/mayapuri/media/media_files/2025/08/08/huma-qureshi-cousin-murder-case-2025-08-08-12-05-37.jpeg)
Huma Qureshi Cousin Murder Case: बॉलीवुड एक्टर हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी (Asif Qureshi) की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग विवाद में चाकू मारकर हत्या (Asif Qureshi Death) कर दी गई. पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे निज़ामुद्दीन के जंगपुरा भोगल लेन में हुई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस मामले में एक लड़की का नाम सामने आ रहा है, जिसके उकसावे पर आरोपियों ने हुमा कुरैशी के भाई पर हमला किया.
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
VIDEO | Actor Huma Qureshi's cousin, Asif Qureshi, was stabbed to death following a dispute over parking in southeast Delhi's Bhogal area on Thursday. Two teenagers have been apprehended in connection with the incident. CCTV visuals of the incident.#DelhiNews
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2025
(Viewers… pic.twitter.com/DJrXqd3vwX
आपको बता दें इस दर्दनाक घटना के बाद का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी किस तरह मिलकर हुमा कुरैशी के भाई आसिफ की पिटाई कर रहे हैं. वहीं, पीछे से एक लड़की की आवाज आ रही है, जो कई बार 'मारो मारो मारो' कहती सुनाई दे रही है. अब घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कौन हैं वह लड़की जिसने आरोपियों को था उकसाया?
आपको बता दें इस दर्दनाक घटना के बाद आसिफ के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाइयों उज्जवल और गौतम के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान एक लड़की ने आरोपी उज्जवल और गौतम को आसिफ की हत्या के लिए उकसाया था. विवाद के दौरान इस लड़की ने कई बार 'मारो मारो मारो' कहा. जानकारी के अनुसार, इस लड़की का नाम शैली है.
किस बात पर हुआ विवाद (Huma Qureshi cousin Asif Qureshi killed Reason)
VIDEO | Delhi: One person was killed in alleged parking dispute at Jangpura Bhogal Bazar Lane under Nizamuddin Police Station limits. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ZTgYvwPmHX
आपको बता दें कि यह दुखद घटना गुरुवार, 7 अगस्त 2025 की देर रात लगभग 11 बजे निजामुद्दीन के जंगपुरा स्थित भोगल लेन में हुई. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आसिफ का अपने घर के मुख्य द्वार पर एक दोपहिया वाहन खड़ा करने को लेकर कुछ लोगों के साथ तीखी बहस हुई थी. यह बहस जल्द ही हिंसा में बदल गई और हमलावरों ने कथित तौर पर आसिफ ( Huma Qureshi cousin murdered in Delhi) पर धारदार हथियारों से हमला किया. उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में पास के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आसिफ कुरैशी की पत्नी का बयान
आसिफ कुरैशी की पत्नी शाहीन आसिफ कुरैशी ने इस घटना को याद करते हुए कहा, "रात के लगभग 9:30-10 बजे, एक पड़ोसी ने हमारे घर के ठीक बाहर एक स्कूटर खड़ा किया. मेरे पति आसिफ ने उससे गाड़ी हटाने का अनुरोध किया. उस आदमी ने आसिफ को गालियां दीं और दोबारा आने की धमकी दी. कुछ ही मिनटों में वह आदमी अपने भाई के साथ आया और आसिफ पर धारदार हथियार से वार कर दिया. मैंने अपने देवर जावेद को फोन किया, लेकिन जब तक वह पहुंचा, आसिफ का बहुत खून बह चुका था और उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि डेढ़ घंटे पहले उसकी मौत हो गई. दोनों हमलावरों ने पहले भी उसके पति पर हमला करने और उसे मारने की कोशिश की थी.
हुमा कुरैशी के पिता सलीम कुरैशी ने कही ये बात (Huma Qureshi Father on Asif Qureshi)
VIDEO | Salim Qureshi says, “I was at home last night when I got a call saying someone had parked a scooter in front of the door. My nephew told them to move it aside so the entrance could be cleared. This led to a fight and an argument. There were two of them, and both together… pic.twitter.com/jKjtvGf1bE
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2025
हुमा कुरैशी के पिता सलीम कुरैशी (Huma Qureshi Father) ने घटना के बारे में बात करते हुए कहा, "दो लोगों ने घर के सामने एक स्कूटी खड़ी की थी. आसिफ ने उनसे कहा कि वे उसे एक तरफ हटा दें और एंट्री गेट को अवरुद्ध न करें. वे (आरोपी) दो थे, उन्होंने मिलकर मेरे भतीजे की हत्या कर दी". फिलहाल पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है.
Tags : huma qureshi latest news | huma qureshi news in hindi | Huma Qureshi latest project | huma qureshi cousin news | delhi police
Read More