Advertisment

माधुरी दीक्षित ने क्यों ठुकराया स्टंट डबल? ‘Mrs Deshpande’ को लेकर किया बड़ा खुलासा

ताजा खबर: भारतीय सिनेमा की सबसे चहेती अभिनेत्रियों में से एक माधुरी दीक्षित को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. चार दशकों से ज्यादा के करियर में माधुरी ने ..

New Update
माधुरी दीक्षित ‘Mrs Deshpande’
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: भारतीय सिनेमा की सबसे चहेती अभिनेत्रियों में से एक माधुरी दीक्षित को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. चार दशकों से ज्यादा के करियर में माधुरी ने हर तरह के किरदार निभाए हैं और हमेशा दर्शकों की पसंद बनी रही हैं. ऐसे में निर्देशक नागेश कुकुनूर की वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ में (Mrs Deshpande Hotstar) उनका एक निर्दयी सीरियल किलर का किरदार निभाना किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है. शो की रिलीज से पहले माधुरी ने इस डार्क रोल, बदलते दर्शक और महिला कलाकारों के लिए बढ़ते अवसरों पर खुलकर बात की.

Advertisment

Read More: कार्तिक आर्यन–Ananya Panday ने अपनी अपकमिंग फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का आइकॉनिक मोमेंट किया रीक्रिएट?

बदल चुका है दर्शकों का नजरिया (Mrs Deshpande Indian Thriller Series)

Mrs Deshpande first look: Madhuri Dixit's upcoming thriller hints at 'a  twist you won't see coming' | Ott News – India TV

माधुरी का मानना है कि आज का दर्शक पहले से कहीं ज्यादा परिपक्व हो चुका है. उन्होंने कहा, “समय बदल गया है और दर्शक भी बदल गए हैं. लॉकडाउन के दौरान लोगों ने दुनियाभर की वेब सीरीज और फिल्में देखीं. इससे उन्हें किरदारों की गहराई और परतों को समझने का मौका मिला. अब ऑडियंस ऐसे जटिल और डार्क किरदारों को स्वीकार करने लगी है.”वह मानती हैं कि पहले मेनस्ट्रीम अभिनेत्रियों के लिए ऐसे नकारात्मक और निडर किरदार निभाना आसान नहीं था, लेकिन अब फिल्ममेकर भी ज्यादा साहसी हो गए हैं.

‘नियम तोड़ना जरूरी था’

Mrs Deshpande: Madhuri Dixit looks sinister in first look from  psychological thriller - India Today

माधुरी ने अपने करियर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने शुरुआत से ही अलग-अलग तरह के प्रयोग किए हैं. “मैंने ‘अबोध’ से शुरुआत की थी, सपोर्टिंग रोल किए और फिर भी अपनी जगह बनाई. नियम तोड़ने के लिए ही होते हैं. यह खुशी की बात है कि अब महिलाओं को ऐसे दमदार और अनोखे किरदार मिल रहे हैं. नागेश जैसे निर्देशक इस तरह की सोच रखते हैं और हमें ऐसे और लोगों की जरूरत है.”

कलाकारों को खुद भी करना होगा बदलाव

Mrs Deshpande OTT Release Date, Cast & Teaser: Madhuri Dixit To Play A  Serial Killer In Jiohotstar's Series - Filmibeat

हालांकि, माधुरी मानती हैं कि सिर्फ फिल्ममेकर्स ही नहीं, बल्कि कलाकारों को भी जोखिम लेने की जरूरत है. “कई बार कलाकार खुद बदलाव नहीं चाहते. वे कुछ मिथकों के कारण अपनी कंफर्ट जोन में ही रहना पसंद करते हैं.”

ead More: Shahrukh Khan की फिल्म ‘King’ का गाना हुआ लीक? दीपिका को किस करते दिखे किंग खान

स्टंट डबल लेने से किया इनकार ( Mrs Deshpande Series)

Madhuri Dixit on playing a serial killer in Mrs Deshpande and the new space  for fearless female roles: “Rules are made to be broken” : Bollywood News -  Bollywood Hungama

‘मिसेज देशपांडे’ में माधुरी का किरदार सिर्फ मानसिक रूप से नहीं, बल्कि शारीरिक रूप से भी मजबूत दिखाया गया है. शो में उनका किरदार क्राव मागा (इजरायली मार्शल आर्ट) करता है. खास बात यह है कि 58 साल की उम्र में भी माधुरी ने अपने खुद के स्टंट किए.निर्देशक नागेश कुकुनूर ने बताया कि सेट पर स्टंट डबल मौजूद थी, लेकिन माधुरी ने उसका इस्तेमाल करने से मना कर दिया. इस पर माधुरी ने कहा, “यह असली और विश्वसनीय दिखना चाहिए. एक सामान्य सी दिखने वाली गृहिणी ऐसा कर सकती है, इसमें चौंकाने वाला एलिमेंट होना जरूरी है.”

कब और कहां रिलीज होगा शो (Mrs Deshpande Series where to watch)

नागेश कुकुनूर के निर्देशन में बनी ‘मिसेज देशपांडे’ में प्रियांशु चटर्जी और सिद्धार्थ चांदेकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह शो 19 दिसंबर को JioHotstar पर रिलीज हो रहा है.

Read more: Karan Johar का मजाक या तारीफ? अंबानी स्कूल इवेंट में Kareena Kapoor को बताया ‘कार्बी डॉल’

FAQ

Q1. माधुरी दीक्षित किस नई सीरीज़ को लेकर चर्चा में हैं?

Ans: माधुरी दीक्षित अपनी नई वेब सीरीज़ ‘मिसेज देशपांडे’ को लेकर चर्चा में हैं.

Q2. ‘मिसेज देशपांडे’ में माधुरी दीक्षित का किरदार क्या है?

Ans: इस सीरीज़ में माधुरी दीक्षित एक निर्दयी सीरियल किलर की भूमिका निभा रही हैं.

Q3. क्या माधुरी दीक्षित ने पहले भी ऐसे डार्क रोल किए हैं?

Ans: उन्होंने पहले भी ‘मृत्युदंड’ और ‘लज्जा’ जैसी फिल्मों में गंभीर और अलग तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन यह उनका सबसे डार्क रोल माना जा रहा है.

Q4. माधुरी दीक्षित ने इस रोल को क्यों स्वीकार किया?

Ans: उनके अनुसार अब दर्शक ज्यादा परिपक्व हो चुके हैं और मजबूत, लेयर्ड किरदारों को स्वीकार कर रहे हैं.

Q5. इस सीरीज़ का निर्देशन किसने किया है?

Ans: ‘मिसेज देशपांडे’ का निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया है.

Read More: गोविंद निहलानी: जिनकी फिल्मों ने समाज को आईना दिखाया

 Mrs Deshpande Trailer 

Advertisment
Latest Stories