/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/yeh-rishta-kya-khelata-hai-2025-12-19-18-32-52.jpg)
टीवी के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों अभिर और कियारा की सगाई का ट्रैक चल रहा हैं. हाल ही में मायापुरी मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार से बातचीत में शो में काजल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रीति पुरी (Preeti Puri) ने अपने लुक, पारिवारिक टकराव, किरदार की भावनात्मक यात्रा और कहानी में आने वाले ट्विस्ट पर खुलकर बात की. आइए जानते हैं इस खास बातचीत में उन्होंने क्या कुछ कहा…
सगाई या किसी खास फंक्शन के दिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सेट पर माहौल कैसा रहता है?
जब भी शो में कोई फेस्टिवल या पार्टी सीन होता है, तो हम सभी बहुत एक्साइटेड रहते हैं. सुबह से ही तैयारी शुरू हो जाती है—आज बाल कैसे बनेंगे, आज कौन-सा आउटफिट पहना जाएगा, कौन-सी ज्वेलरी होगी.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/preeti-puri-2025-12-19-18-33-37.webp)
सभी के लुक्स को लेकर आप क्या कहना चाहेंगी?
हर फंक्शन हमारे लिए खास होता है और डिजाइनर्स भी उतने ही उत्साह के साथ हमें तैयार करते हैं. सगाई का प्रोग्राम है हमारी ड्रेस बहुत ही शानदार है, एकदम हटकर लुक दिया गया है. सब बहुत अच्छे लग रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन हमेशा की तरह क्यूट और कूल लग रहे हैं. मुझे भी मेरा आउटफिट पसंद आया है. मायरा को भी बहुत प्यारा ड्रेस मिला है, वह बेहद क्यूट लग रही है. शो में मायरा का किरदार निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट उर्वा रूमानी (Urva RuMani) ने बताया कि उनकी ड्रेस लाल रंग की है जो बहुत ही खूबसूरत है साथ ही हेयर स्टाइल भी बहुत प्यारा है.
अभिर और कियारा की सगाई आसान नहीं रही, इस पर आपका क्या कहना है?
बिल्कुल आसान नहीं रही. बहुत मुश्किलों के बाद सब कुछ सुलझा है, लेकिन मैं आज भी पूरी तरह खुश नहीं हूं. एक मां के तौर पर मेरे मन में अभी भी चारु की यादें हैं. अभिर पर चारु का भी हक था. यही वजह है कि दिल से अभी तक सगाई को स्वीकार नहीं कर पाई हूं.
आप अपने किरदार में इतनी नाराज़ क्यों नजर आ रही हैं?
मैं बहुत गुस्से में हूं कि मेरा दामाद किसी और का दामाद कैसे बन गया. मन ही मन बहुत जलन है. यह एक मां की भावना है—जिसे छोड़ना बहुत मुश्किल होता है इसलिए मैं सगाई में तो आई हूं, लेकिन दिल से नहीं आई हूं.
फिर भी आप सगाई में शामिल हो रही हैं, कैसे?
सगाई के लिए संजय मुझे समझाता है कि अब उसे जाने दो, आशीर्वाद दो. मैं थोड़ा सिर हिला देती हूं, लेकिन सच कहूं तो मैं बिना मन के आई हूं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/yeh-rishta-kya-kehlata-hai-kiara-abhir-2-2025-12-19-17-39-41.jpg)
सुना है सगाई में अंगूठी को लेकर भी कुछ होने वाला है?
हां, अंगूठी को लेकर एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. वह कहीं खो जाती है. फिर पता चलता है कि वह अंगूठी किसी और की है. कहानी में यह मोड़ काफी मजेदार होने वाला है. दर्शकों को ड्रामा चाहिए. अगर सब कुछ सीधा-सादा होगा तो मज़ा नहीं आएगा इसलिए हम भरपूर ड्रामा देंगे.
आप दर्शकों को क्या संदेश देना चाहेंगे?
दर्शकों को आने वाले एपिसोड्स में ढेर सारा ड्रामा, ट्विस्ट और मसाला देखने को मिलेगा. हमारा शो सोमवार से रविवार, रात 9:30 बजे आता है.
WRITTEN BY PRIYANKA YADAV
READ MORE
माधुरी दीक्षित ने क्यों ठुकराया स्टंट डबल? ‘Mrs Deshpande’ को लेकर किया बड़ा खुलासा
Shahrukh Khan की फिल्म ‘King’ का गाना हुआ लीक? दीपिका को किस करते दिखे किंग खान
Tags : yeh rishta kya kehlata hai | tv serial yeh rishta kya kehlata hai | star plus show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai | show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai | abhira yrkkh new updates | YRKKH | YRKKH New Episode | YRKKH New Full Episode
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)