/mayapuri/media/media_files/2025/07/26/bigg-boss-19-logo-out-2025-07-26-13-27-16.jpeg)
Bigg Boss 19 Logo Out: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ( Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' (Battle Of Galwan) की शूटिंग की तैयारियों में जुटे हैं। एक्टर अपने विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन (Bigg Boss 19) के साथ छोटे पर्दे पर भी वापसी करेंगे. फैंस काफी समय से शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब शो के निर्माताओं ने 'बिग बॉस 19' का नया लोगो (Bigg Boss 19 New Logo) जारी किया, जिससे फैंस अपकमिंग सीजन के लिए उत्साहित हो गए.
शो का लोगो देखकर एक्साइटेड हुए फैंस
आपको बता दें कि जियोहॉस्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने शो का नया लोगो भी शेयर किया. इस लोगो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "काउंटडाउन हो गया है शुरू होगा chaos अनलॉक सून, स्टे ट्यून्ड". मेकर्स द्वारा पोस्ट किए गए प्रोमो में शो का एक नया कलरफुल लोगो दिखाया गया है. लोगो में नीले, सफ़ेद, पीले, गुलाबी, बैंगनी और कई रंगों का मिश्रण है. शो में नए बदलावों को शामिल करने में यह लोगो अहम भूमिका निभाएगा. शो का लोगो देखकर फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की. एक यूजर ने कमेंट किया, "शो कब शुरू हो रहा है, कुछ तो बताओ." एक और यूज़र ने लिखा, "मैं बहुत उत्साहित हूं".
अगस्त में शुरु हो सकता हैं शो 'बिग बॉस 19'
वहीं खबरों के मुताबिक, 'बिग बॉस 19' अगस्त के अंत तक ऑनएयर हो सकता है. फिलहाल, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि कौन प्रतियोगी होंगे या प्रतियोगियों के कार्यक्रम की तारीख क्या होगी. हालांकि, बताया जा रहा है कि ग्रैंड प्रीमियर 27 अगस्त को सलमान खान के साथ शूट किया जाएगा.
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट्स लिस्ट
कंटेस्टेंट्स लिस्ट की बात करें तो निर्माताओं ने अभी तक सब कुछ गुप्त रखा है. हालांकि, अफवाहों और मीडिया रिपोर्टों की मानें तो जो नाम सामने आए हैं उनमें गौतमी कपूर, गौरव तनेजा, मिस्टर फैसू, धनश्री वर्मा, धीरज धूपर, अलीशा पंवार, खुशी दुबे, अपूर्व मुखीजा, पूरव झा, गौरव खन्ना, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अर्शिफा खान और मिकी मेकओवर जैसी हस्तियाँ शामिल हैं.
सलमान खान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान फिलहाल बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में बिजीहैं. बेस्ट सेलिंग उपन्यास, इंडियाज मोस्ट फियरलेस पर आधारित, वह आगामी युद्ध ड्रामा में कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म जून 2020 में हुई उस लड़ाई पर केंद्रित है, जब लद्दाख की सुदूर, ऊंचाई वाली गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इसमें चित्रांगदा सिंह, ज़ेन शॉ, अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह, हीरा सोहल, अभिलाष चौधरी और विपिन भारद्वाज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
Tags : 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Contestant List | Bigg Boss 19 contestants list 2025 | Bigg Boss 19 Confirm Contestants | bigg boss 19 big udate | Bigg boss 19 promo | Bigg Boss 19 New Promo | Bigg Boss 19 Grand Premiere Date | salman khan new movie | Salman Khan News | salman khan news today | salman khan new show | salman khan news latest
Read More
Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध की गाथा सुनाती बॉलीवुड की ये फिल्में