Advertisment

Indian Idol 15 के सितारे रितिका, रंजिनी और चैतन्य ने अनुभव किए साझा

इंटरव्यू: रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 15 के प्रतियोगी रितिका राज, रंजिनी सेन गुप्ता और चैतन्य देवधे ने मायापुरी मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा पाटिल से ख़ास मुलाक़ात की.

New Update
Indian Idol 15
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टीवी के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 15 के प्रतियोगी रितिका राज, रंजिनी सेन गुप्ता और चैतन्य देवधे ने मायापुरी मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा पाटिल से ख़ास मुलाक़ात की. अपनी इस मुलाकात में उन्होंने इंडियन आइडल के मंच पर अपने एक्सपीरियंस, प्रतियोगियों का एक-दूसरे को सपोर्ट करना और आगे आने वाले एपिसोड के बारे में बात की. अपने इस इंटरव्यू में रितिका,  रंजिनी और चैतन्य ने क्या कहा,  आइए जानते हैं.

आप तीनों का इंडियन आइडल का अब तक का सफर कैसा रहा? आपने सभी से  यहाँ क्या- क्या सीखा? 

रितिका- हम तीनों के लिए यह बहुत खास मौका है कि हम अपने प्रदर्शन के ज़रिये दर्शकों को चौंका रहे हैं. हम इस अनुभव को बहुत एन्जॉय कर रहे हैं, क्योंकि जब भी हम कोई नया गाना गाते हैं, तो हम हमेशा कुछ नया सीखते हैं. इंडियन आइडल के सेट पर हमें बहुत कुछ सीखने का मौक़ा मिला है. फिर चाहे वह श्रेया घोषाल, विशाल और बादशाह सर सभी से मिलने और सीखने का चांस मिला है. 

चैतन्य-  हमें इस मंच पर बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. साथ ही,  जजेस और हमारे साथी कंटेस्टेंट्स से हम बहुत प्रेरित हो रहे हैं. हर वीकेंड पर कुछ नया देखने को मिलता है, हम सबका आपस में बहुत अच्छा बोंड बन गया है.  

रंजिनी- मेरे लिए ये एकदम नया एक्सपीरियंस है. इससे पहले मैंने अपनी पूरी पढाई कोलकता से की है. यहाँ मैंने सभी जजेस और हमारे साथी कंटेस्टेंट्स से बहुत कुछ सीखा है. श्रेया मैम,  विशाल सर और बादशाह सर सभी से काफी कुछ सीखने को मिला है. इसके अलावा इंडियन आइडल के मंच पर नए- नए सेलेब्रिटिज से मिलने का भी मौका मिला. कुल मिलाकर मैं कहू तो इंडियन आइडल में मेरा एक्सपीरियंस अच्छा रहा है, कुछ भी ऐसा नहीं हुआ, जिसे मैं खराब कह सकूँ. 

जब आपको मंच पर अलग- अलग नाम से पुकारा जाता है तो आपको कैसा महसूस होता है? साथ ही जब स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस के लिए 'ढाकड़'  और ‘फाडू’ जैसे शब्द सुनते है, तो कैसा लगता है? 

चैतन्य- हाँ, यह परफॉर्मेंस मेरे लिए बहुत खास था. जब विशाल सर और श्रेया दीदी अच्छी परफॉर्मेंस के बाद ऐसे शब्द बोलती है तो बहुत खुशी होती है. जब ये सब सुनने को मिलता है तो ऐसा लगता है कि हमारी मेहनत सफल हो गई.  

रितिका- जैसी मैं हूँ, वैसी ही पर्सनैलिटी मेरी स्टेज पर देखने को मिलती है. इस शो की खूबी यह है कि यहाँ सभी एक- दूसरे को सपोर्ट करते हैं, किसी को किसी से इर्ष्या नहीं है. स्टेज पर कोई प्रतियोगिता जैसी नहीं लगती. ऐसा लगता है कि जैसे एक ही घर के बच्चे शो में आए हो. 

रंजिनी-  हम सब एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे से रहते हैं. हम सिर्फ प्रतियोगी नहीं हैं, बल्कि हम एक परिवार की तरह हैं. जब किसी को परेशानी होती है या जब किसी को गाने में मदद की ज़रूरत होती है, तो हम सब एक-दूसरे की मदद करते हैं. मंच पर भी, कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होती. हम सब एक-दूसरे को प्रोत्साहित भी करते हैं. 

आगे आने वाले हफ्तों में क्या उम्मीदें हैं? दर्शकों को क्या खास देखने को मिलेगा?

रंजनी- आगे आने वाले एपिसोड्स में आपको हमारी ओर से कुछ चौंकाने वाली परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगी. हम नहीं बता सकते कि हम कौन से गाने गा रहे हैं, लेकिन इतना कह सकते हैं कि यह बहुत मजेदार होने वाला है. इस बार शो का फॉर्मेट थोड़ा अलग है.

चैतन्य-  हां,  आगे आने वाले एपिसोड खास होने वाले हैं. सभी ने बहुत अच्छे गाने गाए है. कोई यकीन नहीं कर पाएगा कि ये प्रतियोगी ये भी गाना गा सकता है. 

रितिका- हम सभी ने अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर कुछ नया किया है. जो दर्शकों को बिल्कुल हैरान कर देगा.  

आप सभी अपने फैनस को क्या कहना चाहेंगे? 


चैतन्य-  आप सभी ने शुरू से हमारा साथ दिया है, इसके लिए आपका बहुत धन्यवाद. मैं उम्मीद करता हूँ कि आप लोग आगे भी हमें ऐसे ही सपोर्ट करते रहें. 

रितिका- मैं समझती हूँ कि हम एक परिवार की तरह है. मैं चाहती हूँ कि आप हम तीनों को फाइनल में ले जाए, ताकि हम आपको ऐसे ही अच्छे- अच्छे गानों के ज़रिये एंटरटेन कर सके. 

रंजिनी-  मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरे भी फैन होंगे, लेकिन आज है तो यकीन नहीं होता है. मेरे लिए फैन फैमिली हैं. मैं उम्मीद करती हूँ कि आप सभी का आशीर्वाद हम पर बना रहेगा. 

जजेस के बारे में कही ये बात 


अपने इंटरव्यू के दौरान चैतन्य,  रितिका,  और रंजिनी ने इंडियन आइडल के जजेस के बारे में भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब हमारा साउंड चेक होता है तो हमारे जज हमें बहुत अच्छे से समझाते है कि सब कुछ अच्छे से चेक कर लो. इतना ही नहीं जब हमारे गाने में कुछ गलत होता है तो वो हमें अलग से प्यार से समझाते है कि इसे सकरात्मक रूप से लेना.  

आपको बता दें  रंजिनी सेन गुप्ता को इंडियन आइडल के मंच पर ‘आइडल की मल्टीवर्स की रानी’ और चैतन्य देवधे को ‘आइडल का डोका फोडू परफॉर्मर’ का टैग मिला है. वहीं रितिका राज भी एक बेहतरीन कंटेस्टेंट्स है. रितिका और रंजिनी टॉप 5 में शामिल है. 

By- Priyanka yadav

Advertisment
Latest Stories