Advertisment

Ulka Gupta and Pravisht Mishra की कैमिस्ट्री का नया अध्याय – ‘Patthar Ka Tumhara Dil’

‘बनी चाऊ होम डिलीवरी’ के बाद दर्शकों की पसंदीदा जोड़ी उल्का गुप्ता (Ulka Gupta) और प्रविष्ट मिश्रा (Pravisht Mishra) एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आ रही है...

New Update
hq720 (2)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

‘बनी चाऊ होम डिलीवरी’ (Banni Chow Home Delivery) के बाद दर्शकों की पसंदीदा जोड़ी उल्का गुप्ता (Ulka Gupta) और प्रविष्ट मिश्रा (Pravisht Mishra) एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आ रही है, लेकिन इस बार नए किरदारों और एक अलग जज़्बे के साथ! इस बार यह जोड़ी ‘पत्थर का तुम्हारा दिल है’ (Patthar Ka Tumhara Dil) म्यूज़िक वीडियो में दिखाई दे रही है. हाल ही में मायापुरी की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने दोनों कलाकारों से मुलाकात की. इस खास बातचीत में उल्का और प्रविष्ट ने न केवल अपने अनुभव साझा किए, बल्कि यह भी बताया कि उनके किरदार क्यों खास हैं, आज के दौर में प्यार और दौलत के बीच संतुलन कितना जटिल है, और क्यों यह म्यूज़िक वीडियो दर्शकों के दिल को छूने वाला है. आइए, जानते हैं उल्का और प्रविष्ट की ज़ुबानी ‘पत्थर का तुम्हारा दिल है’ के पीछे की पूरी कहानी....

Shilpa Patil

म्यूज़िक वीडियो ‘पत्थर का तुम्हारा दिल है’ में एक बार फिर से साथ आने का अनुभव आप दोनों का कैसा रहा?

उल्का: जब मुझे कॉल आया कि एक म्यूज़िक वीडियो है और मेरे को-एक्टर प्रविष्ट होंगे, तो मैं सच में बहुत खुश हूँ. ‘बनी चाऊ होम डिलीवरी’ के बाद एक अलग ज़ोन में काम करना मज़ेदार रहा. इस बार हम बिल्कुल नए किरदारों में थे, नए अंदाज़ में! और मुझे यह जानकर भी खुशी हुई कि मिस्टर मिश्रा ने मेरी सिफारिश की थी.

प्रविष्ट: हाँ, हमारे पिछले प्रोजेक्ट में रोमांस तो था, लेकिन अलग अंदाज़ में, इस बार कहानी, कल्चर, और लोकेशन, सब कुछ नया था. इस गाने के जरिए कैमिस्ट्री को एक अलग लेवल पर महसूस करने का मौका मिला.

म्यूज़िक वीडियो ‘पत्थर का तुम्हारा दिल है’ की कहानी क्या संदेश देती है?

प्रविष्ट: यह केवल प्रेम और ब्रेकअप की कहानी नहीं है, बल्कि एक सफर है. शुरुआत प्यार से होती है, फिर दिल टूटता है, और फिर व्यक्ति बदले से भी आगे बढ़ जाता है. एक इंसान का दिल टूटने के बावजूद भी, वह कड़वाहट को अपनाने की बजाय दूसरों को समझता है, माफ करता है, और प्यार बांटना नहीं छोड़ता. वो अपने दर्द को दूसरों पर नहीं निकालता, बल्कि और भी ज्यादा भावनात्मक रूप से परिपक्व हो जाता है.

उल्का: जब कोई तुम्हारे साथ बुरा करता है, फिर भी तुम उसे माफ कर देते हो, तो पछतावा होता है. यही मेरे किरदार के साथ होता है. उसे समझ आता है कि उसने क्या खोया और क्या पाया.

hq720

इस म्यूज़िक वीडियो में आपके किरदारों में क्या खास रहा?

उल्का: म्यूज़िक वीडियो में मेरी भूमिका ग्रे जोन में थी, ना पूरी नेगेटिव, ना पूरी पॉज़िटिव. एक प्रैक्टिकल लड़की जो हालात के मुताबिक फैसले लेती है. मेरा कहने का मतलब यह है कि आप क्लियर होना चाहिए कि आपको प्यार चाहिए या दौलत. 

प्रविष्ट: मेरा किरदार ऐसा इंसान है जो सच्चे प्यार की तलाश में है, लेकिन उसे जिस लड़की से प्यार होता है, वह दौलत के पीछे भागती है. यही इस कहानी का टकराव है.

hq720 (1)

क्या आज के समय में प्यार और दौलत के बीच संतुलन बनाना मुश्किल है?

उल्का: अगर आप सच में किसी से प्यार करते हैं, तो दौलत उतनी मायने नहीं रखती. ज़रूरी ये है कि आप उस इंसान को पा सकें जिसके बिना ज़िंदगी अधूरी लगे.

प्रविष्ट: सच कहूं तो लड़कों के लिए अगर उनके पास पैसा है, तो प्यार मिलने की संभावना बढ़ जाती है. लेकिन असली प्यार क्या है, ये समझने में वक्त और ज़िंदगी दोनों लग जाते हैं.

Patthar Ka Tumhara Dil Ulka-Pravisht On Music Video

आपने इस म्यूजिक विडियो को किन लोकेशन्स पर शूट किया है, इसके बारे में हमें बताये.

उल्का: हमने शूटिंग के लिए जो जगहें चुनी गईं, वो बहुत खूबसूरत थीं. हर फ्रेम में एक अलग अहसास था और इस बार हमारा लुक भी काफी अलग और स्टाइलिश है.

प्रविष्ट: मैं इस म्यूजिक विडियो में गरीब से अमीर बनता हूँ. दिल टूटने के बाद जैसे रॉकेट में आग लग जाती है, वैसा ही कुछ इस कहानी में होता है.

भविष्य में आप दोनों को फिर से साथ देखने की कोई उम्मीद है?

उल्का: अगर मिस्टर मिश्रा अगली बार कोई मौका देंगे तो ज़रूर. साथ ही मैं तेलुगू फिल्मों में भी नज़र आऊंगी, जिनकी शूटिंग पूरी हो चुकी है.

प्रविष्ट: मैं तो खुद प्रोड्यूसर बन जाऊँगा और उल्का को साइन कर लूंगा.

'पत्थर का तुम्हारा दिल है’ को दर्शकों से क्या उम्मीदें हैं?

उल्का: हमारे शो और केमिस्ट्री को पसंद करने वाले फैंस के लिए ये एक खूबसूरत सरप्राइज़ है. अगर आपका कभी दिल टूटा है, तो इस गाने को ज़रूर महसूस करेंगे.

प्रविष्ट: ये सिर्फ गाना नहीं, एक शॉर्ट फिल्म की तरह है. दिल टूटने के बाद भी इंसान कैसे बड़ा बन सकता है- यह इसका मूल संदेश है.

Read More

Bigg Boss 19 Logo Out: Salman Khan के शो ‘बिग बॉस 19’ का नया LOGO मेकर्स ने किया आउट, कहा- “काउंटडाउन हो गया है शुरू…”

Border 2: Diljit Dosanjh ने पूरी की बॉर्डर 2 की शूटिंग, सिंगर ने Varun Dhawan और Ahan Shetty समेत सभी को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न

Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध की गाथा सुनाती बॉलीवुड की ये फिल्में

Government Bans OTT platforms: सरकार द्वारा ALTT बालाजी पर बैन लगाने पर Ekta Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, '4 साल पहले ही...'

Advertisment
Latest Stories