले उसकी मौत हो गई. दोनों हमलावरों ने पहले भी उसके पति पर हमला करने और उसे मारने की कोशिश की थी.

हुमा कुरैशी के पिता सलीम कुरैशी ने कही ये बात  (Huma Qureshi Father on Asif Qureshi)

हुमा कुरैशी के पिता सलीम कुरैशी (Huma Qureshi Father) ने घटना के बारे में बात करते हुए कहा, "दो लोगों ने घर के सामने एक स्कूटी खड़ी की थी. आसिफ ने उनसे कहा कि वे उसे एक तरफ हटा दें और एंट्री गेट को अवरुद्ध न करें. वे (आरोपी) दो थे, उन्होंने मिलकर मेरे भतीजे की हत्या कर दी". फिलहाल पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है.

Tags : huma qureshi latest news | huma qureshi news in hindi | Huma Qureshi latest project | huma qureshi cousin news | delhi police

Read More

Kamal Haasan meets PM Modi: कमल हासन ने की पीएम मोदी से मुलाकात, एक्टर ने 'कीलाडी' को लेकर की खास अपील

Kapil Sharma के कैफे में एक बार फिर हुई फायरिंग, कॉमेडियन को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से चेतावनी, कहा- 'अगली कारवाई जल्द ही...'

Love & War Latest Update: Ranbir Kapoor के जन्मदिन पर 'लव एंड वॉर' का फर्स्ट लुक जारी करेंगे Sanjay Leela Bhansali?

Janaab-e-Aali Song Teaser: Hrithik Roshan और Junior NTR की फिल्म War 2 का धमाकेदार सॉन्ग 'जनाब-ए-अली' का टीजर आउट

Advertisment
Latest Stories